Glottis IPO का इस दिन फाइनल होगा अलॉटमेंट, इतने रुपये पर पहुंचा GMP, आपको शेयर मिला या नहीं… ऐसे चेक करें

Glottis IPO Allotment: है. ग्लोटिस आईपीओ के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों ही इंडेक्स पर लिस्ट होने वाले हैं. लिस्टिंग की संभावित तारीख 7 अक्टूबर तय की गई है. ग्लोटिस आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग 130 रुपये पर होने की संभावना है.

ग्लोटिस आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें? Image Credit: Money9live

Glottis IPO Allotment: ग्लोटिस का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए 29 सितंबर को ओपन हुआ था और 1 अक्टूबर को बंद होगा. इस पब्लिक इश्यू के शेयरों का अलॉटमेंट शुक्रवार 2 अक्टूबर को फाइनल हो सकता है. ग्लोटिस आईपीओ के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों ही इंडेक्स पर लिस्ट होने वाले हैं. लिस्टिंग की संभावित तारीख 7 अक्टूबर तय की गई है. सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन, ग्लोटिस के आईपीओ को 2.05 गुना सब्सक्राइब किया गया, जिसमें रिटेल का हिस्सा 1.42 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) का हिस्सा 2.97 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूसनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 1.87 गुना सब्सक्राइब हुआ.

प्राइस बैंड और लॉट साइज

कंपनी ने अपने आईपीओ के ज़रिए 307 करोड़ रुपये जुटाए, जिसमें 160 करोड़ रुपये के 1.24 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू और 147 करोड़ रुपये के 1.14 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल था. इसका प्राइस बैंड 120-129 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था, जिसमें लॉट साइज 114 शेयरों का था, यानी खुदरा निवेशकों को कम से कम 14,706 रुपये का निवेश करना था.

ग्लोटिस आईपीओ जीएमपी

इन्वेस्टरगेन के अनुसार, गुरुवार को ग्लोटिस आईपीओ के शेयर ग्रे मार्केट में 1 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे. इसका मतलब है कि ग्लोटिस आईपीओ का जीएमपी +1 है. ग्लोटिस आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग 130 रुपये पर होने की संभावना है, जो 129 रुपये के आईपीओ प्राइस से 0.78 फीसदी अधिक है. ग्लोटिस आईपीओ का न्यूनतम जीएमपी 0 रहा है, जबकि अधिकतम 20 रुपये है.

NSE पर अलॉटमेंट कैसे चेक करें?

BSE पर कैसे चेक करें अलॉटमेंट

यह भी पढ़ें: Suzlon के शेयर में क्या बन गया है खरीदारी का मौका? एक्सपर्ट ने दी निवेशकों को जरूरी सलाह, जानें- टारगेट

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.