RBI proposal linking BRICS CBDC: RBI का बड़ा दांव, ब्रिक्स देश ऐसे करेंगे डॉलर का खेल खराब!

Reserve Bank of India (RBI) ने एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव तैयार किया है जिसमें BRICS देशों के Central Bank Digital Currencies (CBDCs) को आपस में जोड़ने की योजना शामिल है, ताकि उनके बीच क्रॉस-बॉर्डर ट्रांजैक्शंस, ट्रेड और टूरिज़्म पेमेंट्स को आसान बनाया जा सके. यह प्रस्ताव 2026 के BRICS शिखर सम्मेलन की एजेंडा में लाने के लिए भारत सरकार को सुझाव के रूप में भेजा गया है. यदि इसे मंज़ूरी मिलती है, तो BRICS सदस्य देशों — जैसे भारत, चीन, रूस, ब्राज़ील और दक्षिण अफ़्रीका — के डिजिटल करेंसी सिस्टम एक दूसरे के साथ इंटरऑपरेबल बन सकेंगे, जिससे डॉलर पर निर्भरता कम हो सकती है. इस कदम का उद्देश्य पारंपरिक डॉलर आधारित नेटवर्क को चुनौती देना और स्थानीय डिजिटल करेंसी के माध्यम से तेज़, सस्ता और अधिक कुशल भुगतान व्यवस्था बनाना है. हालांकि यह आधिकारिक डॉलर हटाने की नीति नहीं कहता, लेकिन यह वैश्विक भुगतान ढांचे में एक बड़ा बदलाव ला सकता है.