IPO खुलने से पहले GMP ने पकड़ी रफ्तार, ₹18000 का हो सकता है मुनाफा; जानें कब खुलेगा इश्यू

अपोलो टेक्नो इंडस्ट्रीज लिमिटेड का SME IPO बाजार में दस्तक देने जा रहा है, जो 23 दिसंबर 2025 को खुलेगा. कंपनी इस इश्यू के जरिए करीब 47.96 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. ऐसे में आइए जानते हैं आईपीओ की पूरी डिटेल और जीएमपी का हाल क्या संकेत दे रहा है.

APOLO IPO

Apollo Techno Industries IPO: भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर और अंडरग्राउंड यूटिलिटी प्रोजेक्ट्स तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे माहौल में खास मशीनरी बनाने वाली कंपनियों पर निवेशकों की नजर भी टिकी रहती है. इसी कड़ी में अपोलो टेक्नो इंडस्ट्रीज लिमिटेड का SME IPO बाजार में दस्तक देने जा रहा है, जो 23 दिसंबर 2025 को खुलेगा. कंपनी इस इश्यू के जरिए करीब 47.96 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. ऐसे में आइए जानते हैं आईपीओ की पूरी डिटेल और जीएमपी का हाल क्या संकेत दे रहा है.

कंपनी क्या करती है और क्यों है खास

अपोलो टेक्नो इंडस्ट्रीज लिमिटेड गुजरात आधारित कंपनी है, जो कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट के एक खास सेगमेंट में काम करती है. कंपनी Horizontal Directional Drilling यानी HDD रिग्स, Diaphragm Wall Drilling Rigs बनाती है और Rotary Drilling Rigs बनाने वाली चुनिंदा घरेलू कंपनियों में शामिल है.

HDD रिग्स का इस्तेमाल गैस पाइपलाइन, पानी की सप्लाई, सीवर लाइन, ऑप्टिकल फाइबर और इलेक्ट्रिक केबल जैसी जरूरी अंडरग्राउंड सुविधाएं बिछाने में होता है. वहीं डायाफ्राम और रोटरी ड्रिलिंग रिग्स का इस्तेमाल मेट्रो प्रोजेक्ट्स, एयरपोर्ट, पुलों और ऊंची इमारतों की मजबूत नींव बनाने में किया जाता है. खास बात यह है कि कंपनी का दावा है कि वह इन सेगमेंट्स में भारत की इकलौती घरेलू मैन्युफैक्चरर है, जो न सिर्फ देश में बल्कि चुनिंदा एक्सपोर्ट बाजारों में भी अपनी मौजूदगी रखती है.

IPO की पूरी जानकारी

Apollo Techno Industries का यह SME IPO पूरी तरह फ्रेश इश्यू है. इसमें कुल 36,89,000 इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जिनके जरिए कंपनी 47.96 करोड़ रुपये जुटाएगी. आईपीओ का प्राइस बैंड 123 रुपये से 130 रुपये प्रति शेयर रखा गया है और फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है.

यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 23 दिसंबर 2025 को खुलेगा और 26 दिसंबर 2025 को बंद होगा. इसका अलॉटमेंट 29 दिसंबर 2025 को फाइनल हो सकता है. Apollo Techno Industries का IPO BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा, जिसकी संभावित लिस्टिंग तारीख 31 दिसंबर 2025 तय की गई है.

IPO जानकारी
IPO खुलने की तारीख23 दिसंबर 2025
IPO बंद होने की तारीख26 दिसंबर 2025
संभावित लिस्टिंग तारीखघोषित नहीं
फेस वैल्यू₹10 प्रति शेयर
प्राइस बैंड₹123 से ₹130 प्रति शेयर
लॉट साइज1,000 शेयर
इश्यू का प्रकारफ्रेश इश्यू
इश्यू स्ट्रक्चरबुक बिल्डिंग IPO
लिस्टिंग प्लेटफॉर्मBSE SME

एक लॉट में 1,000 शेयर होंगे. ऐसे में अगर अपर प्राइस बैंड यानी 130 रुपये के हिसाब से देखें, तो रिटेल निवेशकों को न्यूनतम 2 लॉट के लिए करीब 2,60,000 रुपये का निवेश करना होगा. वहीं HNI निवेशकों के लिए न्यूनतम लॉट साइज 3 लॉट यानी 3,000 शेयर है, जिसकी कुल राशि 3,90,000 रुपये बैठती है.

जीएमपी क्या दे रहा है संकेत

ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी जीएमपी के लिहाज से फिलहाल यह इश्यू सकारात्मक संकेत दे रहा है. 20 दिसंबर 2025 की शाम 6:36 बजे तक उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Apollo Techno Industries SME IPO का जीएमपी 18 रुपये चल रहा है.

अगर अपर प्राइस बैंड 130 रुपये को आधार मानें, तो अनुमानित लिस्टिंग प्राइस करीब 148 रुपये के आसपास बनता है. इस हिसाब से संभावित लिस्टिंग गेन लगभग 13.85 फीसदी हो सकता है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति लॉट 18000 रुपये का मुनाफा हो सकता है.

आईपीओ से जुटाया गया पैसा कहां इस्तेमाल होगा

कंपनी ने साफ किया है कि आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल मुख्य रूप से वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉरपोरेट खर्चों के लिए किया जाएगा. इसका उद्देश्य प्रोडक्शन, ऑर्डर एक्जीक्यूशन और ऑपरेशनल मजबूती को सपोर्ट करना है.

इस IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर की भूमिका Beeline कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड निभा रही है. वहीं इश्यू के रजिस्ट्रार की जिम्मेदारी MUFG Intime India Private Limited को सौंपी गई है.

मैनेजमेंट का नजरिया

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पार्थ रश्मिकांत पटेल के मुताबिक, Apollo Techno ने बीते सालों में मजबूत घरेलू मैन्युफैक्चरिंग क्षमता विकसित की है. कंपनी का फोकस भारत की बढ़ती इंफ्रास्ट्रक्चर जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ एक्सपोर्ट बाजारों में अपनी मौजूदगी बढ़ाने पर है. उनका कहना है कि IPO से जुटाई गई रकम कंपनी के ग्रोथ प्लान्स को मजबूती देगी और ड्रिलिंग इक्विपमेंट सेगमेंट में इसकी स्थिति को और मजबूत बनाएगी.

फाइनेंशियल परफॉर्मेंस पर नजर

31 मार्च 2025 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 9,914.09 लाख रुपये रहा. इस दौरान EBITDA 1,815.31 लाख रुपये दर्ज किया गया और EBITDA मार्जिन 18.31 फीसदी रहा. कंपनी का शुद्ध मुनाफा यानी PAT 1,378.84 लाख रुपये रहा, जिसमें PAT मार्जिन 13.84 फीसदी दर्ज किया गया. Return on Equity 74.75 फीसदी और Return on Capital Employed 30.98 फीसदी रहा, जो SME सेगमेंट में मजबूत फाइनेंशियल प्रदर्शन की ओर इशारा करता है.

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

इसे भी पढ़ें- ₹94000 का हो सकता है मुनाफा! इस IPO का GMP दे रहा संकेत; जानें कब से लगा सकते हैं दांव