“ऐसे सामान खरीदें जिसमें हो भारतीयों का खून-पसीना”, ट्रंप को इशारों-इशारों में चेतावनी के साथ PM मोदी ने स्वदेशी पर दिया जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में अपने भाषण के दौरान अमेरिकी टैरिफ नीति पर बिना नाम लिए प्रतिक्रिया दी और नागरिकों से स्वदेशी प्रोडक्ट अपनाने का आह्वान किया. उन्होंने 'वोकल फॉर लोकल' मंत्र को दोहराते हुए कहा कि हर खरीदारी में यह देखें कि उसमें भारतीयों का पसीना लगा है या नहीं. त्योहारों और शादियों में भारत में बनी वस्तुओं को प्राथमिकता देने की बात कहते हुए पीएम ने इसे सच्ची राष्ट्रसेवा बताया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Image Credit: PTI

PM Narendra Modi: भारत में इन दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 25 प्रतिशत टैरिफ नीति की चर्चा हो रही है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की यात्रा की, जो टैरिफ की घोषणा के बाद उनकी पहली यात्रा थी. हालांकि इस दौरान पीएम मोदी ने टैरिफ को लेकर खुलकर कुछ नहीं कहा, लेकिन देशवासियों को इशारों-इशारों में स्पष्ट संदेश दे दिया. प्रधानमंत्री का यह संदेश उस समय और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है जब हर तरफ अमेरिकी टैरिफ पर चर्चा हो रही है. तो आइए जानते हैं, उन्होंने क्या कुछ कहा.

स्थानीय स्तर पर बने प्रोडक्ट को समर्थन देने पर दिया जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नागरिकों से स्वदेशी की भावना अपनाने और स्थानीय स्तर पर बने प्रोडक्ट्स का समर्थन करने का आह्वान किया. उन्होंने इस बात पर बल दिया कि देश की सच्ची सेवा स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने में निहित है, खासकर वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के इस दौर में.

अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि जब हम आर्थिक प्रगति की बात करते हैं, तो मैं आपका ध्यान वर्तमान वैश्विक परिदृश्य की ओर आकर्षित करना चाहता हूं. विश्व अर्थव्यवस्था अस्थिरता और अनिश्चितता का सामना कर रही है. ऐसे समय में, देश केवल अपने हितों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.

भारत भी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है और उसे अपनी आर्थिक प्राथमिकताओं के प्रति सचेत रहना होगा.”

लोगों में स्वदेशी की भावना जागृत करनी होगी

प्रधानमंत्री द्वारा स्वदेशी के लिए नए सिरे से दिया गया यह आह्वान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका ने भारत सहित लगभग 70 देशों के निर्यात पर टैरिफ लगाने की घोषणा की है. व्हाइट हाउस के आदेश के अनुसार, भारत को अब अमेरिका को अपने निर्यात पर 25 प्रतिशत टैरिफ का सामना करना पड़ेगा.

मोदी ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि किसान, लघु उद्योग और युवाओं के लिए रोजगार, सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं. उन्होंने कहा कि सरकार इस दिशा में हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन नागरिक होने के नाते हमारी भी जिम्मेदारियां हैं.

स्थानीय उत्पादों के समर्थन के लिए एक राष्ट्रीय आंदोलन का आह्वान करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “यह सिर्फ मोदी के कहने की बात नहीं है, बल्कि हर भारतीय को यह कहना चाहिए. अगर हम चाहते हैं कि भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने, तो हर राजनीतिक दल और हर नेता को अपनी हिचकिचाहट को किनारे रखते हुए राष्ट्रहित में काम करना होगा और लोगों में स्वदेशी की भावना जागृत करनी होगी.”

जिसमें भारतीयों का पसीना हो, वही खरीदें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से जागरूक उपभोक्ता बनने का आग्रह करते हुए कहा, “हम जो भी खरीदते हैं, हमें खुद से पूछना चाहिए, क्या इसे बनाने में किसी भारतीय ने मेहनत की है? अगर यह हमारे लोगों के पसीने और कौशल से बना है, तो वह प्रोडक्ट हमारे लिए स्वदेशी है. हमें ‘वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र को अपनाना चाहिए.”

व्यापारियों और दुकानदारों से विशेष अपील करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “ऐसे समय में जब दुनिया अनिश्चितता के दौर से गुजर रही है, आइए हम अपनी दुकानों और बाजारों से केवल स्वदेशी सामान बेचने का संकल्प लें. भारत में निर्मित वस्तुओं को बढ़ावा देना ही देश के प्रति सच्ची सेवा होगी.”

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने वाराणसी से जारी की पीएम-किसान की 20वीं किस्त, काशी को मिली 2183 करोड़ की सौगात

त्योहारों और शादियों में नई खरीदारी भारत में ही हो

त्योहारों और शादियों का मौसम नजदीक आने के साथ ही प्रधानमंत्री ने लोगों से आग्रह किया कि वे यह सुनिश्चित करें कि सभी नई खरीदारी भारत में ही हो. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि उनकी पिछली अपील के बाद कई नागरिकों ने विदेश में शादी की योजना बदलकर भारत में विवाह करने का निर्णय लिया था.

मोदी ने कहा कि “हर काम में स्वदेशी की भावना ही हमारा भविष्य तय करेगी. यही महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. सामूहिक प्रयास से ही हम विकसित भारत का सपना साकार कर सकते हैं.”

Latest Stories

सीहोर में सीएम मोहन यादव ने किया 2000 करोड़ के निवेश का ऐलान, चार औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन

PM मोदी ने वाराणसी से जारी की पीएम-किसान की 20वीं किस्त, काशी को मिली 2183 करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री मोदी जल्द करेंगे मध्य प्रदेश का दौरा, भोपाल मेट्रो का उद्घाटन और धार में पीएम मित्र पार्क का करेंगे भूमि पूजन

71st National Film Awards: शाहरुख को मिला पहला नेशनल अवॉर्ड, विक्रांत मैसी और रानी मुखर्जी ने भी जीता दिल

सैलरी 15000 लेकिन 30 करोड़ की खड़ी कर दी संपत्ति, 24 मकान और 40 एकड़ जमीन के साथ मिला 350 ग्राम सोना; जांच में खुलासा

क्या रेलवे में सीनियर सिटिजन को फिर मिलेगी छूट? स्टैंडिंग कमेटी ने दी स्लीपर और 3AC में कंसेशन की सलाह