ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान के लिए बना विनाशक, एयरफोर्स का 20% इंफ्रा- एयरक्राफ्ट तबाह, 50 से ज्यादा मौत
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए, जिससे पाकिस्तान एयरफोर्स को भारी नुकसान पहुंचा है. इसमें पाकिस्तानी एयर बेस का 20 फीसदी इंफ्रा और कई फाइटर एयरक्राफ्ट तबाह हो गए हैं.

Operation Sindoor: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के अंदर दर्जनभर से ज्यादा सैन्य ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए हैं, जिससे पाकिस्तान एयरफोर्स का लगभग 20 फीसदी इंफ्रास्ट्रक्चर और कई लड़ाकू विमान खत्म हो गए. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, ये जानकारी मंगलवार, 13 मई को साझा की गई है कि पाकिस्तान के मिलिट्री ठिकानों पर इस तरह का वार किया गया.
भारत ने क्यों किया ये हमला
रिपोर्ट के अनुसार, जब पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों और नागरिक इलाकों पर हथियारबंद ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की कोशिशों की तो उसके जवाब में भारत ने ये हमला किया है. ये हमला पाकिस्तान के सर्गोधा और भोलारी इलाकों में हुआ है जहां गोला-बारूद डिपो और एयरबेस है साथ ही यहीं पाकिस्तान एयरफोर्स के एफ-16 और जेएफ-17 लड़ाकू विमान तैनात थे.
ऑपरेशन सिंदूर के तहत जवाबी हमलों में भारत ने नूर खान (चकलाला), रफीकी (शोरकोट), मुरिद (चकवाल), सुक्कुर, सियालकोट, पस्रूर, चूनियन, सर्गोधा, स्कार्दू, भोलारी और जैकबाबाद के सैन्य ठिकानों और एयरबेस को निशाना बनाया.
50 से ज्यादा की मौत
रिपोर्ट के अनुसार, सिंध प्रांत के भोलारी एयरबेस पर भारत के इस हमले में स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ और चार अन्य वायुसैनिकों सहित 50 से अधिक लोग मारे गए हैं.
हमलों से पहले और बाद की सैटेलाइट तस्वीरों ने एयरबेस पर हुई तबाही की पुष्टि की है.
यह भी पढ़ें: S-400 का भी बाप है S-500, अंतरिक्ष में सैटेलाइट को भी बना सकता है निशाना, जानें भारत को कब मिलेगा?
रिपोर्ट के अनुसार, LoC पर भारतीय बलों की जवाबी कार्रवाई में कई आतंकी बंकर और पाकिस्तानी सेना की चौकियां तबाह हुई हैं. भारतीय सैन्य कमांडरों ने पहले ये भी बताया था कि LoC पर भारी गोलीबारी में पाकिस्तानी सेना के 35 से 40 जवान मारे गए और पाकिस्तान एयरफोर्स के कुछ एयरक्राफ्ट को भी नुकसान पहुंचा.
इससे पहले भारतीय सशस्त्र बलों ने उन पाकिस्तानी एयरबेस पर हुए नुकसान और एयर डिफेंस सिस्टम ने जो पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों को तबाह किया उसके विजुअल्स भी सबूत के तौर पर जारी किए.
Latest Stories

बॉर्डर से कितनी दूर है किराना हिल, परमाणु रिसाव से क्या भारतीयों को भी खतरा! सबसे नजदीक ये शहर

पाकिस्तान को लेकर भारत हुआ सख्त, इस अधिकारी को दिया देश छोड़ने का आदेश; पर्सोना नॉन ग्राटा घोषित

POK खाली करे पाकिस्तान, किसी की मध्यस्थता स्वीकार नहीं; ट्रंप का झूठ भी हुआ बेनकाब
