साबरमती आश्रम में बेहोश होकर गिर पड़े पी. चिदंबरम, बुधवार को होना है कांग्रेस का अधिवेशन

P Chidambaram: पी. चिदंबरम भारत के पूर्व वित्त और गृह मंत्री रह चुके हैं. चिदंबरम पार्टी की विस्तारित कार्य समिति की बैठक में शामिल होने के बाद साबरमती आश्रम में आयोजित भजन संध्या के लिए पहुंचे थे.

पी. चिदंबरम भारत के पूर्व वित्त और गृह मंत्री रह चुके हैं. Image Credit: Tv9 Network

P Chidambaram: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में बेहोश हो गए. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. चिदंबरम कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अहमदाबाद पहुंचे हैं. सूत्रों का कहना है कि संभवत गर्मी के कारण वो आश्रम में बेहोश हो गए. उनके बेटे एवं लोकसभा सदस्य कार्ति चिदंबरम ने कहा कि उनके पिता की हालत ठीक है और डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं.

पी. चिदंबरम भारत के पूर्व वित्त और गृह मंत्री रह चुके हैं. साल 1996 में चिदंबरम को संयुक्त मोर्चा सरकार में भारत के वित्त मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था. 2004 में यूपीए-I सरकार में उन्हें गृह मंत्री नियुक्त किया गया. 2008 में चिदंबरम को यूपीए-I सरकार में दूसरी बार भारत के वित्त मंत्रालय की कमान मिली.

तुरंत पहुंचाया गया अस्पताल

पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम (79) पार्टी की विस्तारित कार्य समिति की बैठक में शामिल होने के बाद साबरमती आश्रम में आयोजित भजन संध्या के लिए पहुंचे थे, जहां वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़े. पार्टी के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एंबुलेस के माध्यम से उन्हें अस्पताल पहुंचाया. कार्ति चिदंबरम ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि मेरे पिता की हालत ठीक है. डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं. इससे पहले दिन में चिदंबरम सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय स्मारक पर कांग्रेस कार्यसमिति की विस्तारित बैठक में शामिल हुए थे.

बदलाव की तैयारी कर रही कांग्रेस

इस बीच वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने अहमदाबाद में विस्तारित कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद मंगलवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी बड़े संगठनात्मक बदलाव की तैयारी कर रही है. कांग्रेस ने मंगलवार को गुजरात की धरती से सरदार वल्लभभाई पटेल की विरासत पर अपने दावे को मजबूती से रखा और कहा कि देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री ‘हमारे सरदार’ हैं और पार्टी उनके बताए रास्ते पर चलते हुए सांप्रदायिकता, धार्मिक ध्रुवीकरण और विभाजन की राजनीतिक के खिलाफ संघर्ष करने के लिए कमर कस चुकी है.

कांग्रेस का अधिवेशन

कार्य समिति की बैठक के बाद अब 9 अप्रैल को अधिवेशन होगा. गुजरात में पार्टी का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है. इस अधिवेशन का विषय ‘न्याय पथ : संकल्प, समर्पण, संघर्ष’ होगा. 9 अप्रैल को होने वाले मुख्य सम्मेलन में 1,700 से अधिक कांग्रेस सदस्यों के भाग लेने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: रेखा झुनझुनवाला ने इस सरकारी बैंक के शेयर पर लगाया बड़ा दांव, ब्रोकरेज ने दिए स्टॉक में जोरदार तेजी के संकेत

Latest Stories

BJP के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने नितिन नबीन, जानें कैसा रहा है उनका राजनीतिक सफर

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पर बड़ा अपडेट, संसद में रेल मंत्री ने दी जानकारी, तकनीक, सुरक्षा और सुविधा पर है फोकस

दिल्ली में GRAP Stage IV लागू, AQI 400 के पार; 50% लोग करेंगे वर्क फ्रॉम होम, कंस्ट्रक्शन सहित इन चीजों पर लगा सख्त बैन

सूर्यदेव कहां देंगे दर्शन और कहां छाएगा कोहरा, UP-पंजाब-हरियाणा समेत इन राज्यों में शीतलहर की संभावना; IMD ने किया अलर्ट

हजारों की टिकट और Messi को नहीं देख पाने की कसक, इन वजहों से सॉल्ट लेक स्टेडियम में मचा बवाल; CM ने मांगी माफी

IPL के ऑक्शन में 237 करोड़ के साथ उतरेगी 10 टीमें, KKR के पास सबसे अधिक पैसा; दूसरे नबंर पर CSK