Weather Update: मानसून की जद में आधा भारत, 75 वर्ष का रिकॉर्ड टूटा, दिल्ली के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक करीब आधा भारत मानसून की जद में आ चुका है. 75 वर्ष में यह पहली बार हुआ है, जब मानसून 15 दिन एडवांस चलते हुए 26 मई को ही मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई इलाकों तक पहुंच गया है. मानसून की गति को देखते हुए मौसम विभाग ने देश की राजधानी दिल्ली के साथ ही महाराष्ट्र और कर्नाटक के लिए अलर्ट जारी किया है.
IMD Weather Update के मुताबिक दक्षिण-पश्चिमी मानसून सामान्य समय से करीब 15 दिन पहले ही मुंबई पहुंच गया है. फिलहाल, मानसून जिस तेजी से आगे बढ़ रहा है, उसे देखते हुए मौसम विभाग ने देश की राजधानी दिल्ली सहित देश के कई इलाकों के लिए अलर्ट जारी किए हैं. दक्षिण भारत के ज्यादातर राज्यों के साथ ही पूर्वोत्तर के भी बड़े हिस्से में मानसूनी बारिश शुरू हो गई है. इस तरह देश का आधे से ज्यादा हिस्सा मानसूनी बारिश की जद में आ चुका है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिनों के दौरान देश की राजधानी दिल्ली के साथ ही महाराष्ट्र, कर्नाटक और पूर्वात्तर भारत में भारी बारिश हो सकती है. मानसून के समय से पहले आगमन के कारण महाराष्ट्र और कर्नाटक में लगातार बारिश हो रही है. इस बीच आईएमडी ने सोमवार को तटीय कर्नाटक, केरल, कोंकण, गोवा और अन्य स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की की है.
दिल्ली में फिर चलेगी तूफानी हवा
आईएमडी ने देश की राजधानी दिल्ली के साथ ही चंडीगढ़ और हरियाणा में गरज के साथ बारिश और 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी जारी की है. नॉथ-वेस्ट इंडिया के लिए अगले तीन दिनों के पूर्वानुमान में कहा गया है कि 27 मई से 01 जून के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने, 40-50 किमी प्रति घंटे की हवाओं के साथ अलग-अलग जगहों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है. खासतौर पर 30-31 मई को हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है.
अनुमान से 15 दिन पहले मानसून
IMD की तरफ से सैटेलाइट डाटा के आधार पर जारी किए जाने वाले मानसून अलर्ट के मुताबिक फिलहाल देश में दक्षिणी-पश्चिमी मानसून इसके सामान्य समय की तुलना में करीब 15 दिन पहले चल रहा है. मसलन, जहां मानसूनी बारिश 10 जून को शुरू होनी थी, वहां 26 मई से ही मानसून ने दस्तक दे दी है.
टूटा 75 साल का रिकॉर्ड
मुंबई में सोमवार को दक्षिण-पश्चिम मानसून असामान्य रूप से जल्दी आया है, जो अपने सामान्य समय से करीब दो सप्ताह पहले ही आ गया है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में मानसून के जल्दी आगमन ने 75 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आईएमडी की वैज्ञानिक सुषमा नायर के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून ने 26 मई को मुंबई में दस्तक दी, जो पिछले 75 वर्षों में यह सबसे जल्दी है.