Fabtech Technologies IPO: निवेशकों का रिस्पॉन्स अच्छा लेकिन GMP ने तोड़ी उम्मीदें; जानें कितने पर होगी लिस्ट
Fabtech Technologies Ltd. IPO लाया है. कंपनी फार्मा, बायोटेक और हेल्थकेयर सेक्टर के लिए टर्नकी इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है और उसका कारोबार देश के बाहर भी फैला हुआ है. आइए जानते हैं आईपीओ के GMP का क्या हाल है.
देश के IPO बाजार में इस समय लगातार हलचल बनी हुई है. कई नई कंपनियां पैसे जुटाने के लिए बाजार में उतर रही हैं और निवेशक भी उत्साह के साथ निवेश कर रहे हैं. इसी कड़ी में Fabtech Technologies बाजार में दस्तक दे दिया है. कंपनी फार्मा, बायोटेक और हेल्थकेयर सेक्टर के लिए टर्नकी इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है और उसका कारोबार देश के बाहर भी फैला हुआ है. आइए जानते हैं आईपीओ के GMP का क्या हाल है.
Fabtech Technologies IPO डिटेल्स
यह IPO 29 सितंबर 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 1 अक्टूबर 2025 को बंद हो गया. कंपनी के शेयर 7 अक्टूबर 2025 को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे. Fabtech Technologies इस आईपीओ के जरिए बाजार से 230.35 करोड़ रुपये जुटाई है. यह इश्यू पूरी तरह से 1.21 करोड़ नए शेयरों पर आधारित है. कंपनी इस रकम का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल, अधिग्रहण और दूसरे कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए करेगी.
कैसा रहा सब्सक्रिप्शन ?
तीन दिन की बुकिंग के बाद कंपनी को निवेशकों का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है. IPO 2.04 गुना सब्सक्राइब हुआ. जिसमें रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी 2.09 गुना रही, QIB कैटेगरी में यह 2.02 गुना और NII कैटेगरी में 1.97 गुना. ऐसे में यह आंकड़ा बताता है कि निवेशकों का भरोसा तो है, लेकिन ओवरसब्सक्रिप्शन बहुत बड़ा नहीं रहा.
क्या है GMP का हाल ?
अगर ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP की बात करें तो तस्वीर उतनी उत्साहजनक नहीं रही. शुरुआत में 27 सितंबर को इसका GMP 35 रुपये था. अगले दिन यह घटकर 20 रुपये रह गया. 29 सितंबर को, जब बिडिंग खुली, तब यह और लुढ़ककर 2 रुपये पर आ गया और अब ताजा हालात देखें तो 2 अक्टूबर तक GMP पूरी तरह जीरो हो चुका है. इसका मतलब है कि लिस्टिंग प्राइस लगभग इसके हाई प्राइसबैंड 191 के बराबर रहने की उम्मीद है यानी निवेशकों को लिस्टिंग गेन की संभावना बहुत कम दिख रही है. हालांकि यह एक अनुमानित राशि है. इसमें बदलाव हो सकता है.
आवेदन और लिस्टिंग की डिटेल
Fabtech Technologies IPO के लिए न्यूनतम 75 शेयरों का आवेदन जरूरी है. इसके लिए करीब 14,325 निवेश करने होंगे. कर्मचारियों को इसमें प्रति शेयर 9 रुपये की छूट दी गई है. शेयरों का आवंटन 3 अक्टूबर तक तय कर दिया जाएगा.
क्या करती है कंपनी?
Fabtech Technologies सिर्फ भारतीय बाजार तक सीमित नहीं है. कंपनी ने जून 2024 तक कुल 35 प्रोजेक्ट पूरे किए हैं, जो सऊदी अरब, मिस्र, अल्जीरिया, बांग्लादेश, इथियोपिया, श्रीलंका और यूएई जैसे देशों में फैले हैं यानी इसकी पकड़ ग्लोबल लेवल पर है और यही वजह है कि इस आईपीओ पर निवेशकों की नजर बनी रही.
इसे भी पढ़ें- WeWork India IPO ने खुलने से पहले ही मचाया धमाल, एंकर इन्वेस्टर्स से जुटाए ₹1348 करोड़; जानें क्या है GMP का हाल
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.