कर्ज खत्म, मुनाफा रॉकेट… इस ऑटो कंपनी पर FIIs क्यों लगा रहे हैं लंबी बाजी? 2.71% से 10.27% तक बढ़ी हिस्सेदारी

मजबूत कमाई, कर्ज-मुक्त स्थिति, अच्छे कैश फ्लो और भविष्य की साफ रणनीति के चलते Force Motors पर विदेशी निवेशकों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है. यही वजह है कि FIIs की हिस्सेदारी 2.71% से बढ़कर 10.27% हो गई है और आने वाले समय में भी इस शेयर पर नजर बनी रह सकती है.

Force Motors Image Credit: Money 9 Live

Force Motor: विदेशी निवेशक किसी भी कंपनी में तभी पैसा लगाते हैं, जब उन्हें वहां लंबी अवधि में मजबूत कमाई की संभावना दिखती है. Force Motors Limited के मामले में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. पिछले तीन साल में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की हिस्सेदारी 2.71% से बढ़कर 10.27% हो गई है. यह साफ संकेत है कि विदेशी निवेशकों का भरोसा इस कंपनी पर लगातार बढ़ रहा है.

शेयर और मार्केट कैप की स्थिति

Force Motors का मार्केट कैप लगभग ₹23,420 करोड़ है. शुक्रवार को इसका शेयर 3.85% की तेजी के साथ ₹17,970 पर बंद हुआ. निवेशकों की नजर इस शेयर पर बनी हुई है, क्योंकि इसमें लंबे समय में शानदार रिटर्न देखने को मिला है. सितंबर 2025 तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 61.63% है. वहीं FIIs के पास 10.27%, DIIs के पास 1.48% और आम निवेशकों के पास 26.63% शेयर हैं. खास बात यह है कि विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी हर साल बढ़ती गई है, जो कंपनी के भविष्य को लेकर उनकी मजबूत सोच को दिखाती है.

लंबे समय में शानदार रिटर्न

हालांकि छोटी अवधि में शेयर थोड़ा उतार-चढ़ाव दिखा रहा है, लेकिन लंबे समय में इसने निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दिया है.

  • 3 महीने में: –5.13%
  • 6 महीने में: +28.63%
  • 1 साल में: +171.86%
  • 5 साल में: +1,194% से ज्यादा

यही वजह है कि विदेशी निवेशक इसे लंबी रेस का घोड़ा मान रहे हैं.

FIIs को क्यों पसंद आ रही है यह कंपनी?

सबसे बड़ी वजह है कंपनी का मजबूत वित्तीय प्रदर्शन. पिछले तीन साल में कंपनी की Revenue करीब 36% की सालाना दर से बढ़ी है. वहीं मुनाफा (Net Profit) 100% की सालाना दर से बढ़ा है. इसका मतलब है कि कंपनी सिर्फ बिक्री ही नहीं बढ़ा रही, बल्कि खर्च भी अच्छे से कंट्रोल कर रही है.

कर्ज पूरी तरह खत्म

Force Motors ने मार्च 2022 में ₹1,069 करोड़ का कर्ज रखा था. लेकिन सितंबर 2025 तक कंपनी पूरी तरह कर्ज मुक्त हो चुकी है. कर्ज न होने से कंपनी पर ब्याज का बोझ नहीं रहता और वह अपने पैसे को नए प्रोजेक्ट्स में लगा सकती है. विदेशी निवेशकों को ऐसी कंपनियां ज्यादा पसंद आती हैं.

कैश फ्लो भी मजबूत

मार्च 2025 तक कंपनी का ऑपरेटिंग कैश फ्लो ₹971 करोड़ रहा. इसका मतलब है कि कंपनी अपने रोजमर्रा के काम से अच्छा पैसा कमा रही है. मजबूत कैश फ्लो से भविष्य में विस्तार और निवेश आसान हो जाता है. फिलहाल कंपनी का P/E करीब 28.8 है, जबकि इंडस्ट्री का औसत P/E 34 के आसपास है. यानी मजबूत फंडामेंटल के बावजूद शेयर बहुत महंगा नहीं है. यही बात FIIs को आकर्षित करती है.

भविष्य की तैयारी

कंपनी अगले तीन साल में ₹2,000 करोड़ निवेश करने की योजना बना रही है. इसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, नई टेक्नोलॉजी, एक्सपोर्ट बढ़ाने और डिफेंस सेगमेंट पर फोकस किया जाएगा. Urbania EV और Traveller EV जैसे प्रोडक्ट्स इस दिशा में बड़ा कदम हैं. मजबूत कमाई, कर्ज-मुक्त स्थिति, अच्छे कैश फ्लो और भविष्य की साफ रणनीति के चलते Force Motors पर विदेशी निवेशकों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है. यही वजह है कि FIIs की हिस्सेदारी 2.71% से बढ़कर 10.27% हो गई है और आने वाले समय में भी इस शेयर पर नजर बनी रह सकती है.

डेटा सोर्स: Trade Brains, Groww, BSE

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

ये भी पढ़ें- IPO खुलने से पहले GMP ने पकड़ी रफ्तार, ₹18000 का हो सकता है मुनाफा; जानें कब खुलेगा इश्यू