ओपनिंग से पहले गर्माया ग्रे मार्केट, इन दो SME IPO के GMP उछले, लिस्टिंग पर ₹94000 तक मुनाफे की उम्मीद
साल के आखिर में निवेशकों की नजर खासतौर पर SME सेगमेंट पर टिकी हुई है, जहां कम इश्यू साइज और हाई ग्रोथ स्टोरी के चलते कई बार लिस्टिंग पर तेज मुनाफा देखने को मिलता है. इस हफ्ते दो ऐसे SME IPO चर्चा में हैं, जिनका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) मजबूत संकेत दे रहा है.
IPO Alert: अगला हफ्ता शेयर बाजार के लिए बेहद खास रहने वाला है. वजह IPO का जबरदस्त तड़का. साल के आखिर में निवेशकों की नजर खासतौर पर SME सेगमेंट पर टिकी हुई है, जहां कम इश्यू साइज और हाई ग्रोथ स्टोरी के चलते कई बार लिस्टिंग पर तेज मुनाफा देखने को मिलता है. इस हफ्ते दो ऐसे SME IPO चर्चा में हैं, जिनका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) मजबूत संकेत दे रहा है. पहला है Apollo Techno Industries (BSE SME) और दूसरा Shyam Dhani Industries (NSE SME).
एक तरफ इंफ्रास्ट्रक्चर और हैवी इक्विपमेंट से जुड़ी कंपनी है, तो दूसरी ओर मसाले और FMCG सेगमेंट की तेजी से बढ़ती कंपनी. दोनों की बिजनेस प्रोफाइल अलग है, लेकिन निवेशकों को आकर्षित करने वाला फैक्टर एक संभावित मजबूत लिस्टिंग गेन. ऐसे में आइए दोनों के GMP पर नजर डालते हुए देखते है कि कौन ज्यादा मुनाफा कराएगा.
Apollo Techno Industries IPO
Apollo Techno Industries एक गुजरात आधारित कंपनी है, जो खास तरह की कंस्ट्रक्शन मशीनरी बनाती है. यह भारत की इकलौती घरेलू कंपनी है जो Horizontal Directional Drilling (HDD) Rigs और Diaphragm Wall Drilling Rigs बनाती है. इसके प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल गैस पाइपलाइन, पानी की लाइन, मेट्रो, एयरपोर्ट, ब्रिज और हाई-राइज बिल्डिंग्स में होता है.
Apollo Techno Industries SME IPO का लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹18 है. इस IPO का ऊपरी प्राइस बैंड ₹130 प्रति शेयर रखा गया है. मौजूदा GMP को जोड़ने पर कंपनी का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस करीब ₹148 प्रति शेयर बनता है (₹130 + ₹18). इस आधार पर, यदि लिस्टिंग GMP के अनुरूप होती है, तो प्रति शेयर लगभग 13.85% का लिस्टिंग गेन निवेशकों को मिल सकता है.

Shyam Dhani Industries IPO
Shyam Dhani Industries एक फूड प्रोसेसिंग कंपनी है, जो ‘Shyam’ ब्रांड के तहत मसाले, ग्रॉसरी और सीजनिंग प्रोडक्ट्स बेचती है. कंपनी NSE Emerge प्लेटफॉर्म पर ₹38 करोड़ का IPO ला रही है. IPO का प्राइस बैंड ₹65-₹70 रखा गया है और इसमें 54.98 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे. IPO से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल, आंशिक कर्ज चुकाने, ब्रांडिंग, मार्केटिंग, नई मशीनरी और सोलर रूफटॉप प्लांट में किया जाएगा. कंपनी ने मध्य प्रदेश में जमीन भी खरीदी है, जहां जल्द उत्पादन शुरू करने की योजना है. FMCG और मसालों की डिमांड भारत में लगातार बढ़ रही है, और इसी ट्रेंड का फायदा कंपनी उठाना चाहती है.
Shyam Dhani Industries SME IPO का लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹47 है. इस IPO का ऊपरी प्राइस बैंड ₹70 प्रति शेयर है. मौजूदा GMP को जोड़ें तो कंपनी का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस करीब ₹117 प्रति शेयर बनता है (₹70 + ₹47). इस हिसाब से, अगर GMP के अनुसार लिस्टिंग होती है, तो प्रति शेयर लगभग 67.14% का संभावित मुनाफा निवेशकों को मिल सकता है.

GMP पर डालें नजर
| IPO का नाम | IPO प्राइस (₹) | GMP (₹) | अनुमानित लिस्टिंग प्राइस (₹) | अनुमानित लिस्टिंग गेन | इतना होगा फायदा |
|---|---|---|---|---|---|
| Apollo Techno Industries | 130 | 18 | 148 | 13.85% | ₹18000 |
| Shyam Dhani Industries | 70 | 47 | 117 | 67% | ₹94000 |
किस IPO में ज्यादा दम?
Apollo Techno Industries इंफ्रास्ट्रक्चर बूम की मजबूत थीम पर आधारित है और इसके फाइनेंशियल्स काफी सॉलिड हैं. यह IPO ज्यादा स्थिर और लॉन्ग-टर्म निवेशकों को पसंद आ सकता है. वहीं Shyam Dhani Industries का GMP कहीं ज्यादा ऊंचा है, जो शॉर्ट-टर्म लिस्टिंग गेन चाहने वालों के लिए आकर्षक बनाता है. FMCG सेक्टर की तेज ग्रोथ इसे अतिरिक्त सपोर्ट देती है.
डेटा सोर्स: Groww, Investor gain,
ये भी पढ़ें- IPO खुलने से पहले GMP ने पकड़ी रफ्तार, ₹18000 का हो सकता है मुनाफा; जानें कब खुलेगा इश्यू
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
2025 में सोने की खान साबित हुए ये 4 IPO, 130% तक दिया रिटर्न, Meesho और Aditya Infotech भी लिस्ट में शामिल
लिस्टिंग के साथ ₹60000 का मुनाफा! IPO खुलने से पहले दहाड़ने लगा GMP, जानें कब होगी इस इश्यू की एंट्री
IPO खुलने से पहले GMP ने पकड़ी रफ्तार, ₹18000 का हो सकता है मुनाफा; जानें कब खुलेगा इश्यू
