PM Modi ने JD Vance के बच्चों को क्या गिफ्ट दिया?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बच्चों – इवान, विवेक और मीराबेल को उनके आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग पर गर्मजोशी से भरे और व्यक्तिगत स्वागत के दौरान मोर पंख भेंट किए. यह इशारा एक हल्के-फुल्के संवाद के दौरान हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री को वेंस परिवार को आसपास घूमते हुए देखा गया. इस दौरे के एक वीडियो में प्रधानमंत्री इवान और विवेक के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो उनकी गोद में बैठे और उनसे बातें करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वेंस परिवार – जेडी, उषा और उनके तीन बच्चे – आधिकारिक चार दिवसीय यात्रा पर भारत आए हैं.
भारत और अमेरिका ने प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) की वार्ता के लिए खाका तैयार करते हुए संदर्भ की शर्तों को अंतिम रूप दे दिया है. अमेरिका ने बयान जारी कर यह कहा है. अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) जेमीसन ग्रीर ने कहा कि जारी वार्ताएं अमेरिकी वस्तुओं के लिए नए बाजार खोलकर और अमेरिकी श्रमिकों को नुकसान पहुंचाने वाली अनुचित चलन को खत्म करके संतुलन और पारस्परिकता हासिल करने में मदद करेंगी. उन्होंने बयान में कहा कि अब तक भारत की रचनात्मक भागीदारी का स्वागत किया गया है, और मैं दोनों देशों में श्रमिकों, किसानों और उद्यमियों के लिए नए अवसर पैदा करने की आशा करता हूं.
More Videos
सुप्रीम कोर्ट की सख्ती, पॉलिसी में क्या है सबसे बड़ा झोल?
VB-G RAM G क्या है, MNREGA में सरकार ने क्या-क्या बदल दिया?
TV9 Network का Wellness & Healthtech Summit: जानें प्रिवेंटिव केयर, HR इनोवेशन और परफॉर्मेंस कल्चर कैसे बदल रहे हैं वर्कफोर्स




