₹94000 का हो सकता है मुनाफा! इस IPO का GMP दे रहा संकेत; जानें कब से लगा सकते हैं दांव
Shyam Dhani Industries IPO निवेशकों के बीच तेजी से चर्चा में है. यह SME IPO 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. IPO का GMP लगातार मजबूत बना हुआ है. प्राइस बैंड 65 से 70 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
Shyam Dhani Industries IPO: निवेशकों की नजर अक्सर SME IPO पर रहती है, क्योंकि यहां कम समय में बेहतर रिटर्न की संभावना देखी जाती है. इसी कड़ी में Shyam Dhani Industries का IPO बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है. यह कंपनी मसाला और फूड प्रोडक्ट्स के कारोबार से जुड़ी है और देश के कई राज्यों में अपनी मौजूदगी रखती है. IPO के जरिए कंपनी पूंजी जुटाकर अपने कारोबार का विस्तार करना चाहती है. सब्सक्रिप्शन से पहले इसके GMP में जोरदार तेजी देखी जा रही है, जो मजबूत लिस्टिंग गेन का संकेत दे रही है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इसका GMP क्या इशारा कर रहा है.
Shyam Dhani Industries IPO: कब मिलेगा दांव लगाने का मौका
Shyam Dhani Industries 38.49 करोड़ रुपये का IPO ला रही है. इस IPO में दांव लगाने का मौका 22 दिसंबर से मिलेगा और यह 24 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. इस IPO का अलॉटमेंट 26 दिसंबर को होने की उम्मीद है, जबकि इसकी लिस्टिंग 30 दिसंबर को हो सकती है.
Shyam Dhani Industries IPO: प्राइस बैंड और लॉट साइज
Shyam Dhani Industries IPO का प्राइस बैंड 65 से 70 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. एक लॉट में 2000 शेयर रखे गए हैं. हालांकि, रिटेल निवेशकों को 4000 शेयर के लिए दांव लगाना होगा, जिसके लिए उन्हें 280000 रुपये के निवेश की जरूरत पड़ेगी.
Shyam Dhani Industries IPO: कैसा है GMP का हाल
Shyam Dhani Industries IPO के GMP की बात करें तो इसमें लगातार तेजी बनी हुई है. investorgain के मुताबिक, आज इसका GMP बढ़कर 47 रुपये पर पहुंच गया है. GMP के आधार पर यह IPO अपने अपर प्राइस बैंड 70 रुपये के मुकाबले करीब 117 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. ऐसे में निवेशकों को लगभग 67.14 फीसद का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. रिटेल निवेशकों को उनके कुल निवेश पर करीब 94000 रुपये का मुनाफा हो सकता है.
क्या करती है कंपनी
1995 में स्थापित Shyam Dhani Industries Limited एक ISO सर्टिफाइड कंपनी है, जो प्रीमियम स्पाइसेज, स्पाइसेज पाउडर और होल स्पाइसेज के निर्माण, निर्यात, थोक व्यापार और सप्लाई के कारोबार से जुड़ी है. कंपनी ब्लैक सॉल्ट, रॉक सॉल्ट, राइस, पोहा और कसूरी मेथी जैसे ग्रोसरी प्रोडक्ट्स के साथ-साथ ऑरेगानो, पेरी पेरी, चिली फ्लेक्स, मिक्स्ड हर्ब्स, अनियन फ्लेक्स और टोमेटो पाउडर सहित विभिन्न हर्ब्स और सीजनिंग का ट्रेड और डिस्ट्रीब्यूशन करती है. Shyam Dhani Industries “SHYAM” ब्रांड नाम से ग्राउंड, ब्लेंड और होल कैटेगरी में 163 तरह के स्पाइसेज प्रोसेस करती है. कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट जयपुर, राजस्थान में स्थित है.
यह भी पढ़ें: दिसंबर में भी जारी रही विदेशी निवेशकों की बिकवाली, ₹22000 करोड़ से ज्यादा के बेचे शेयर; इन सेक्टर पर गिरी गाज
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
IPO खुलने से पहले GMP ने पकड़ी रफ्तार, ₹18000 का हो सकता है मुनाफा; जानें कब खुलेगा इश्यू
हेल्थकेयर से लेकर रेल प्रोजेक्ट में शामिल कंपनियां अगले हफ्ते ला रही हैं IPO, SME में दिखेगी बहार, मेनबोर्ड रहेगा शांत
Practo IPO: ये हेल्थकेयर कंपनी लेगी मार्केट में एंट्री, लिस्टिंग से पहले होगी भारत वापसी, जानें कब आएगा पब्लिक इश्यू
