अगले हफ्ते डिविडेंड, बोनस शेयर और स्‍टॉक स्प्लिट का धमाका, एक्‍स डेट पर ट्रेड करेंगे स्‍टॉक्‍स ; अहम है ये तारीखें

अगले हफ्ते यानी 22 से 27 दिसंबर के बीच शेयर बाजर में काफी हलचल देखने को मिल सकती है. इस दौरान बहुत-सी कंपनियां बोनस शेयर और डिविडेंड का तोहफा देंगी, ज‍बकि कुछ कंपनियों के शेयर टुकड़ों में बंटेंगे. इसके लिए ये कंपनियां अगले सप्‍ताह एक्‍स डेट पर ट्रेड करेंगी. तो कौन-सी हैं वो तारीखें चेक करें डिटेल.

bonus dividend and stock split Image Credit: money9 live

Dividend, bonus issue and stock split: शेयर बाजार में अगले हफ्ते काफी हलचल देखने को मिल सकती है. क्‍योंकि बहुत-सी लिस्टेड कंपनियों के शेयर एक्‍स डेट पर ट्रेड करेंगे. दरअसल बहुत-सी कंपनियां डिविडेंड और बोनस शेयर बांटेंगी. तो वहीं कुछ दूसरी कंपनियां स्‍टॉक स्प्लिट, बायबैक और इनकम डिस्ट्रिब्‍यूशन की वजह से सुर्खियों में रहेंगी. जिसके चलते निवेशकों को 22 से 27 दिसंबर 2025 तक बाजार पर खास नजर रखनी होगी. जो लोग इसका लाभ पाना चाहते हैं उन्‍हें एक्‍स डेट से पहले शेयर खरीदना होगा. तो किस तारीख को कौन-सी कंपनी बांटेगी अतिरिक्‍त शेयर, या कब होगा एक्‍स डेट, चेक करें डिटेल.

डिविडेंड का तोहफा

Canara Robeco AMC निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड का तोहफा देगी. कंपनी निवेशकों को ₹1.50 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड बांटेगी. इसके लिए केनरा रोबेको के शेयर 22 दिसंबर 2025 को एक्‍स डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे. Prakash Pipes भी शेयरधारकों को 1 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से अंतरिम डिविडेंड देगी, जिसके लिए एक्‍स डेट 24 दिसंबर है.

बोनस शेयर मिलेंगे

GRM Overseas निवेशकों को बोनस शेयर बांटेगी. कंपनी 2:1 के रेशियो में अतिरिक्‍त शेयर देगी. इसके लिए शेयर 24 दिसंबर को एक्‍स डेट पर ट्रेड करेंगे. Ram Ratna Wires भी अपने शेयरधारकों को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देगी. इसके लिए एक्‍स डेट 26 दिसंबर 2025 है.

टुकड़ों में बंटेंगे शेयर

Knowledge Marine & Engineering Works के शेयर टुकड़ों में बंटेंगे. ये 10 रुपये की फेस वैल्‍यू से घटकर 5 रुपये हो जाएंगे. इसकी एक्‍स डेट तारीख भी 22 दिसंबर है. Nuvama Wealth Management के स्‍टॉक भी स्प्लिट होंगे. ये 10 रुपये की फेस वैल्‍यू से घटकर 2 रुपये हो जाएंगे. इसकी एक्‍स डेट 26 दिसंबर होगी.

राइट्स इश्‍यू होंगे जारी

Pulsar International के शेयर भी 22 दिसंबर को एक्‍स डेट पर ट्रेड करेंगे, क्‍योंकि कंपनी राइट्स इश्‍यू जारी करेगी. इसके अलावा Vineet Laboratories भी राइट्स इश्‍यू जारी करेगी, जिसकी एक्‍स डेट 23 दिसंबर 2025 है. वहीं Yug Decor का एक्‍स डेट भी यही है.

यह भी पढ़ें: बाजार के उतार-चढ़ाव में भी चीते की तरह भागे ये 3 पेनी स्‍टॉक्‍स, हफ्ते भर में दिया 40% तक रिटर्न, भाव 20 रुपये से भी कम

ये तारीखें भी अहम

Digital Fibre Infrastructure Trust (InvIT) और Intelligent Supply Chain Infrastructure Trust (InvIT) अपनी इनकम डिस्‍ट्रिब्‍यूट करेंगी, जिसके लिए कंपनी के शेयर 23 दिसंबर को एक्‍स डेट पर ट्रेड करेंगी. Nectar Lifesciences अपने शेयर बायबैक करेगी, जिसकी एक्‍स डेट 24 दिसंबर है, वहीं DCM Shriram Industries का स्पिन ऑफ भी है. इसके शेयर 26 दिसंबर को एक्‍स डेट पर ट्रेड करेंगे.

Ex-Date क्या होता है?

एक्‍स डेट या एक्‍स डिविडेंड डेट वह तारीख है जब शेयर कॉरपोरेट लाभ के बिना ट्रेड करता है. यानी जो निवेशक डिविडेंड, बोनस या राइट्स इश्यू का लाभ लेना चाहते हैं तो उन्हें शेयर Ex-Date से पहले खरीदना होगा.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.