Passport Seva पोर्टल डाउन, देशभर में सेवाएं बाधित, आवेदकों को हो रही परेशानी

गुरुवार और शुक्रवार को पासपोर्ट सेवा पोर्टल का सर्वर पूरे भारत में डाउन देखने को मिला. सोशल मीडिया पर लोग शिकायत की कि उनके अपॉइंटमेंट अचानक रद्द कर दिए गए और लंबी देरी हो रही है. अचानक अपॉइंटमेंट रद्द होने से लोगों में परेशानी बढ़ गई है. कई लोगों को सर्वर की समस्या की जानकारी तब मिली जब वे पासपोर्ट सेवा केंद्र पहुंचे.

पासपोर्ट Image Credit: Wong Yu Liang/Moment/Getty Images

Passport Seva Portal Down: पासपोर्ट सेवा पोर्टल का सर्वर देशभर में डाउन देखा गया. गुरुवार और शुक्रवार को सर्वर में समस्या आई, जिससे पासपोर्ट सेवा केंद्रों में कामकाज ठप हो गया. दिल्ली, भोपाल और ठाणे जैसे शहरों में कई लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शिकायत की कि उनके अपॉइंटमेंट अचानक रद्द कर दिए गए और लंबी देरी हो रही है. कई लोग पासपोर्ट सेवा केंद्र पहुंचे, लेकिन वहां केंद्र बंद मिले.

अचानक अपॉइंटमेंट रद्द होने से लोगों में परेशानी बढ़ गई है. कई लोगों को सर्वर की समस्या की जानकारी तब मिली जब वे पासपोर्ट सेवा केंद्र पहुंचे. गाजियाबाद के केंद्र में एक नोटिस चिपकाया गया था, जिसमें लिखा था कि तकनीकी समस्या के कारण काम नहीं हो सकता. लोगों को न तो SMS, न ईमेल, न ही फोन कॉल के जरिए कोई सूचना दी गई. केंद्र का गेट बंद था और कोई स्टाफ मौजूद नहीं था. बार-बार सर्वर डाउन होने से लोग परेशान हैं. शुक्रवार सुबह तक न तो विदेश मंत्रालय ने और न ही passportseva के X अकाउंट ने इस पर कोई बयान जारी किया है. यह पहली बार नहीं है. अप्रैल में भी ऐसी ही सर्वर समस्या आई थी, जिसके कारण दो दिन तक केंद्र बंद रहे और अपॉइंटमेंट रद्द हुए.

ये भी पढ़े: अहमदाबाद हादसे का असर, Air India ने 3 इंटरनेशनल रूट्स पर सस्पेंड कीं उड़ानें, 18 पर की कमी; पूरी लिस्ट देखें

ये भी पढ़े: Whirlpool इंडिया को खरीदने की रेस में रिलायंस-हैवेल्स, 57% हिस्सेदारी बेचना चाहती है अमेरिकी कंपनी

गाजियाबाद के केंद्र में नोटिस में लिखा था ” प्रिय आवेदक, पैन इंडिया स्तर पर तकनीकी समस्या के कारण, हम इस समय आपका आवेदन प्रक्रिया में नहीं ला पा रहे हैं. कृपया अपनी अपॉइंटमेंट को पुनः शेड्यूल करें. आपको एक नया स्लॉट प्रदान किया जाएगा. यदि किसी को अत्यधिक आवश्यकता है, तो कृपया आरपीओ गाजियाबाद को ईमेल करें. हम आपकी अपॉइंटमेंट को अग्रिम करने का प्रयास करेंगे.

ये भी पढ़े: Air India विमान हादसे की जांच में जुटी इन तीन देशों की एजेंसियां, भारत में ऐसे होती है जांच; क्यों अहम होता है AAIB का काम

Latest Stories

PM मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के बीच फोन पर हुई बातचीत, यूक्रेन संघर्ष समेत कई मुद्दों पर हुई वार्ता

पावागढ़ शक्तिपीठ में बड़ा हादसा, अचानक टूटा रोपवे, 6 लोगों की मौत

विदेश में पढ़ने का सपना होगा आसान, इन स्कॉलरशिप से दूर होगी रहने और फीस की टेंशन; आप कैसे उठा सकते हैं लाभ

लाल किले से चोरी हुआ सोने, हीरे से जड़ा बेशकीमती कलश, एक करोड़ थी कीमत; CCTV में नजर आया संदिग्ध

भारत को ‘खो देने’ के बयान के बाद, ट्रंप ने मारी पलटी, कहा- ‘दोनों देश के रिश्ते सलामत, मोदी हमेशा रहेंगे दोस्त’

टैरिफ विवाद के बीच PM मोदी ने रद्द की UNGA की यात्रा, जयशंकर करेंगे भारत का नेतृत्व, 23 सितंबर को शुरू होगा सत्र