Weather update: 21 से 22 दिसंबर को शीतलहर और बर्फबारी से कांपेंगे ये राज्य, 7–9 डिग्री तक लुढ़केगा पारा; IMD ने जारी किया अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले दिनों में कोहरे, कोल्ड डे और कुछ इलाकों में कोल्ड वेव जैसी स्थिति बनी रह सकती है. खासतौर पर दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.
IMD Weather Alert: देश के बड़े हिस्से में सर्दी ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है. उत्तर भारत के कई राज्यों में घना से लेकर बेहद घना कोहरा और ठंड का असर आम जनजीवन को प्रभावित कर रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले दिनों में कोहरे, कोल्ड डे और कुछ इलाकों में कोल्ड वेव जैसी स्थिति बनी रह सकती है. खासतौर पर दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.
उत्तर भारत में कहां-कहां रहेगा घना कोहरा?
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ हिस्सों में 21 दिसंबर की सुबह तक रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में 25 से 27 दिसंबर के बीच कोहरे की स्थिति बन सकती है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 26 और 27 दिसंबर को, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में 22, 26 और 27 दिसंबर को घना कोहरा रहने का अनुमान है. झारखंड में 21 और 22 दिसंबर को और मध्य प्रदेश में 21 दिसंबर की सुबह तक कोहरे की चेतावनी दी गई है.
क्या रहा दिल्ली-एनसीआर का हाल ?
दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि अधिकतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा है. राजधानी में अधिकतम तापमान 18 से 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया है. पालम एयरपोर्ट पर 20 दिसंबर की सुबह 4 बजे से 5.30 बजे तक विजिबिलिटी घटकर 350 मीटर रह गई थी. वहीं, सफदरजंग एयरपोर्ट पर 19 दिसंबर को सुबह 8.30 से 10.30 बजे के बीच विजिबिलिटी सिर्फ 200 मीटर दर्ज की गई. इससे सड़क और हवाई यातायात पर असर पड़ा.
21 और 22 दिसंबर को क्या रहेगा मौसम का हाल?
IMD के मुताबिक, 21 दिसंबर को दिल्ली में आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा. रात और तड़के हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है. कुछ इलाकों में कोल्ड डे जैसी स्थिति रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, जो सामान्य से काफी नीचे होगा. वहीं 21 दिसंबर को सुबह के समय कई इलाकों में घना और कुछ जगहों पर बहुत घना कोहरा देखने को मिल सकता है. दिन में तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. इस दिन तापमान लगभग सामान्य रहने की संभावना जताई गई है.
मौसम में बदलाव की क्या है वजह ?
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य ईरान के ऊपर निचले और मध्य क्षोभमंडल स्तर पर पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है. इसके अलावा, गल्फ ऑफ मन्नार और आसपास के इलाकों में एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. साथ ही उत्तर भारत के ऊपर सबट्रॉपिकल वेस्टर्ली जेट स्ट्रीम भी एक्टिव है, जिसके चलते ठंड, कोहरा और पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की स्थिति बनी रहेगी है.
पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी
इन मौसमी सिस्टम्स के असर से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में अगले तीन दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी कुछ जगहों पर बारिश और बर्फबारी का अनुमान है. कश्मीर घाटी में 21 दिसंबर को कुछ इलाकों में भारी बारिश या बर्फबारी भी हो सकती है.
कोल्ड वेव और कोल्ड डे की चेतावनी
मौसम विभाग ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 20 दिसंबर को कोल्ड डे से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति की चेतावनी दी है. बिहार में 20 और 21 दिसंबर को कोल्ड डे की आशंका है. महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में भी कोल्ड वेव और गंभीर कोल्ड वेव की स्थिति बन सकती है.
ठंड के असर और जरूरी सावधानियां
मौसम विभाग का कहना है कि अत्यधिक ठंड के कारण फ्लू, सर्दी-जुकाम और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है. लंबे समय तक ठंड में रहने से फ्रॉस्टबाइट जैसी गंभीर समस्या भी हो सकती है. लोगों को गर्म कपड़े पहनने, सिर, हाथ और पैरों को ढककर रखने, गर्म तरल पदार्थ लेने और जरूरत न हो तो बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है. हीटर का इस्तेमाल करते समय वेंटिलेशन का ध्यान रखने और बुजुर्गों, बच्चों व बीमार लोगों का विशेष ख्याल रखने की भी अपील की गई है.