₹90 से भी सस्ते मिल रहे ये 3 पेनी स्टॉक, 52-वीक हाई से 51% तक टूटा, NTPC ग्रीन भी लिस्ट में शामिल
शेयर बाजार में गिरते भाव हमेशा चिंता का कारण नहीं होते, बल्कि कई बार ये मजबूत फंडामेंटल्स वाली कंपनियों में निवेश का बेहतरीन मौका भी देते हैं. खासतौर पर वे स्टॉक्स जो अपने 52-वीक हाई से भारी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं, लंबी अवधि के निवेशकों के लिए आकर्षक हो सकते हैं.
52 Week Discount Penny Stocks: शेयर बाजार में छोटे निवेशक ऐसे स्टॉक्स को पसंद करते हैं, जो न केवल सस्ते हों बल्कि भविष्य में अच्छा मुनाफा देने की क्षमता भी रखते हों. ऐसे में पेनी स्टॉक्स महत्वपूर्ण हो जाते हैं, जिनके फंडामेंटल्स और वित्तीय स्थिति मजबूत होती है. कई पेनी स्टॉक्स वर्तमान में अपने 52-वीक हाई से 34% से 51% तक नीचे ट्रेड कर रहे हैं, जो लंबी अवधि के निवेशकों के लिए आकर्षक एंट्री पॉइंट प्रदान कर सकते हैं. मजबूत फंडामेंटल्स वाली इन कंपनियों पर नजर रखी जा सकती है, क्योंकि ये भविष्य में अच्छा रिटर्न देने की क्षमता रखती हैं.
Delta Corp
Delta Corp भारत की कैसीनो गेमिंग और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में काम करने वाली कंपनी है. यह भारत की एकमात्र लिस्टेड कंपनी है जो कैसीनो (लाइव, इलेक्ट्रॉनिक और ऑनलाइन) गेमिंग इंडस्ट्री में एक्टिव है. कंपनी ने तेजी से बढ़ते ऑनलाइन गेमिंग स्पेस में भी कदम रखा है, Gaussian Networks के अधिग्रहण के जरिए, जो ऑनलाइन पोकर साइट ‘Adda52.com’ चलाती है.

वित्तीय मोर्चे पर, कंपनी की रेवेन्यू 14.8% के CAGR से बढ़ी है, जबकि प्रॉफिट में 67.3% की ग्रोथ हुई है. FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 729.6 करोड़ रुपये था, जो साल 2024 के 848.3 करोड़ रुपये से कम है. हालांकि मुनाफे के मोर्चे पर कंपनी ग्रो कर रही है. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी को 317.4 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. 2025 में अब तक स्टॉक अपने 52-वीक हाई 131.2 रुपये से गिरकर 69.3 रुपये पर पहुंच गया है, जो करीब 46.9% की गिरावट है. यह गिरावट GST काउंसिल द्वारा कैसीनो, बेटिंग और ऑनलाइन गेमिंग पर 40% टैक्स को मंजूरी देने से जुड़ी है, जो इंडस्ट्री पर असर डाल सकती है. कंपनी का मार्केट कैप 1862 करोड़ रुपये है. इसका पीबी रेश्यो 0.82 है और कंपनी लगभग कर्ज मुक्त है क्योंकि इसका डेट-टू-इक्विटी रेश्यो 0.01 है.
HCC (Hindustan Construction Company)
Hindustan Construction Company (HCC) एक इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी है जो इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स विकसित करती है, जैसे डैम, टनल, ब्रिज, हाइड्रो, न्यूक्लियर, थर्मल पावर प्लांट्स, एक्सप्रेसवे और रोड्स, मरीन वर्क्स, वॉटर सप्लाई, इरिगेशन सिस्टम्स आदि. कंपनी ने भारत की 26% हाइड्रोपावर कैपेसिटी, 60% से ज्यादा न्यूक्लियर पावर जनरेशन कैपेसिटी, 4,036 किमी रोड्स और एक्सप्रेसवे, 395 ब्रिज और 360 किमी एडवांस्ड टनलिंग में योगदान दिया है. यह भारत की लीडिंग न्यूक्लियर पावर प्लांट कंस्ट्रक्टर है.

हालांकि कंपनी का मजबूत एक्जीक्यूशन ट्रैक रिकॉर्ड है, लेकिन हाल की वित्तीय परफॉर्मेंस कमजोर रही है. FY23-25 में रेवेन्यू घटा और प्रॉफिटेबिलिटी अस्थिर रही. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का रेवेन्यू 5603 करोड़ रुपये रहा. वहीं मुनाफा 112.6 करोड़ रुपये था. डेट-टू-इक्विटी रेशियो करीब 1.5 है. स्टॉक अपने 52-वीक हाई 37.8 से गिरकर 18.5 पर आ गया है, जो करीब 51% की गिरावट है. यानी कंपनी के शेयर आधे दाम पर मिल रहे हैं. इसका P/B रेश्यो 2.32 है. कंपनी का मार्केट कैप 4,854 करोड़ रुपये है.
NTPC Green Energy
NTPC Green Energy, भारत की सबसे बड़ी पावर कंपनियों में से एक NTPC की सब्सिडियरी है. कंपनी भारत में रिन्यूएबल एनर्जी पावर प्लांट्स का डेवलपमेंट, ओनरशिप और ऑपरेशन करती है, जिसमें सोलर और विंड पावर एसेट्स का डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो शामिल है, जो 6 से ज्यादा राज्यों में फैला हुआ है. कंपनी ग्रीन हाइड्रोजन, हाइड्रो और एनर्जी स्टोरेज सिस्टम्स में भी एक्सपैंड कर रही है.

वित्तीय मोर्चे पर, FY25 में कंपनी की रेवेन्यू 12.6% बढ़कर 22,09.6 करोड़ रुपये हुई, जबकि नेट प्रॉफिट 38.2% रैली करके 4,74.1 रुपये पहुंचा. कंपनी का मार्केट कैप 75,753 करोड़ रुपये है. शुक्रवार को कंपनी के शेयर में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. इस गिरावट के बाद कंपनी के शेयर 89.92 रुपये पर पहुंच गया, जो शेयर के 52-वीक हाई 138.10 रुपये से 35 फीसदी के डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा है. इसका P/B 4.04 है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
26100 पार नहीं हुआ तो क्या आएगी मुनाफावसूली? Nifty के अहम सपोर्ट-रेजिस्टेंस समझिए
$749 Billion पर पहुंची Elon Musk की दौलत! कोर्ट के एक फैसले ने कैसे बदल दी अरबपतियों की रेस, जानें दूसरे पर कौन
रडार पर रखें ये 4 सस्ते स्टॉक, 5 साल में दिया 3000% तक रिटर्न, मजबूत है फंडामेंटल्स, कीमत ₹100 से भी कम
