Ellenbarrie Industrial की दमदार लिस्टिंग, मिला 23 फीसदी प्रीमियम, लेकिन Kalpataru ने कर दिया निराश

1 जुलाई 2025 को कल्पतरु और एलनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज दोनों कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट हो गई हैं. इनके IPO को निवेशकों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी. कल्पतरु के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर अपने IPO प्राइस 414 रुपए पर ही लिस्ट हुए, यानी कोई बढ़त नहीं हुई. एलनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज के शेयर 1 जुलाई को BSE पर 492 और NSE पर 486 पर लिस्ट हुए. यह इसके IPO प्राइस 400 से 23% और 21.5% ज्यादा है.

Kalpataru IPO vs Ellenbarrie Industrial Image Credit: Internet

Kalpataru and Ellenbarrie Industrial Listing: कल्पतरु और एलनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज अब शेयर बाजार में पूरी तरीके से दस्तक दे चुकी है. 1 जुलाई 2025 को दोनों कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट हो गई हैं. लेकिन निवेशकों का रिटर्न देने के नाम पर एलनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज ने कमाल किया है. इसने निवेशकों को लिस्टिंग पर 23 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबकि कल्पतरू निवेशकों के उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है. उसकी लिस्टिंग फ्लैट रही है..

कल्पतरु IPO लिस्टिंग

कल्पतरु के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर अपने IPO प्राइस 414 रुपए पर ही लिस्ट हुए, यानी कोई बढ़त नहीं हुई. वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर भी शेयर ₹414.10 पर लिस्ट हुए. इस कंपनी का IPO 387 से 414 रुपए प्रति शेयर की कीमत पर था और कुल 1,590 करोड़ रुपए का था. लिस्टिंग के बाद कंपनी का मार्केट कैप 8,524.84 करोड़ रुपए रहा. इसके IPO को 2.26 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. बड़े निवेशकों (QIBs) ने 3.12 गुना और छोटे निवेशकों (RIIs) ने 1.29 गुना सब्सक्राइब किया था.

एलनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज

एलनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज के शेयर 1 जुलाई को BSE पर 492 और NSE पर 486 पर लिस्ट हुए. यह इसके IPO प्राइस 400 से 23% और 21.5% ज्यादा है. IPO की कीमत 380 से 400 रुपए प्रति शेयर थी. लिस्टिंग से पहले, ग्रे मार्केट में इसके शेयर 57 रुपए के प्रीमियम पर थे. ऐसे में एलनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज को अच्छा खासा लिस्टिंग गेन मिला है.

एलनबैरी ने इस IPO से 977 करोड़ रुपये जुटाए. कंपनी इसका इस्तेमाल कर्ज चुकाने और नई फैक्ट्री बनाने में करेगी. ग्रे मार्केट में इसका GMP 57 रुपये था. ऐसे में निवेशकों को यह उम्मीद थी कि ये 400 रुपये के दाम पर 457 रुपये में लिस्ट हो सकता है. लेकिन आज जब ये लिस्ट हुआ तो यह उम्मीद से कही ज्यादा बेहतर प्रर्दशन किया.

ऑर्डर बुक का हाल

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (KPIL) का ऑर्डर बुक 31 मार्च 2025 तक 64,495 करोड़ तक पहुंच गया. इसमें इन्फ्रास्ट्रक्चर, पावर ट्रांसमिशन, और EPC प्रोजेक्ट्स शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यह सामग्री केवल सूचना के उद्देश्य से प्रस्तुत की गई है और इसे निवेश सलाह या सिफारिश के रूप में न माना जाए. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें. बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन होता है.

ये भी पढ़े: Apollo Hospitals का बड़ा कदम, फार्मेसी और डिजिटल हेल्थ बिजनेस की अलग-अलग लिस्टिंग; जानें शेयरधारकों का क्या होगा