मानसून ने दी पहले दस्तक, जानिए कहां होगी भारी बारिश और किन राज्यों में चलेगी लू; IMD ने जारी किया अलर्ट

साल 2025 में मानसून ने समय से पहले दस्तक दी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 24-25 मई को केरल में मानसून के आगमन की संभावना जताई है. कर्नाटक, केरल, गोवा सहित कई तटीय राज्यों में भारी बारिश और पश्चिमी भारत के राज्यों राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में हीट वेव की चेतावनी दी गई है. दक्षिणी राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं.

दिल्ली में भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट Image Credit: @tv9

Monsoon 2025: वर्ष 2025 में मानसून ने समय से पहले ही दस्तक दे दी है. सामान्यतः भारत में दक्षिण-पश्चिम मानसून का आगमन 1 जून से 5 जून के बीच होता है और 15 जून तक यह पूरे देश में फैल जाता है. लेकिन इस बार मौसम विभाग ने इसके एक सप्ताह पहले आने की संभावना जताई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के विभिन्न हिस्सों में आंधी-तूफान, तेज बारिश और हीट वेव की चेतावनी जारी की है.

25 मई को केरल के तट से टकराएगा मानसून

मौसम विभाग के अनुसार, 24-25 मई को मानसून केरल के तट से टकरा सकता है. यदि ऐसा होता है, तो मानसून अपने निर्धारित समय से 7 दिन पहले भारत पहुंच जाएगा. पिछले वर्ष 30 मई को केरल में मानसून से पहली बारिश हुई थी.

पश्चिमी राज्यों में हीट वेव का अलर्ट

IMD ने राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में हीट वेव की चेतावनी दी है. विभाग ने बताया कि राजस्थान में 22 से 26 मई तक हीट वेव चल सकती है. वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी राजस्थान में 22-23 मई को हीट वेव के आसार हैं.

कर्नाटक, केरल, गोवा में भारी बारिश की संभावना

इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अगले 6-7 दिनों में कर्नाटक, केरल, गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात जैसे तटीय राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. मानसून का पहला असर इन्हीं राज्यों में दिखाई देता है.

दक्षिणी राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश

IMD के अनुसार, 22 से 28 मई तक दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश की संभावना है. पश्चिमी तट के राज्यों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा और पूर्वी तट के राज्यों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जिनके साथ हल्की बारिश हो सकती है.

यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले को एक महीना, भारत ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब, देखें 30 दिन की पूरी टाइमलाइन

उत्तर भारत में सामान्य बारिश के आसार

उत्तर भारत के राज्यों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश के आसार हैं. हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और मध्य प्रदेश सहित कुछ राज्यों में हीट वेव भी चलने की संभावना है.

Latest Stories

“ऐसे सामान खरीदें जिसमें हो भारतीयों का खून-पसीना”, ट्रंप को इशारों-इशारों में चेतावनी के साथ PM मोदी ने स्वदेशी पर दिया जोर

सीहोर में सीएम मोहन यादव ने किया 2000 करोड़ के निवेश का ऐलान, चार औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन

PM मोदी ने वाराणसी से जारी की पीएम-किसान की 20वीं किस्त, काशी को मिली 2183 करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री मोदी जल्द करेंगे मध्य प्रदेश का दौरा, भोपाल मेट्रो का उद्घाटन और धार में पीएम मित्र पार्क का करेंगे भूमि पूजन

71st National Film Awards: शाहरुख को मिला पहला नेशनल अवॉर्ड, विक्रांत मैसी और रानी मुखर्जी ने भी जीता दिल

सैलरी 15000 लेकिन 30 करोड़ की खड़ी कर दी संपत्ति, 24 मकान और 40 एकड़ जमीन के साथ मिला 350 ग्राम सोना; जांच में खुलासा