रडार पर रखें ये 4 सस्ते स्टॉक, 5 साल में दिया 3000% तक रिटर्न, मजबूत है फंडामेंटल्स, कीमत ₹100 से भी कम
शेयर बाजार में हर निवेशक ऐसे स्टॉक्स की तलाश में रहता है जो कम कीमत पर मजबूत फंडामेंटल्स और शानदार ग्रोथ की क्षमता रखते हों. रिन्यूएबल एनर्जी, टेक्नोलॉजी और एक्सपोर्ट जैसे सेक्टर्स की कुछ चुनिंदा कंपनियां 100 रुपये से नीचे ट्रेड करते हुए भी हाई ROE-ROCE और मल्टीबैगर रिटर्न की संभावना दिखा रही हैं.
Stocks under ₹100: शेयर बाजार में रिटेल निवेशक वैसे स्टॉक की खोज में रहते हैं, जिसकी कीमत कम और भविष्य में ग्रोथ की संभावना अधिक. यानी कंपनी के फंडामेंटल्स मजबूत हो, तो वैसे निवेशकों के लिए एक खुशखबरी है. बाजार में ऐसे कई स्टॉक्स उपलब्ध हैं जो न केवल किफायती दाम पर ट्रेड कर रहे हैं, बल्कि उनके फंडामेंटल्स भी बेहद मजबूत हैं. ये कंपनियां लगातार बढ़ते अर्निंग्स, हाई ROE-ROCE और आकर्षक वैल्यूएशन के साथ लंबी अवधि में मल्टीबैगर रिटर्न देने की क्षमता रखती हैं. साथ ही ये 100 रुपये से नीचे की कीमत पर ट्रेड कर रहे हैं. स्मार्ट निवेशक इन्हें अपनी रडार पर रखकर पोर्टफोलियो को मजबूत बना सकते हैं और भविष्य में बड़ा लाभ कमा सकते हैं.
Websol Energy System Ltd
Websol Energy System Ltd देश की सोलर फोटोवोल्टेइक निर्माता कंपनियों में से एक है, जो हाई-एफिशिएंसी मोनो PERC सोलर सेल्स और मॉड्यूल्स का उत्पादन करती है. कंपनी यूटिलिटी-स्केल, कमर्शियल और रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए काम करती है. यह अपनी क्षमता का लगातार विस्तार कर रही है.

कंपनी की मार्केट कैपिटलाइजेशन Rs. 3,658 करोड़ है और शेयर 84.07 रुपये पर कारोबार कर रहा है. कंपनी का ROCE 59.2% और ROE 80.2% है. स्टॉक का P/E 18 है, जो इंडस्ट्री P/E 51 से कम है. पिछले पांच सालों में स्टॉक ने 2043% रिटर्न दिया है.
Suzlon Energy Ltd
Suzlon Energy Ltd रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी है जो विंड टरबाइन मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेस में स्पेशलाइज्ड है. कंपनी भारत और ग्लोबली 20 GW से अधिक विंड पावर क्षमता इंस्टॉल कर चुकी है. Suzlon इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, इंस्टॉलेशन और लंबी अवधि की मेंटेनेंस सहित पूरी विंड एनर्जी सॉल्यूशंस प्रदान करती है और विंड तथा हाइब्रिड रिन्यूएबल प्रोजेक्ट्स की बढ़ती मांग के साथ अपना पोर्टफोलियो विस्तार कर रही है.

कंपनी की मार्केट कैपिटलाइजेशन Rs. 71,533 करोड़ है और शेयर 52.59 पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का ROCE 32.5% और ROE 41.4% है, साथ ही डेट-टू-इक्विटी रेशियो 0.05 है. स्टॉक का P/E 22.3 है, जो इंडस्ट्री P/E 43.1 से कम है. पिछले पांच सालों में स्टॉक ने 1,057% रिटर्न दिया है.
SBC Exports Ltd
SBC Exports Ltd एक डाइवर्सिफाइड कंपनी है जो टेक्सटाइल्स, गारमेंट्स, आईटी सर्विसेस, मैनपावर सॉल्यूशंस और ट्रैवल ऑपरेशंस में लगी हुई है. टेक्सटाइल और कार्पेट बिजनेस से शुरुआत कर यह कंपनी ब्रांडेड अपैरल मैन्युफैक्चरिंग और डिजिटल सर्विस सॉल्यूशंस में विस्तार कर चुकी है. कंपनी एक ट्रैवल सब्सिडियरी भी चलाती है और घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय क्लाइंट्स को विभिन्न बिजनेस वर्टिकल्स में सर्विस देती है.

कंपनी की मार्केट कैपिटलाइजेशन Rs. 1,349 करोड़ है और शुक्रवार को शेयर 28.32 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी का ROCE 17.0% और ROE 24.4% है. पिछले पांच सालों में स्टॉक ने 2927% रिटर्न दिया है.
Blue Cloud Softech Solutions Ltd
Blue Cloud Softech Solutions Ltd हैदराबाद की आईटी और सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस कंपनी है, जो क्लाउड कंप्यूटिंग, AI, साइबरसिक्योरिटी और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में सर्विसेस प्रदान करती है. कंपनी हेल्थकेयर, डिफेंस, फाइनेंस और कम्युनिकेशंस जैसे सेक्टर्स में काम करती है और AI चिप डेवलपमेंट जैसी उन्नत तकनीकों में विस्तार कर टेक इनोवेशन स्पेस में अपनी स्थिति मजबूत कर रही है.

कंपनी की मार्केट कैपिटलाइजेशन Rs. 1,060 करोड़ है और शेयर 24.30 पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का ROCE 37.1% और ROE 44.5% है, साथ ही डेट-टू-इक्विटी रेशियो 0.55 है. स्टॉक का P/E 21.0 है. पिछले पांच सालों में स्टॉक ने 305% रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
कर्ज खत्म, मुनाफा रॉकेट… इस ऑटो कंपनी पर FIIs क्यों लगा रहे हैं लंबी बाजी? 2.71% से 10.27% तक बढ़ी हिस्सेदारी
शेयर बाजार में धोखाधड़ी पर SEBI की कार्रवाई, GG Engineering के स्टॉक हेरफेर से जुड़े 4 लोगों पर लगाया ₹50 लाख का जुर्माना
भारती एयरटेल से बजाज फिनसर्व तक, 2025 में इन स्टॉक्स में प्रमोटरों की भारी बिकवाली; जानें कितनी कम हुई हिस्सेदारी
