पहलगाम का बदला लेने को पीएम मोदी ने सेना को दी खुली छूट, कहा-आतंक को मिटाना राष्ट्रीय संकल्प
PM Modi ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए सेना को खुली छूट दे दी है. हमले के ठीक एक सप्ताह बाद कैबिनेट की सुरक्षा समिति की बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि सेना की ताकत पर पूरा भरोसा है. आतंकियों को कैसे और कब जवाब देना है यह सेना तय करेगी.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, 29 अप्रैल को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और रक्षा प्रमुखों के साथ एक बैठक की, जिसमें पहलगाम हमले का बदला लेने को सेना को खुली छूट दी गई है. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों को आतंक के खिलाफ भारत के हमले के तरीके, लक्ष्य और समय को तय करने की पूरी परिचालन स्वतंत्रता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा, “आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है.”
आतंकियों को मिलेगी कल्पना से परे सजा
आतंकी हमले के ठीक दो दिन बाद 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में एक रैली के दौरान दौरे अपने इरादे साफ करते हुए कहा था कि आतंकियों और उनके आकाओं को इस बार ऐसी सजा दी जाएगी, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी. इसके बाद पीएम मोदी ने रविवार 27 अप्रैल को भी मन की बात कार्यक्रम में आतंकियों को कड़ी सजा देने के बात दोहराते हुए कहा था कि पहलगाम के पीड़ितों को न्याय मिलकर रहेगा.
कौन-कौन हुए बैठक में शामिल
एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक 29 अप्रैल को हुई कैबिनेट की रक्षा समिति की बैठक में पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के अलावा सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी और एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह भी मौजूद रहे. रिपोर्ट के मुताबिक यह बैठक करीब 90 मिनट चली.
संघ प्रमुख भी पहुंचे पीएम आवास
रक्षा समिति की बैठक के बाद प्रधानमंत्री आवास पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत भी पहुंचे. यह पहली बार हुआ है, जब संघ प्रमुख प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचे हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बीच भी एक बैठक हुई. माना जा रहा है कि इन बैठकों में पहलगाम हमले के खिलाफ भारत की प्रतिक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है.