2.70 से ₹362 तक पहुंचा स्टॉक, 1 लाख को बनाया करीब 1.34 करोड़, आखिर ऐसा क्या करती है कंपनी

पांच साल पहले जहां यह शेयर सिर्फ 2.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, वहीं अब यह करीब 362 रुपये तक पहुंच चुका है. यानी करीब 14,879.42 फीसदी का जबरदस्त उछाल. दिखाया है. इतने कम समय में शेयर की कीमत में आई इस बड़ी तेजी ने निवेशकों की दौलत कई गुना बढ़ा दी है. अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते और निवेश बनाए रखा होता, तो आज उसकी वैल्यू करीब 1.34 करोड़ रुपये हो चुकी होती.

करोड़पति बनाने वाला शेयर. Image Credit: Canva

शेयर बाजार में हर निवेशक का सपना होता है ऐसा मल्टीबैगर शेयर मिलना, जो कम समय में जबरदस्त रिटर्न दे सके. Indo Thai Securities के निवेशकों के लिए यह सपना हकीकत में बदलता नजर आया है. इस शेयर ने बेहद कम समय में ऐसा रिटर्न दिया है, जिसने निवेशकों की दौलत कई गुना बढ़ा दी. पिछले कुछ सालों से लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए यह शेयर हाल के समय का बड़ा वेल्थ क्रिएटर बनकर उभरा है. इस तेज उछाल का असर कंपनी के मार्केट वैल्यूएशन पर भी पड़ा है. 18 दिसंबर तक कंपनी का मार्केट कैप करीब 4500 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है. पांच साल पहले जहां यह शेयर सिर्फ 2.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, वहीं अब यह करीब 362 रुपये तक पहुंच चुका है. यानी करीब 14,879.42 फीसदी का जबरदस्त उछाल. दिखाया है.

सोर्स-स्कैनएक्स

कंपनी का प्रोफाइल

1995 में शुरू हुई Indo Thai Securities देश की जानी मानी NSE और BSE की फुल सर्विस ब्रोकिंग कंपनी है. कंपनी 16 कंपनियों के ग्रुप का हिस्सा है, जिसकी मौजूदगी रियल एस्टेट, ग्रीन टेक्नोलॉजी और IFSC जैसे सेगमेंट में भी है. कंपनी हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स, कॉरपोरेट्स और बड़े ट्रेडर्स को पर्सनलाइज्ड निवेश और फाइनेंशियल सर्विसेज देती है.

शेयर का लंबा सफर

Indo Thai Securities के शेयर ने पिछले कुछ महीनों में मजबूत प्रदर्शन दिखाया है, वो भी तब जब बाजार में कमजोरी बनी हुई थी. जुलाई 2024 से फरवरी 2025 के बीच शेयर में एकतरफा तेजी देखने को मिली. इसके बाद शेयर की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी और अगले कुछ महीनों में करीब 6 महीने में कुल मिलाकर 21 फीसदी की गिरावट आई. हालांकि सितंबर में शेयर ने जोरदार वापसी की और एक ही महीने में 78 फीसदी चढ़कर पूरा नुकसान कवर कर लिया. इसके बाद अगले महीने में भी शेयर 43 फीसदी और चढ़ा, जिससे इसकी रिकवरी की ताकत साफ नजर आई.

रिटर्न ने चौंकाया

इस तेजी का असर साल 2025 में भी देखने को मिला है. अभी तक 2025 में शेयर करीब 186 फीसदी चढ़ चुका है. इससे पहले कैलेंडर ईयर 2024 में इसने करीब 455 फीसदी का रिटर्न दिया था. लॉन्ग टर्म नजरिये से देखें तो रिटर्न और भी चौंकाने वाला है.

इसे भी पढ़ें- 10 साल से इन शेयरों का बोलबाला, हर बार सेंसेक्स को रहे पछाड़, अब भी हैं सस्ते, निवेश का मौका!

निवेश पर असर

इतने कम समय में शेयर की कीमत में आई इस बड़ी तेजी ने निवेशकों की दौलत कई गुना बढ़ा दी है. अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते और निवेश बनाए रखा होता, तो आज उसकी वैल्यू करीब 1.34 करोड़ रुपये हो चुकी होती.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.