Adcounty Media vs Neetu Yoshi IPO: सब्सक्रिप्शन की बारिश के बीच GMP हुआ रॉकेट, लिस्टिंग इस दिन

SME कैटेगरी में मंगलवार को Adcounty Media और Neetu Yoshi दो IPO बंद हुए. दोनों ही आईपीओ को निवेशकों ने जमकर सब्सक्राइब किया है. इसके अलावा ग्रे मार्केट में भी तगड़ी डिमांड देखने को मिल रही है, जिससे GMP रॉकेट बना हुआ है.

किस आईपीओ का जोरदार है जीएमपी. Image Credit: Getty image

IPO Update: भारतीय शेयर बाजार में लिस्टिंग के लिए दो और कंपनियां तैयार हैं. मंगलवार 1 जुलाई को Adcounty Media India और Neetu Yoshi IPO का सब्सक्रिप्शन बंद हो गया. दोनों ही कंपनियां SME कैटेगरी में आती हैं. Adcounty Media India जहां डिजिटल मार्केटिंग और ब्रांड प्रमोशन जैसी सेवाएं देती है. वहीं, Neetu Yoshi मेटल मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है. दोनों ही कंपनियों को जबरदस्त सब्सक्रिप्शन मिला है और GMP भी लगातार हाई बना हुआ है.

कितना हुआ कुल सब्सक्रिप्शन?

एडकाउंटी मीडिया इंडिया के आईपीओ को जहां कुल 273.08 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. वहीं, नीतू योशि का इश्यू 128.18 गुना सब्सक्राइब हुआ है.

कितना हुआ GMP?

एडकाउंटी मीडिया और नीतू योशि दोनों ही कंपनियां सब्सक्रिप्शन के साथ ही GMP के मामले में भी हिट हैं. Investorgain पर लेटेस्ट अपडेट किए गए डाटा के मुताबिक Adcounty Media IPO का GMP 50 रुपये है. वहीं, Neetu Yoshi IPO का GMP 25 रुपये हैं.

कितना मिल सकता है लिस्टिंग गेन?

Investorgain के मुताबिक एडकाउंटी मीडिया के आईपीओ में निवेश करने वालों को प्रति शेयर 85 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर 50 रुपये के GMP के लिहाज से 58.82 फीसदी तक लिस्टिंग गेन मिल सकता है. वहीं, नीतू योशि के निवेशकों को 75 रुपये के इश्यू प्राइस पर 33 फीसदी तक लिस्टिंग गेन मिल सकता है.

कब है अलॉटमेंट और लिस्टिंग?

Adcounty Media और Neetu Yoshi दोनों के शेयर बुधवार 2 जुलाई को अलॉट किए जाने हैं. इसके बाद दोनों की लिस्टिंग शुक्रवार 4 जुलाई को तय है.

यह भी पढ़ें: Indogulf Cropsciences IPO: 6.48 लाख निवेशकों ने लगाया दांव, 27 गुना सब्सक्राइब, इस दिन होगी लिस्टिंग

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.