टेलीग्राम से क्रूज तक… ऐसे करोड़पति बना उन्नाव का अनुराग द्विवेदी, कभी लेता था 800 फीस; ये चूक पड़ गई भारी
साल 2016 में अनुराग द्विवेदी हर महीने 800-900 रुपये में सब्सक्रिप्शन बेचते थे. इस सब्सक्रिप्शन के तहत वह ग्रैंड लीग के साथ-साथ हेड-टू-हेड मुकाबलों के लिए टीमें उपलब्ध कराते थे. खास बात यह थी कि ये टीमें अक्सर टॉस से करीब आधे घंटे पहले दी जाती थीं.
Anurag Diwedi: सोशल मीडिया ने बीते कुछ सालों में कमाई और शोहरत का नया रास्ता खोल दिया है. यूट्यूब, इंस्टाग्राम और दूसरे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कई युवा करोड़पति बन चुके हैं. इन्हीं नामों में एक नाम है अनुराग द्विवेदी. लेकिन अब यही नाम ED की कार्रवाई के बाद सुर्खियों में है. सवाल उठ रहे हैं कि अनुराग द्विवेदी कौन हैं, उनके पास इतना पैसा कहां से आया और उनकी कमाई का असली जरिया क्या है.
800 रुपये से 64 करोड़ तक का सफर
एक यूजर तेजस के अनुसार, साल 2016 में अनुराग द्विवेदी हर महीने 800-900 रुपये में सब्सक्रिप्शन बेचते थे. इस सब्सक्रिप्शन के तहत वह ग्रैंड लीग के साथ-साथ हेड-टू-हेड मुकाबलों के लिए टीमें उपलब्ध कराते थे. खास बात यह थी कि ये टीमें अक्सर टॉस से करीब आधे घंटे पहले दी जाती थीं. असल में अनुराग क्रिकेट से जुड़े टिप्स, प्रेडिक्शन और एनालिसिस साझा करते थे और सीधे तौर पर फैंटेसी गेम्स के लिए भविष्यवाणी करते थे.
कई यूजर्स का कहना है कि उनकी दी गई टीमें काफी सटीक होती थीं और अक्सर मैच जिताने वाली साबित होती थीं, जिसकी वजह से उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी. अनुराग द्विवेदी उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से ताल्लुक रखते हैं. वह ऑनलाइन क्रिकेट इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर हैं. पिछले करीब 7 सालों से वह क्रिकेट से जुड़े वीडियो बनाते आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं.
यूट्यूब से कितनी होती है कमाई
अनुराग द्विवेदी के यूट्यूब चैनल से जुड़ा डेटा बताता है कि उनके चैनल की शुरुआत 4 जुलाई 2018 को हुई थी और चैनल भारत से ऑपरेट किया जाता है. Youtubers.me के अनुसार, उनके चैनल पर कुल 7.11 M सब्सक्राइबर हैं, जबकि अब तक उनके वीडियो को करीब 1 करोड़ 64 लाख (16,272, 552) व्यूज मिल चुके हैं. कमाई की बात करें तो यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के तहत उनकी अनुमानित मासिक कमाई सिर्फ 225 डॉलर बताई जाती है. अगर इसे भारतीय रुपये में बदलें, तो यह रकम करीब 20,250 रुपये प्रति माह होती है. अनुराग द्विवेदी की नेटवर्थ $36.6K है. उनकी असली कमाई स्पॉन्सरशिप से होती है. यही वो कमाई है, जिसके जरिए वे करोड़ों की लग्जरी कार, महंगे घर और क्रूज पर शादी जैसे काम कर पाते है.


ED की रेड और जब्ती
हाल ही में ED ने अनुराग द्विवेदी और उनसे जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े मामले में की गई. ED ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ, उन्नाव और नवाबगंज में कुल 9 ठिकानों पर तलाशी ली. इस दौरान ED ने अनुराग की कई लग्जरी गाड़ियां जब्त कीं, जिनमें लेम्बॉर्गिनी उरुस, मर्सिडीज, फोर्ड एंडेवर और महिंद्रा थार शामिल हैं. अधिकारियों के मुताबिक, इन संपत्तियों का संबंध अवैध कमाई से हो सकता है.
दुबई की शाही शादी से बढ़ा शक
22 नवंबर 2024 को अनुराग द्विवेदी ने लखनऊ की रहने वाली अपनी प्रेमिका से दुबई में एक लग्जरी क्रूज पर शादी की थी. इस शादी के लिए उन्नाव से करीब 100 रिश्तेदारों को दुबई बुलाया गया. फ्लाइट, होटल और खाने-पीने का पूरा खर्च अनुराग ने खुद उठाया. शादी में बॉलीवुड से जुड़ी हस्तियां भी शामिल हुई थीं. इस भव्य आयोजन ने पहली बार लोगों का ध्यान उनकी कमाई पर खींचा और यहीं से ED तक मामला पहुंचा.
ED को क्या शक है
ED का दावा है कि अनुराग द्विवेदी ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स का प्रचार किया. जांच एजेंसी के अनुसार, पश्चिम बंगाल पुलिस की FIR के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि कुछ लोग टेलीग्राम चैनलों और संदिग्ध बैंक खातों के जरिए ऑनलाइन बेटिंग नेटवर्क चला रहे थे. ED को शक है कि अनुराग ने इन प्लेटफॉर्म्स के लिए प्रमोशनल वीडियो बनाए और इसके बदले उन्हें अवैध तरीके से पैसा मिला. यह पैसा हवाला नेटवर्क, म्यूल बैंक अकाउंट और कैश कूरियर के जरिए भेजा गया. बाद में यह रकम उनकी कंपनियों और परिवार के सदस्यों के खातों में जमा कराई गई.
ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स को सोशल मीडिया के जरिए किया प्रमोट
ED के अनुसार, अनुराग द्विवेदी ने Sky Exchange और अन्य ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स को सोशल मीडिया के जरिए प्रमोट किया. ये ऐप्स भारत में गैरकानूनी तरीके से चलाए जा रहे थे. इन प्लेटफॉर्म्स पर क्रिकेट मैच और अन्य खेल आयोजनों पर सट्टा लगाया जाता था. एजेंसी का दावा है कि इन ऐप्स के प्रचार के बदले अनुराग को भारी रकम मिली. ED की 16 सदस्यीय टीम ने बुधवार को उन्नाव के नवाबगंज और लखनऊ में अनुराग से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई करीब 12 घंटे तक चली. इस दौरान बैंक लेन-देन से जुड़े कागजात, संपत्ति के दस्तावेज और कई डिजिटल डिवाइस जब्त किए गए, जिनकी अब फॉरेंसिक जांच की जा रही है.
दुबई कनेक्शन
जांच में यह भी सामने आया है कि अनुराग द्विवेदी पिछले कुछ समय से दुबई में रह रहे हैं. ED का कहना है कि उन्होंने कई बार पूछताछ के लिए भेजे गए समन को नजरअंदाज किया. छापेमारी के दौरान दुबई में रियल एस्टेट में निवेश से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं, जिनके लिए हवाला के जरिए पैसे भेजे जाने का शक है. ED ने अनुराग के साथ-साथ उनके पिता और चाचा के घरों पर भी तलाशी ली. गांव में स्थित उनका घर जब बंद मिला तो उनकी मां को बुलाकर घर खुलवाया गया. जांच एजेंसी ने बैंक लेन-देन, प्रॉपर्टी के कागजात और डिजिटल डिवाइस जब्त किए हैं.
जांच जारी
फिलहाल ED की जांच जारी है. एजेंसी यह भी जांच कर रही है कि क्या फैंटेसी क्रिकेट प्लेटफॉर्म्स के जरिए भी अवैध कमाई हुई और उनका संबंध अनधिकृत बेटिंग नेटवर्क से था या नहीं. पूरे मामले में अभी अंतिम निष्कर्ष आना बाकी है.
ये भी पढ़ें: जब QIB उतरते हैं मैदान में, IPO उड़ता है आसमान में… QIB फैक्टर तय कर रहा बाजार की दिशा; Meesho-ICICI Pru AMC बने सबूत
Latest Stories
डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन उछाल के साथ 17.05 लाख करोड़ पहुंचा, जानें खजाने में कहां से आई सबसे ज्यादा रकम?
धुरंधर की सक्सेस का बैकडोर खिलाड़ी कौन, जिन्होंने लगाए 350 करोड़, नाम जानकर नहीं होगा यकीन
Gold Rate Today: सोने-चांदी में लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी, मुनाफावसूली से फीकी हुई चमक, जानें आज के लेटेस्ट भाव
