आपके CCTV से झांक रहे साइबर ठग! लीक हो सकता है प्राइवेट मोमेंट, जानें क्या है ठगी का यह नया तरीका
घर और ऑफिस की सुरक्षा के लिए लगाए जाने वाले CCTV कैमरे अब लोगों की निजता के सबसे बड़े दुश्मन बनते जा रहे हैं. कमजोर पासवर्ड और लापरवाही की वजह से साइबर ठग इन कैमरों को हैक कर निजी पल, बातचीत और वीडियो चुरा रहे हैं. यह नया साइबर फ्रॉड खासकर महिलाओं की प्राइवेसी के लिए गंभीर खतरा बन चुका है.
लोग घर और ऑफिस में CCTV कैमरे सुरक्षा के लिए लगाते हैं ताकि चोरी या डकैती से बचाव हो सके. लेकिन अब यही सुरक्षा उपकरण प्राइवेसी के लिए बड़ा खतरा बन रहा है. गृह मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) की संस्था साइबरदोस्त ने चेतावनी जारी की है कि कमजोर पासवर्ड की वजह से साइबर ठग CCTV कैमरों में सेंध लगा रहे हैं. इससे घर के निजी पल, बातचीत और वीडियो लीक हो रहे हैं, खासकर घर की महिलाओं की प्राइवेसी को गंभीर खतरा है. हाल ही में देशभर में हजारों CCTV हैकिंग के मामले सामने आए हैं, जहां हैकर्स निजी फोटो और वीडियो चुराकर बेच रहे हैं.
ये ठगी होती कैसे है
साइबर ठग मुख्य रूप से कमजोर या डिफॉल्ट पासवर्ड (जैसे admin123) का फायदा उठाते हैं. कई CCTV कैमरे इंटरनेट से जुड़े होते हैं, और अगर पासवर्ड आसान है तो हैकर्स ब्रूट फोर्स अटैक या ऑनलाइन टूल्स से आसानी से एक्सेस कर लेते हैं. वे कैमरे का लाइव फीड देखते हैं, पुराने वीडियो डाउनलोड करते हैं और उन्हें टेलीग्राम चैनल्स या पॉर्न साइट्स पर बेचते हैं. 2025 में कई राज्यों में 50,000 से ज्यादा CCTV फुटेज चोरी के मामले सामने आए, जहां अस्पतालों, स्कूलों और घरों के निजी वीडियो लीक हुए. हैकर्स IP एड्रेस स्कैन करके कमजोर डिवाइस ढूंढते हैं और बिना किसी अलार्म के सिस्टम में घुस जाते हैं.
यह भी पढ़ें: 8वें वेतन आयोग में देरी से कर्मचारियों को हो सकता है ₹3.80 लाख तक का घाटा, HRA में हो सकता है नुकसान
बचाव के तरीके
सुरक्षा के लिए सबसे जरूरी है मजबूत और यूनिक पासवर्ड बनाना. डिफॉल्ट पासवर्ड तुरंत बदलें और बड़े-छोटे अक्षर, नंबर व स्पेशल कैरेक्टर मिलाकर पासवर्ड सेट करें. कैमरे का फर्मवेयर नियमित अपडेट करें. अगर रिमोट एक्सेस की जरूरत नहीं तो इसे बंद रखें. टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) शुरू करें. राउटर पर मजबूत एन्क्रिप्शन (WPA3) यूज करें और अनावश्यक पोर्ट्स बंद रखें. साइबरदोस्त की सलाह है कि अगर आपके घर या ऑफिस में CCTV है तो पासवर्ड अभी बदलें और सेटिंग्स को सिक्योर करें.
कहां करें शिकायत
अगर आपको लगता है कि आपका CCTV हैक हुआ है या निजी वीडियो लीक हुआ है तो तुरंत शिकायत करें. राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल https://cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें. महिलाओं और बच्चों से जुड़े अपराधों के लिए बिना नाम बताए रिपोर्टिंग का ऑप्शन भी है. हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके भी रिपोर्ट करें, यह 24×7 उपलब्ध है. स्थानीय पुलिस स्टेशन या साइबर सेल में भी FIR दर्ज कराएं. जल्दी शिकायत से जांच शुरू हो सकती है और अपराधी पकड़े जा सकते हैं.
Latest Stories
बिक गई TikTok! 80% USA एसेट्स बेचने के लिए ByteDance तैयार, Oracle समेत ये 3 कंपनी होंगी मालिक
प्रोफेशनल ईमेल, कंपनी का असली लोगो… फिर भी Air India–Vistara जॉब ऑफर से रहें सावधान
AI+ स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है सबसे सस्ता फ्लिप फोन, ₹40000 से कम होगी कीमत, जानें क्या है खासियत
