Belrise Industries IPO: 2150 करोड़ का इश्यू, GMP भी दमदार; प्राइस बैंड हुआ तय, जानें क्या करती है कंपनी

प्राइमरी मार्केट का माहौल पिछले कुछ समय से काफी ठंडा पड़ा हुआ था, लेकिन कुछ समय से कंपनियों की लिस्टिंग हो रही है. इसी कड़ी में ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली एक कंपनी का भी आईपीओ आने वाला है. आइए उसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

बेलराइज इंस्ट्रीज का आईपीओ Image Credit: @Money9live

Belrise Industries IPO Detail: प्राइमरी मार्केट का बाजार पिछले कुछ समय से ठंडा पड़ा था. हालांकि अब धीरे-धीरे फिर से ये बाजार गुलजार हो रहा है. इसी कड़ी में अगले सप्ताह, ऑटोमोबाइल कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी का इश्यू जारी होने वाला है. कंपनी का नाम Belrise Industries है. आईपीओ के जरिये कंपनी 2150 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इश्यू के लिए कंपनी ने अपना प्राइस बैंड भी तय कर लिया है. यह पब्लिक ऑफर 21 मई को खुलकर 23 मई को बंद होगा. आइए इस दमदार आईपीओ के बारे में विस्तार से समझते हैं.

क्या करती है बेलराइज इंडस्ट्रीज?

Belrise Industries ऑटो कंपोनेंट बनाती है. कंपनी टू व्हीलर, थ्री व्हीलर, कमर्शियल व्हीकल और खेती में इस्तेमाल होने वाले वाहनों के लिए कई तरह के सेफ्टी सिस्टम बनाती है. भारत के अलावा कंपनी अपने प्रोडक्ट्स ऑस्ट्रिया, स्लोवाकिया, इंग्लैंड, जापान और थाईलैंड को निर्यात भी करती है. इसके ग्राहकों में बजाज ऑटो, होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, जगुआर लैंडरोवर और रॉयल एनफील्ड मोटर्श भी शामिल हैं.

आईपीओ की जानकारी

पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए कंपनी अपने इश्यू को 21 मई को ओपन करेगी और 23 मई को बंद कर देगी. इसके लिए कंपनी ने 85 रुपये से 90 रुपये के बीच का प्राइस बैंड तय किया है. इससे इतर, कंपनी की ओर से इश्यू किए जाने वाले शेयर पूरी तरह से फ्रेश इश्यू वाले हैं. कंपनी की लिस्टिंग BSE और NSE, दोनों पर होगी. वहीं बेलराइज इंडस्ट्रीज की लिस्टिंग 28 मई को हो सकती है.

क्या है GMP का हाल?

16 मई को कंपनी का जीएमपी 20 फीसदी की बढ़त के साथ लिस्टिंग के संकेत दे रही है. यानी कंपनी का जीएमपी फिलहाल 18 रुपये के लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है. इस आधार पर इसकी लिस्टिंग 108 रुपये पर हो सकती है. हालांकि जीएमपी केवल एक अनुमान होता है. 

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. हम निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.