लाल किले से चोरी हुआ सोने, हीरे से जड़ा बेशकीमती कलश, एक करोड़ थी कीमत; CCTV में नजर आया संदिग्ध

दिल्ली के लाल किला परिसर में जैन समुदाय के एक कार्यक्रम के दौरान 1 करोड़ रुपए मूल्य का कलश चोरी हो गया है. पूरा कलश सोने और हीरे से जड़ा था, जो 760 ग्राम सोने से बना था. उस पर करीब 150 ग्राम हीरे, माणिक्य और पन्ने जड़े हुए थे. यह चोरी 2 सितंबर को हुई, जब कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद थे.

लाल किला के परिसर से 1 करोड़ का कलश हुआ चोरी Image Credit:

राजधानी दिल्ली के लाल किला परिसर से 1 करोड़ रुपए का कीमती कलश चोरी हो गया है. इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस ने दी. यह कलश जैन शिविर में चल रहे एक धार्मिक अनुष्ठान के दौरान रखा गया था. सोने से बने इस कलश में 760 ग्राम सोना इस्तेमाल किया गया था, जबकि उस पर लगभग 150 ग्राम हीरे जड़े हुए थे. चोरी की घटना 2 सितंबर को घटी, जब कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद थे. उनके स्वागत के बीच की अफरातफरी में कलश मंच से गायब हो गया. पुलिस ने इस वारदात की जानकारी 6 सितंबर को सार्वजनिक की.

कौन है कलश का मालिक?

जैन समुदाय का 15 अगस्त 2025 से लाल किले परिसर के पार्क में अनुष्ठान चल रहा है, जो 9 सितंबर तक चलेगा. इसी बीच चोरी की घटना हुई. यह कलश कारोबारी सुधीर जैन का है, जो रोजाना पूजा के लिए अनुष्ठान में कलश लेकर आते थे. पिछले मंगलवार को भी वे पूजा के लिए कलश लाए थे. ओम बिरला के स्वागत की अफरातफरी के बीच कलश मंच से गायब हो गया.

फिलहाल CCTV फुटेज में कलश चोरी को लेकर एक संदिग्ध की गतिविधियां दिखाई दी हैं. उसकी पहचान कर ली गई है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब लाल किले में सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया है. इससे पहले 2 अगस्त को लाल किले की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी एक डमी बम का पता नहीं लगा पाए थे.

पहले भी हुई है सुरक्षा में चूक

इससे पहले भी लाल किले में सुरक्षा को लेकर मामले सामने आ चुके हैं. दिल्ली पुलिस के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को लेकर जब स्पेशल सेल की एक टीम 2 अगस्त को सादे कपड़ों में मॉक ड्रिल के लिए पहुंची, तो वह अपने साथ एक नकली बम लेकर आई और लाल किले में दाखिल हुई. लेकिन लाल किले की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी बम डिटेक्ट नहीं कर सके. उस समय लापरवाही बरतने के लिए पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी किया गया था. ऐसे में इस घटना के बाद अब चोरी की घटना सामने आई.

इसे भी पढ़ें- भारत को ‘खो देने’ के बयान के बाद, ट्रंप ने मारी पलटी, कहा- ‘दोनों देश के रिश्ते सलामत, मोदी हमेशा रहेंगे दोस्त’

Latest Stories

विदेश में पढ़ने का सपना होगा आसान, इन स्कॉलरशिप से दूर होगी रहने और फीस की टेंशन; आप कैसे उठा सकते हैं लाभ

भारत को ‘खो देने’ के बयान के बाद, ट्रंप ने मारी पलटी, कहा- ‘दोनों देश के रिश्ते सलामत, मोदी हमेशा रहेंगे दोस्त’

टैरिफ विवाद के बीच PM मोदी ने रद्द की UNGA की यात्रा, जयशंकर करेंगे भारत का नेतृत्व, 23 सितंबर को शुरू होगा सत्र

Weather Update: ‘आफत’ की बारिश को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट; जानें कल कैसा रहेगा मौसम?

जिनपिंग ने नहीं लिखा राष्ट्रपति मुर्मु को कोई खत, विदेश मंत्रालय ने मीडिया रिपोर्ट्स का किया खंडन

देशभर के 47 फीसदी मंत्रियों पर आपराधिक मामले दर्ज, 17 फीसदी पर हत्या-अपहरण जैसे आरोप : ADR रिपोर्ट