पहले ₹1,472 की गिरावट, फिर अचानक तेजी, इस हफ्ते सोने की कीमतों के पीछे क्या कारण रहे?
इस हफ्ते सर्राफा बाजार में सोने की चाल आसान नहीं रही. कभी भाव नीचे खिसके, तो कभी अचानक मजबूती दिखी. वैश्विक संकेतों, निवेशकों की रणनीति और बाजार की धड़कन ने पूरे हफ्ते सोने को चर्चा में बनाए रखा. पूरी कहानी आगे है.
इस सप्ताह सर्राफा बाजार में सोने के भाव में निरंतर उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सप्ताह की शुरुआत 15 दिसंबर को 1,33,249 रुपये के उच्च स्तर पर हुई, लेकिन इसके बाद दामों में मंदी का रुख देखने को मिला. व्यापारियों और निवेशकों की धारणा, वैश्विक आर्थिक संकेतों और अमेरिकी डॉलर्स की मजबूती ने इस गिरावट और बढ़त दोनों को प्रभावित किया.
सोने के दाम, गिरावट से उछाल तक
15 दिसंबर को 10 ग्राम सोना 1,33,249 रुपये पर बंद हुआ. अगले दिन 16 दिसंबर को यह गिरकर 1,31,777 रुपये तक आ गया, यानी 1472 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. इसका मुख्य कारण घरेलू मांग में कमी और वैश्विक बाजार में सुरक्षित-निवेश संपत्तियों की ओर पलटा रुख माना गया.
17 दिसंबर को बाजार में थोड़ा सुधार आया और भाव 1,32,317 रुपये तक उछल गया, यानी लगभग 540 रुपये की तेजी रही. निवेशकों ने हालिया गिरावट के बाद कुछ खरीदारी की, जिससे दामों में बढ़ोतरी आई.
18 दिसंबर को यह तेजी बरकरार रही और दाम 1,32,474 रुपये तक पहुंचे, हालांकि यह 17 तारीख की कीमत से बहुत अधिक नहीं थे. यह नरमी के साथ मजबूती दर्शाता है कि बाजार संतुलन की स्थिति में था.
सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन 19 दिसंबर को सोना फिर थोड़ा मंदा रहा और 1,31,779 रुपये पर बंद हुआ. इसका मुख्य कारण वैश्विक शेयर बाजार में मजबूती तथा एफेडरल रिजर्व के संभावित ब्याज दर फैसलों से जुड़ी झिझक रही, जिसने निवेशकों को सोने जैसी गैर-उपज देने वाली संपत्ति से कुछ दूरी बनाए रखी.
यह भी पढ़ें: ICICI Prudential ने पेश किया निवेश का ‘VIP क्लब’, SIF स्पेस में रखा कदम; SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल
बाजार का सोने के ओर रुख
संपूर्ण सप्ताह में 10 ग्राम गोल्ड 999 (PM) की कीमत में कुल मिलाकर लगभग 1,470 रुपये की गिरावट देखने को मिली, लेकिन बीच में भावों में उछाल भी आया. यह संकेत देता है कि खरीद-बिक्री दोनों गतिविधियां सक्रिय रहीं और निवेशक वैश्विक आर्थिक संकेतों पर नजर रखते हुए अपने फैसले बदलते रहे. डॉलर इंडेक्स की मजबूती, तेल की कीमतों के रुझान और प्रमुख केंद्रीय बैंकों की मौद्रिक नीति पर अटकलें इस सप्ताह के भावों को प्रभावित करने वाले मुख्य कारक रहे.
सिल्वर की कीमतों में बदलाव
सोना ही नहीं, चांदी (Silver 999, PM Price, 1 किलोग्राम) में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. 15 दिसंबर को चांदी 1,93,417 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. 16 दिसंबर को यह गिरकर 1,91,975 रुपये तक आ गई, लेकिन 17 तारीख को जोरदार उछाल के साथ 1,99,641 रुपये तक पहुंच गई. 18 दिसंबर को यह 2,01,120 रुपये पर पहुंचते हुए सप्ताह का उच्च स्तर रिकॉर्ड किया, लेकिन 19 दिसंबर को हल्की गिरावट के साथ 2,00,067 रुपये पर बंद हुई. चांदी में इस तरह का उतार-चढ़ाव भी सोने के रुझान, औद्योगिक मांग और मुद्रा-बाजार की सतत चाल से जुड़ा दिखा, जिसने निवेशकों के बीच खरीद-बिक्री के निर्णयों को प्रभावित किया.
Latest Stories
$749 Billion पर पहुंची Elon Musk की दौलत! कोर्ट के एक फैसले ने कैसे बदल दी अरबपतियों की रेस, जानें दूसरे पर कौन
Yes Bank लोन फ्रॉड मामले में ED की कार्रवाई तेज, जय अनमोल अंबानी से दूसरे दिन भी हुई पूछताछ
UAE Golden Visa Vs Saudi Green Card: कौन सा वीजा है ज्यादा दमदार? जानें कौन देता है बेहतर सेटलमेंट और सिक्योरिटी
