इस छुटकू स्टॉक में हलचल की उम्मीद, कंपनी ने वारंट्स के बदले शेयर अलॉट कर जुटाए ₹6.29 करोड़; दे चुका है 14390% रिटर्न
इस स्मॉल कैप स्टॉक ने वारंट्स के बदले इक्विटी शेयर अलॉट कर 6.29 करोड़ रुपये जुटाए हैं. 50 रुपये से नीचे ट्रेड कर रहा यह स्मॉल-कैप स्टॉक 22 दिसंबर को बाजार खुलते ही निवेशकों के रडार पर रहेगा, क्योंकि इस कदम से कंपनी की कैपिटल स्ट्रक्चर मजबूत हुई है. जानें कैसी है रिटर्न हिस्ट्री.
HMPL Warrants Conversion Stock: BSE में लिस्टेड रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी Hazoor Multi Projects Limited (HMPL) ने फंड जुटाने से जुड़ा एक बड़ा अपडेट दिया है. कंपनी ने वारंट्स के कन्वर्जन के बदले इक्विटी शेयर अलॉट करने की घोषणा की है, जिसके जरिए उसने करीब 6.29 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस घोषणा के बाद 50 रुपये से नीचे ट्रेड करने वाला यह स्मॉल-कैप शेयर सोमवार, 22 दिसंबर को बाजार खुलते ही निवेशकों की नजर में रहने वाला है.
कंपनी ने शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि उसके बोर्ड ने 2,79,667 वारंट्स के कन्वर्जन पर 27,96,670 इक्विटी शेयरों के अलॉटमेंट को मंजूरी दे दी है. यह फैसला कंपनी की फंड रेजिंग कमेटी की 19 दिसंबर को हुई बैठक के बाद लिया गया.
30 रुपये प्रति शेयर की दर से हुआ अलॉटमेंट
दस्तावेजों के मुताबिक, HMPL ने ये नए शेयर 30 रुपये प्रति शेयर की प्रभावी कीमत पर जारी किए हैं. इसमें 1 रुपये फेस वैल्यू और 29 रुपये का प्रीमियम शामिल है. यानी कंपनी ने प्रीमियम के साथ शेयर जारी कर अपने कैपिटल बेस को और मजबूत किया है.

किसे मिले ये शेयर?
यह शेयर अलॉटमेंट प्रेफरेंशियल बेसिस पर किया गया है और इसमें प्रमोटर ग्रुप शामिल नहीं है. यह अलॉटमेंट SEBI के ICDR रेगुलेशंस, 2018 के नियमों के तहत नॉन-प्रमोटर और पब्लिक कैटेगरी के सात निवेशकों को किया गया है. इन निवेशकों में रुतुराज भालचंद्र ठाकरे, दीपक भंसाली, दीपक भंसाली (HUF), सौरव सुल्तानिया, ट्रेडिंग आइडिया, सौरव रैधानी, पियूष गुप्ता शामिल हैं.

कैसे जुटाए गए 6.29 करोड़ रुपये?
कंपनी ने पहले वारंट्स 300 रुपये प्रति वारंट की कीमत पर जारी किए थे. नियमों के अनुसार 25 फीसदी राशि वारंट अलॉटमेंट के समय पहले ही जमा कराई गई थी. शेष 75 फीसदी राशि, यानी करीब 225 रुपये प्रति वारंट, वारंट्स के इक्विटी शेयरों में कन्वर्जन के समय कंपनी को मिली. इस कन्वर्जन से HMPL को कुल 6,29,25,075 रुपये (करीब 6.29 करोड़ रुपये) की राशि प्राप्त हुई है. शेष भुगतान वारंट अलॉटमेंट की तारीख से 18 महीने के भीतर किया जाना है.
शेयर स्प्लिट का असर भी शामिल
अलॉट किए गए शेयरों की संख्या में बदलाव कंपनी द्वारा पहले किए गए शेयर स्प्लिट की वजह से हुआ है. पहले जहां एक इक्विटी शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये थी, उसे 10 शेयरों में बांटकर 1 रुपये फेस वैल्यू कर दिया गया था. इसी के अनुसार शेयरों की संख्या को एडजस्ट किया गया है. कंपनी ने बताया कि वारंट्स के कन्वर्जन और नए शेयरों के अलॉटमेंट के बाद अब HMPL की इश्यूड और पेड-अप कैपिटल 24.34 करोड़ रुपये हो गई है. अब कंपनी के पास कुल 24,34,72,020 इक्विटी शेयर हैं, जिनकी फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर है.
कंपनी ने यह भी साफ किया कि नए अलॉट किए गए शेयर मौजूदा इक्विटी शेयरों के बराबर अधिकारों के साथ होंगे, यानी डिविडेंड, वोटिंग और अन्य सभी अधिकार समान रहेंगे. इससे इतर, HMPL ने जानकारी दी कि फिलहाल कंपनी के पास 69,48,639 वारंट्स अभी भी कन्वर्जन के लिए बकाया हैं. इन वारंट होल्डर्स को भविष्य में इन्हें बराबर संख्या में इक्विटी शेयरों में बदलने का अधिकार होगा.
HMPL शेयर का हाल
शुक्रवार, 19 दिसंबर को BSE पर HMPL का शेयर 35.85 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से करीब 1.86 फीसदी की गिरावट दर्शाता है. कारोबार के दौरान शेयर ने 36.75 रुपये का हाई और 35.50 रुपये का लो स्तर छुआ. पिछले कुछ समय में स्टॉक ने अच्छा रिटर्न दिया है. 1 महीने में स्टॉक का भाव 10.09 फीसदी तक बढ़ा है. हालांकि, सालभर के दौरान इसमें 31 फीसदी तक की गिरावट आई है. लेकिन लॉन्ग टर्म के दौरान स्टॉक का भाव बढ़ा है. पिछले 3 साल में स्टॉक 348 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, 5 साल में कंपनी ने 14,390 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 863 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- 200 DMA के ऊपर बंद हुए ब्रोकरेज से लेकर फार्मा और IT सेक्टर वाले ये 8 स्टॉक्स, क्या मार्केट में लौट रही मजबूती?
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
दिसंबर में भी जारी रही विदेशी निवेशकों की बिकवाली, ₹22000 करोड़ से ज्यादा के बेचे शेयर; इन सेक्टर पर गिरी गाज
Quant Small Cap Fund के पोर्टफोलियो में शामिल हैं ये अंडरवैल्यूड शेयर, इंडस्ट्री से कम है P/E रेशियो; देखें लिस्ट
FPI की लगातार बिकवाली, पर क्या भारत में फिर लौटेगा विदेशी पैसा, 10 साल के ट्रेंड क्या देते हैं संकेत
