Amanta Healthcare IPO: पहले ही दिन बंपर 4.6x सब्सक्रिप्शन, GMP मजबूत, निवेशकों में उत्साह
Amanta Healthcare IPO के लिए सब्सक्रिप्शन शुरू हो गया है. इस इश्यू के लिए 3 सितंबर तक बिडिंग की जा सकती है. पहले दिन इसे निवेशकों से जोरदार रिस्पॉन्स मिला है. खासतौर पर रिटेल और NII कैटेगरी के निवेशकों के रिजर्व कोटा कुछ ही घंटों में ओवरसब्सक्राइब हो गया है.
Amanta Healthcare IPO को पहले ही दिन निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. NSE के सब्सक्रिप्शन डाटा के मुताबिक कुल 70 लाख शेयरों के लिए 3.22 करोड़ शेयरों की बोली लगी, यानी औसत सब्सक्रिप्शन लगभग 4.61 गुना रहा है. इस शुरुआती उत्साह ने निवेशकों और मार्केट विश्लेषकों दोनों का ध्यान आकर्षित किया है, जिससे यह साफ है कि स्वास्थ्य क्षेत्र में बढ़ती मांग और कंपनी के मजबूत फंडामेंटल्स निवेशकों का ध्यान खींच रहे हैं.
Amanta Healthcare IPO पूरी तरह फ्रेश इश्यू है. 120 से 126 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में कुल 1 करोड़ शेयर जारी कर कंपनी को 126 करोड़ रुपये जुटाने हैं. 1 करोड़ शेयरों में से 30 लाख शेयर पहले ही एंकर इन्वेस्टर्स के हिस्से में चले गए हैं. एंकर इन्वेस्टर्स से कंपनी ने 37.80 करोड़ रुपये जुटाए हैं. वहीं, शेष 70 लाख शेयर में से QIBs (Qualified Institutional Buyers) के लिए 20 लाख, Non-Institutional Investors (NIIs) के लिए 15 लाख और Retail Individual Investors (RIIs) के लिए 35 लाख शेयर रिजर्व हैं.
कहां काम आएगा फंड
कंपनी ने IPO से मिलने वाले इस फंड को मुख्य रूप से रिसर्च एवं डेवलपमेंट, मार्केटिंग एक्सपेंशन और कर्ज कम करने के लिए इस्तेमाल करने का लक्ष्य रखा है. IPO के दौरान कंपनी ने बड़े निवेशकों और खुदरा निवेशकों दोनों को आकर्षित करने के लिए स्ट्रक्चर को संतुलित रखा है.
किस कैटेगरी में कितना सब्सक्रिप्शन?
NSE के डाटा के मुताबिक QIBs के लिए रिजर्व 20 लाख शेयरों में केवल 78,183 शेयर बिड हुए, यानी 0.04 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है, जो यह दर्शाता है कि संस्थागत निवेशकों में शुरुआती उत्साह अपेक्षाकृत कम रहा. इसके विपरीत Non-Institutional Investors (NIIs) ने 15 लाख शेयरों के लिए 87.21 लाख शेयर की बिडिंग की है. यानी 5.81 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है. इसके अलावा Retail Individual Investors (RIIs) ने सबसे ज्यादा उत्साह दिखाया. इस कैटेगरी में रिजर्व 35 लाख शेयरों के लिए कुल 2.34 करोड़ शेयर की बिडिंंग हुई है. यानी 6.70 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है.
कैटेगरी | रिजर्व शेयर | शेयर बिड | सब्सक्रिप्शन गुना |
क्यूआईबी | 20,00,000 | 78,183 | 0.04 |
एनआईआई | 15,00,000 | 87,21,510 | 5.81 |
रिटेल | 35,00,000 | 2,34,55,257 | 6.7 |
कुल | 70,00,000 | 3,22,54,950 | 4.61 |
GMP में मजबूती बरकरार
Investrorgain के मुताबिक Amanta Healthcare का GMP 25 से 28 रुपये बीच बना हुआ है. इस तरह 126 रुपये अपर प्राइस बैंड पर 20 से 22 फीसदी के बीच लिस्टिंग गेन की संभावना नजर आ रही है. IPO के पहले दिन सब्सक्रिप्शन बंद होने के बाद GMP 25 रुपये रहा, जो करीब 19.88 फीसदी के लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है. GMP और सब्सक्रिप्शन दोनों का स्थिर आधार Amanta Healthcare की मजबूत मार्केट पोजिशन को दर्शाता है.
ब्रोकर्स और एनालिस्टों की राय
मार्केट ब्रोकर्स और निवेश एनालिस्टों ने Amanta Healthcare IPO को स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश का एक आकर्षक अवसर बताया है. Edelweiss Securities के IPO Note में कहा गया है कि कंपनी की मजबूत रिसर्च एवं डेवलपमेंट पाईपलाइन और बढ़ती डिमांड इसे लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के आकर्षक बनाती है. वहीं, ICICI Securities ने अपने नोट में बताया कि IPO की सब्सक्रिप्शन और GMP का मजबूत ट्रेंड संकेत देता है कि लिस्टिंग पर शेयर का प्रदर्शन सकारात्मक रहेगा.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.