आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नहीं मिलेगा वेतन बढ़ोतरी का तोहफा, सरकार ने किया ऐलान

वे बच्चों को कुपोषण से बचाने की लड़ाई में सबसे आगे हैं. गांव-गांव में पोषण और शिक्षा की नींव रखने वाली इन महिलाओं के लिए एक सवाल फिर खड़ा हुआ है. क्या सरकार अब भी इनकी मेहनत को पूरा सम्मान दे रही है? जानिए हालिया संसद में क्या जवाब मिला.

देश की लाखों आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के बीच ये चर्चा लंबे वक्त से चल रही थी की सरकार उनके मानदेय में बढ़ोतरी करेगी. हालांकि केंद्र सरकार ने एक ऐलान के साथ इसपर अपनी स्थिती साफ कर दी है. सरकार ने बताया है कि फिलहाल आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोतरी का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. ये वही महिलाएं हैं जो पोषण, बाल विकास और महिला कल्याण से जुड़ी सरकार की सबसे अहम योजना POSHAN (पोषण) अभियान का जमीनी स्तर पर संचालन करती हैं.

सरकार ने क्या कहा?

शुक्रवार को लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में महिला और बाल विकास मंत्रालय की राज्य मंत्री सवित्री ठाकुर ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ‘स्वैच्छिक आधार पर सेवा देने वाली मानद कार्यकर्ता’ हैं. वे अपने समुदाय में बच्चों की देखभाल और विकास से जुड़ी सेवाएं देती हैं. मंत्री ने साफ किया कि फिलहाल उनके मानदेय में बढ़ोतरी का कोई प्रस्ताव सरकार के पास नहीं है.

आखिरी बार 2018 में बढ़ा था मानदेय

सरकार ने जानकारी दी कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का मानदेय आखिरी बार 1 अक्टूबर 2018 को संशोधित किया गया था. तब से लेकर अब तक इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. वर्तमान में:

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड से बिजनेस टायकून तक हैं इस कंपनी के क्लाइंट, अब खुला IPO; ब्रोकरेज फर्म ने कहा- ‘करो सब्सक्राइब’

POSHAN योजना के तहत काम करने वाली ये कार्यकर्ता बच्चों के पोषण, टीकाकरण, शिक्षा, और स्वास्थ्य से जुड़ी अहम जिम्मेदारियां निभाती हैं. इसके बावजूद वर्षों से उनका मानदेय न बढ़ना एक बड़ा सवाल बनता जा रहा है. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लंबे समय से अपने मानदेय में वृद्धि की मांग कर रही हैं. लेकिन सरकार के इस जवाब से उनकी उम्मीदों को फिलहाल झटका लगा है.

Latest Stories

प्रधानमंत्री मोदी जल्द करेंगे मध्य प्रदेश का दौरा, भोपाल मेट्रो का उद्घाटन और धार में पीएम मित्र पार्क का करेंगे भूमि पूजन

71st National Film Awards: शाहरुख को मिला पहला नेशनल अवॉर्ड, विक्रांत मैसी और रानी मुखर्जी ने भी जीता दिल

सैलरी 15000 लेकिन 30 करोड़ की खड़ी कर दी संपत्ति, 24 मकान और 40 एकड़ जमीन के साथ मिला 350 ग्राम सोना; जांच में खुलासा

क्या रेलवे में सीनियर सिटिजन को फिर मिलेगी छूट? स्टैंडिंग कमेटी ने दी स्लीपर और 3AC में कंसेशन की सलाह

भारत ने ठुकराया अमेरिकी F35 फाइटर जेट, ट्रंप को उल्टा पड़ा टैरिफ वाला दांव, रूस से SU 57 पर डील संभव : रिपोर्ट

बिहार-बंगाल सहित इन राज्यों में बिछेगी 574 km रेल लाइन, 13 जिलों के लोगों को मिलेगा फायदा