71st National Film Awards: शाहरुख को मिला पहला नेशनल अवॉर्ड, विक्रांत मैसी और रानी मुखर्जी ने भी जीता दिल

71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में इस बार बॉलीवुड सितारों का जलवा देखने को मिला. सुपरस्टार शाहरुख खान को उनकी फिल्म ‘जवान’ के लिए पहली बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. उनके साथ विक्रांत मैसी को भी ‘12th फेल’ में शानदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर का सम्मान दिया गया. वहीं, रानी मुखर्जी को 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' में दमदार मां की भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया.

नेशनल अवार्ड 2025 Image Credit: @Canva/Money9live

National Films Awards 2025: 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हो गई है. इसमें फिल्म इंडस्ट्री के तीन दमदार कलाकारों को उनके शानदार एक्टिंग के लिए सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया. इस फेहरिस्त में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी शामिल हैं. इन तीनों ही कलाकारों को इनके अच्छे परफार्मेंस के लिए 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से नवाजा जाएगा. शाहरुख खान को फिल्म ‘जवान’ में उनके अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला, और इस पुरस्कार को उन्होंने साझा किया विक्रांत मैसी के साथ, जिन्हें ‘12th फेल’ में उनकी डेप्थ और इमोशनल रोल के लिए यह सम्मान मिला. वहीं, रानी मुखर्जी को ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ में मां की भूमिका निभाने के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री घोषित किया गया.

शाहरुख खान को पहली बार मिला नेशनल अवॉर्ड

बॉलीवुड के ‘बादशाह’ कहे जाने वाले शाहरुख खान के लिए यह सम्मान उनके करियर का एक ऐतिहासिक मोड़ है. करीब तीन दशकों के फिल्मी सफर में उन्हें कई लोकप्रिय पुरस्कार मिले हैं, लेकिन यह उनका पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार है. ‘जवान’ फिल्म में उन्होंने दोहरी भूमिका निभाई थी. एक सैनिक और दूसरा विजिलांटे. इस फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि सामाजिक संदेश के लिए भी खूब सराहना बटोरी. फिल्म के निर्देशक एटली ने शाहरुख के साथ मिलकर एक ऐसी कहानी पेश की, जिसमें एक्शन, इमोशन और सामाजिक चेतना तीनों का बेहतरीन मिश्रण दिखा. शाहरुख के अभिनय की परिपक्वता और उनके किरदारों की विविधता ने दर्शकों और समीक्षकों दोनों को प्रभावित किया.

विक्रांत मैसी की साधारण कहानी में असाधारण परफॉर्मेंस

विक्रांत मैसी को ‘12th फेल’ में उनके सादगीभरे लेकिन मोटिवेशनल एक्टिंग और रोल के लिए यह सम्मान मिला. यह फिल्म IPS अधिकारी मनोज कुमार शर्मा के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद सफलता हासिल की. विक्रांत ने इस किरदार में ऐसी सच्चाई और संवेदनशीलता भरी, जिससे दर्शक खुद को जोड़ सके. उनकी भूमिका सिर्फ एक छात्र की नहीं थी, बल्कि लाखों युवाओं की उम्मीद और संघर्ष की कहानी थी. उनकी यह बायोपिक शैली की प्रस्तुति, सादगी के साथ दिल को छू गई.

रानी मुखर्जी की दमदार वापसी

रानी मुखर्जी, जो कई सालों से महिला सशक्तिकरण से जुड़ी फिल्मों में बेहतरीन भूमिकाएं निभा चुकी हैं, ने इस बार ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ में एक मां का किरदार निभाया, जो अपने बच्चों को पाने के लिए एक पूरे विदेशी सिस्टम से लड़ती है. फिल्म में रानी की एक्टिंग इतना प्रबल और भावुक था कि दर्शकों की आंखों में आंसू आ गए. उनकी भावनात्मक दृढ़ता और संवेदनशीलता से भरे अभिनय ने उन्हें यह राष्ट्रीय सम्मान दिलाया. यह फिल्म भी उन फिल्मों में गिनी जाती है, जो नारी शक्ति और मातृत्व की भावना को मजबूती से दर्शाती हैं.

नए और पुराने सितारों की एक साथ चमक

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों ने यह दिखा दिया कि भारतीय सिनेमा में अनुभवी सितारों और नए टैलेंट दोनों को बराबरी का सम्मान मिल रहा है. जहां शाहरुख और रानी जैसे दिग्गजों ने अपनी कला से एक बार फिर सबका दिल जीत लिया, वहीं विक्रांत जैसे नए कलाकारों ने यह दिखा दिया कि ईमानदारी और मेहनत का फल अवश्य मिलता है.

ये भी पढ़ें- क्या रेलवे में सीनियर सिटिजन को फिर मिलेगी छूट? स्टैंडिंग कमेटी ने दी स्लीपर और 3AC में कंसेशन की सलाह

Latest Stories

प्रधानमंत्री मोदी जल्द करेंगे मध्य प्रदेश का दौरा, भोपाल मेट्रो का उद्घाटन और धार में पीएम मित्र पार्क का करेंगे भूमि पूजन

सैलरी 15000 लेकिन 30 करोड़ की खड़ी कर दी संपत्ति, 24 मकान और 40 एकड़ जमीन के साथ मिला 350 ग्राम सोना; जांच में खुलासा

क्या रेलवे में सीनियर सिटिजन को फिर मिलेगी छूट? स्टैंडिंग कमेटी ने दी स्लीपर और 3AC में कंसेशन की सलाह

भारत ने ठुकराया अमेरिकी F35 फाइटर जेट, ट्रंप को उल्टा पड़ा टैरिफ वाला दांव, रूस से SU 57 पर डील संभव : रिपोर्ट

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नहीं मिलेगा वेतन बढ़ोतरी का तोहफा, सरकार ने किया ऐलान

बिहार-बंगाल सहित इन राज्यों में बिछेगी 574 km रेल लाइन, 13 जिलों के लोगों को मिलेगा फायदा