
PM Modi ने JD Vance के बच्चों को क्या गिफ्ट दिया?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बच्चों – इवान, विवेक और मीराबेल को उनके आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग पर गर्मजोशी से भरे और व्यक्तिगत स्वागत के दौरान मोर पंख भेंट किए. यह इशारा एक हल्के-फुल्के संवाद के दौरान हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री को वेंस परिवार को आसपास घूमते हुए देखा गया. इस दौरे के एक वीडियो में प्रधानमंत्री इवान और विवेक के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो उनकी गोद में बैठे और उनसे बातें करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वेंस परिवार – जेडी, उषा और उनके तीन बच्चे – आधिकारिक चार दिवसीय यात्रा पर भारत आए हैं.
भारत और अमेरिका ने प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) की वार्ता के लिए खाका तैयार करते हुए संदर्भ की शर्तों को अंतिम रूप दे दिया है. अमेरिका ने बयान जारी कर यह कहा है. अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) जेमीसन ग्रीर ने कहा कि जारी वार्ताएं अमेरिकी वस्तुओं के लिए नए बाजार खोलकर और अमेरिकी श्रमिकों को नुकसान पहुंचाने वाली अनुचित चलन को खत्म करके संतुलन और पारस्परिकता हासिल करने में मदद करेंगी. उन्होंने बयान में कहा कि अब तक भारत की रचनात्मक भागीदारी का स्वागत किया गया है, और मैं दोनों देशों में श्रमिकों, किसानों और उद्यमियों के लिए नए अवसर पैदा करने की आशा करता हूं.
More Videos

Debt on India | External Debt | क्या सरकार के पास कर्ज लेने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है?

पेट्रोल-इथेनॉल ब्लेंडिंग के बाद अब Diesel और Aviation Fuel पर दांव खेलेगी सरकार!

भोपाल में बड़ा तोहफा: 7832 टॉपर छात्रों को CM ने दी स्कूटी, बच्चियों को मिली करोड़ों की मदद
