Weather Update: ‘आफत’ की बारिश को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट; जानें कल कैसा रहेगा मौसम?

देशभर में फिलहाल बारिश आफत बनकर बरस रही है. कई राज्यों में हालात बद से बदतर हो गये हैं. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश से खास राहत नहीं मिलने का अनुमान व्यक्त किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 से 48 घंटे के दौरान उत्तर भारत समेत दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की की संभावना व्यक्त की है.

जानें आपके राज्य में कल कैसा रहेगा मौसम. Image Credit: tv9

IMD Weather Update: देशभर में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. इस साल उत्तर भारत में भारी बारिश और बाढ़ के कारण अब तक 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा व्यापक स्तर पर फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है.

आने वाले दिनों में मौसम का हाल

मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. राजस्थान और गुजरात में भी अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना जताई गई है. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तर भारत के कई राज्यों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी रह सकती है. अगले 24 से 48 घंटे के दौरान उत्तर और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में तेज मौसमी गतिविधियां हो सकती हैं. कई जगह आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है.

6 और 7 सितंबर को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब में हालात और बिगड़ने की आशंका है. वहीं, दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना बनी रहेगी.

कल का मौसम

बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब से लेकर कश्मीर तक जल प्रलय जैसे हालात बने हुए हैं. आम लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. इस बीच मौसम विभाग ने एक और अलर्ट जारी किया है.

शहरअधिकतम तापमान (6 सितंबर)न्यूनतम तापमान (6 सितंबर)
दिल्ली33°C26°C
मुंबई27°C25°C
कोलकाता35°C28°C
चेन्नई34°C27°C
लखनऊ34°C27°C
पटना34°C28°C
रांची29°C22°C
भोपाल30°C23°C
जयपुर30°C24°C
अमृतसर33°C24°C
चंडीगढ़32°C25°C

दिल्ली में मौसम

दिल्ली-NCR में 6 सितंबर को भी मध्यम से लेकर भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. राजधानी में बाढ़ ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. ITO, लक्ष्मीनगर और गीता कॉलोनी जैसे इलाकों में जलभराव गंभीर स्थिति में है. प्रशासन ने राहत शिविर स्थापित कर दिए हैं और निचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश का मौसम

उत्तर प्रदेश में 6 सितंबर को कुछ राहत मिल सकती है और बारिश कम होने की संभावना है. हालांकि, NCR से जुड़े इलाकों में हल्की बारिश या बौछारें जारी रह सकती हैं. मौसम विभाग ने 10 और 11 सितंबर को पूर्वी यूपी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आगरा, अलीगढ़, बाराबंकी, बस्ती, हरदोई, कन्नौज, मथुरा, पीलीभीत, सहारनपुर, गौतमबुद्ध नगर, संत कबीर नगर और सीतापुर में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. प्रशासन राहत सामग्री लोगों तक पहुंचाने में जुटा हुआ है.

पूर्वोत्तर भारत का मौसम

पूर्वोत्तर राज्यों में भी बारिश का दौर जारी है. 6 और 7 सितंबर को असम और मेघालय में भारी बारिश की संभावना है. नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी अगले दो दिनों में भारी वर्षा हो सकती है. अरुणाचल प्रदेश में 6 से 9 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

दक्षिण भारत का मौसम

तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में अगले 5 दिनों तक 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. 6 सितंबर को तमिलनाडु में और 9-10 सितंबर को केरल व माहे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. तटीय क्षेत्रों में मौसम का रुख अगले कुछ दिनों तक बदला हुआ रहेगा.