जम्मू एम्स को टारगेट कर रहा पाकिस्तान, बाड़मेर में ब्लैकआउट, सेना हाई अलर्ट पर
भारत-पाक सीमा पर एक बार फिर माहौल तनावपूर्ण है. हाल के घटनाक्रमों में कुछ ऐसी बातें सामने आई हैं जो सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं. सेना और प्रशासन अलर्ट पर हैं, और लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे बेहद सतर्क रहें.

भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच ड्रोन अटैक बढ़ गए हैं. बारामूला से लेकर भुज तक 26 अलग-अलग लोकेशनों पर ड्रोन अटैकस करने की कोशिश की गई. जिनमें कुछ हथियारबंद ड्रोन भी शामिल थे. इनका लक्ष्य सैन्य ठिकाने और नागरिक इलाकों पर हमला करना बताया जा रहा है. लेकिन सेना ने कई ड्रोन हमले को नाकाम कर दिया गया है. इसके अलावा पाक के ड्रोन जम्मू में स्थित एम्स अस्पताल के आस पास देखे जा रहे हैं. हालांकि जंग का एक अनकहा नियम होता है कि अस्पतालों पर हमले नहीं होने चाहिए लेकिन पाकिस्तान की ये हरकत दिखाती है कि वह किसी भी हद तक जा सकती है. इन ड्रोन अटैक से मामला एक बार फिर से गंभीर होता नजर आ रहा है.
कहां-कहां देखे गए ड्रोन?
सुत्रों के मुताबिक, जिन जगहों पर ड्रोन की मौजूदगी देखी गई है उनमें प्रमुख हैं- बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नागरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कूर्बेट और लखी नाला. इन सभी जगहों पर एयर डिफेंस यूनिट्स को अलर्ट कर दिया गया है और काउंटर-ड्रोन सिस्टम्स तैनात हैं जो मुस्तैदी से इन हमलों का सामना कर रहे हैं.
बाड़मेर में हाई अलर्ट, ब्लैकआउट लागू
राजस्थान के बाड़मेर जिले में पुलिस ने ‘हाई रेड अलर्ट’ जारी किया है. आम जनता से अपील की गई है कि वे घरों में ही रहें, वाहनों का उपयोग न करें और पूर्ण ब्लैकआउट का पालन करें. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने फिर की नापाक हरकत, नागरिक विमानों की आड़ में किया ड्रोन हमला; पंजाब में 3 लोग घायल
भारतीय सशस्त्र बल ड्रोन गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं और हर संदिग्ध उड़ान पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है. नागरिकों, विशेष रूप से सीमा क्षेत्रों में रहने वालों को सलाह दी गई है कि वे बिना ज़रूरत घरों से बाहर न निकलें और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करें. हालांकि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्कता बेहद जरूरी है.
Latest Stories

पाक से खतरा बढ़ा ! अब ATM में रखना होगा भरपूर कैश, साइबर अटैक का भी डर

चंडीगढ़, शिमला समेत इन 32 एयरपोर्ट्स से फ्लाइट्स नहीं भर सकेंगी उड़ान, सरकार ने 15 मई तक बढ़ाया निलंबन

पाकिस्तान को दोहरी मार: इधर भारत के कार्रवाई से दहशत, उधर BLA ने बगावत कर इन हिस्सों पर किया कब्जा
