हीरो मोटर्स ने दोबारा दाखिल किया IPO का प्लान, जुटाएगी 1200 करोड़ रुपये, शेयरों में गिरावट
Hero Motors ने फिर से SEBI के पास IPO के लिए दस्तावेज दाखिल किए हैं. इस बार इश्यू साइज को बढ़ाकर 1200 करोड़ रुपये किया गया है, जिसमें 800 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 400 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है. कंपनी का लक्ष्य कर्ज घटाना और यूपी स्थित यूनिट का विस्तार करना है.
Hero Motors IPO: हीरो मोटर्स ने एक बार फिर IPO के लिए सेबी के पास दस्तावेज दाखिल किए हैं. कंपनी ने अपने IPO का साइज पहले के 900 करोड़ रुपये से बढ़ाकर अब 1200 करोड़ रुपये कर दिया है. यह IPO 10 रुपये फेस वैल्यू के साथ आएगा, जिसमें 800 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 400 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल होगा. IPO से मिलने वाली रकम का उपयोग कंपनी अपने कर्ज को कम करने और उत्तर प्रदेश स्थित यूनिट के विस्तार में करेगी. इसके अलावा कंपनी 160 करोड़ रुपये तक का प्री-IPO प्लेसमेंट भी कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो यह रकम फ्रेश इश्यू से घटा दी जाएगी.
OFS में प्रमोटरों की हिस्सेदारी
OFS में प्रमुख रूप से ओ पी मुञ्जाल होल्डिंग्स 390 करोड़ रुपये तक की हिस्सेदारी बेचेंगे, जबकि भाग्योदय इन्वेस्टमेंट और हीरो साइकिल्स 5-5 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे. मौजूदा समय में प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी 91.65 फीसदी है. हीरो मोटर्स के पास बीएमडब्ल्यू, डुकाटी और हार्ले डेविडसन जैसे क्लाइंट हैं.कंपनी की FY24 में कुल 1064.4 करोड़ रुपये की इनकम रही है, जो FY22 के 914.2 करोड़ रुपये से बढ़ी है.FY24 में 49 फीसदी रेवेन्यू पावरट्रेन से और 51 फीसदी एलॉय और मेटल बिजनेस से आया.
ये भी पढ़ें- Ellenbarrie Industrial की दमदार लिस्टिंग, मिला 23 फीसदी प्रीमियम, लेकिन Kalpataru ने कर दिया निराश
कैसे होगा IPO अलोकेशन
IPO को बुक-बिल्डिंग प्रोसेस के तहत लाया जाएगा. इसमें से 50 फीसदी हिस्सेदारी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 15 प्रतिशत नॉन-इंस्टीट्यूशनल बिडर्स और 35 प्रतिशत रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व होगी. इस इश्यू के लिए ICICI सिक्योरिटीज, डीएएम कैपिटल और जेएम फाइनेंशियल लीड मैनेजर होंगे, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड रजिस्ट्रार की भूमिका निभाएगा.
कंपनी के शेयरों में गिरावट
हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड का शेयर आज 1 जुलाई को दोपहर 1 बजकर 22 मिनट पर 4209 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जिसमें 0.67 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. कंपनी का मार्केट कैप 84189 करोड़ रुपये है. यह शेयर बीते समय में 6246 रुपये के हाई और 3323 रुपये के लो लेवल को छू चुका है. इसका स्टॉक पीई 19.3 है और बुक वैल्यू 964 रुपये है. डिविडेंड यील्ड 3.91 फीसदी है. वहीं, कंपनी का रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड यानी ROCE 31.2 फीसदी और रिटर्न ऑन इक्विटी यानी ROE 23.7 फीसदी है. इस शेयर का फेस वैल्यू 2 रुपये है.