Danish Power के IPO पर टूटे थे निवेशक, आज है अलॉटमेंट, आपको शेयर मिला या नहीं ऐसे करें चेक

तीन दिनों में 26.72 गुना सब्‍सक्राइब हुए डेनिश पावर के आईपीओ का आज अलॉटमेंट है. अगर आपने भी इसमें निवेश किया है और जानना चाहते हैं कि शेयर मिला या नहीं तो ऐसे करें चेक.

अगले हफ्ते बाजार में तहलका मचाएंगे ये 4 IPO Image Credit: gettyimages

ट्रांसफार्मर बनाने वाली कंपनी डेनिश पावर के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निवेशकों से जबरदस्‍त रिस्‍पांस मिला था. तीन दिनों के दौरान इस आईपीओ को करीब 126.72 गुना सब्‍सक्राइब किया गया. इंवेस्‍टर्स से मिले इस शानदार रिएक्‍शन से शेयरों की मार्केट में दमदार लिस्टिंग की उम्‍मीद बढ़ गई है. आज यानी शुक्रवार को इसके शेयरों का अलॉटमेंट है. ऐसे में अगर आपने भी इसमें पैसा लगाया है और जानना चाहते हैं कि आपको डेनिश पावर का शेयर मिला या नहीं तो इन प्‍लेटफॉर्म पर चेक कर सकते हैं.

एनएसई पर ऐसे चेक करें स्‍टेटस

लिंक इनटाइम इंडिया पर चेक करें स्‍टेटस

एनएसई के अलावा आप लिंक इनटाइम इंडिया पर भी अलॉटमेंट स्‍टेटस चेक कर सकते हैं, जिसकी प्रक्रिया इस प्रकार है.

इन निवेशकों ने सबसे ज्‍यादा किया सब्‍सक्राइब

डेनिश पावर के आईपीओ को सबसे ज्‍यादा योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) ने सब्‍सक्राइब किया था. उन्‍होंने 104.79 गुना सब्‍सक्राइब किया, वहीं खुदरा निवेशकों का हिस्सा 79.88 गुना था. 197.9 करोड़ रुपये के मूल्य वाले इस आईपीओ में 52.08 लाख शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश इश्‍यू पेश किए गए हैं.

कब होगी लिस्टिंग?

आवंटन को अंतिम रूप दिए जाने के बाद, कंपनी सोमवार यानी 28 अक्टूबर को असफल बोलीदाताओं के लिए रिफंड शुरू करेगी. वहीं सफल आवेदकों को उसी दिन उनके डीमैट खातों में शेयर प्राप्त होंगे. डेनिश पावर के शेयर 29 अक्टूबर को एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्‍ट होंगे. इस आईपीओ से जुटाई रकम का इस्‍तेमाल कंपनी फैक्ट्री शेड बनाने और अतिरिक्त संयंत्र और मशीनरी स्थापित करके अपने मैन्‍यूफैक्‍चरिंग यूनिट का विस्तार करेगी.