527x सब्सक्रिप्शन, GMP मचा रहा तहलका, लिस्टिंग पर ₹2.32 लाख मुनाफे के संकेत, ऐसे चेक करें IPO का अलॉटमेंट स्टेटस

E to E Transportation Infra SME IPO का अलॉटमेंट 31 दिसंबर को फाइनल होने की संभावना है. ₹84 करोड़ के इस इश्यू को 527 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसके शेयर 2 जनवरी 2026 को NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे, जबकि ग्रे मार्केट में इसका GMP करीब 83% बताया जा रहा है. आइये जानते है कि निवेशक को कितना मुनाफा मिल सकता है.

IPO Image Credit: @AI/Money9live

प्राइमरी मार्केट में जबरदस्त उत्साह के बीच E to E Transportation Infrastructure के SME IPO का शेयर अलॉटमेंट आज, 31 दिसंबर 2025 को फाइनल होने की संभावना है. कंपनी का ₹84 करोड़ का यह इश्यू निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय रहा और इसे कुल 527 गुना सब्सक्राइब किया गया है. E to E Transportation Infra का IPO 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. कंपनी ने इस इश्यू के लिए ₹164–174 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था. रिकॉर्ड सब्सक्रिप्शन के चलते निवेशकों की नजर अब अलॉटमेंट स्टेटस और लिस्टिंग गेन पर टिकी हुई है. आइए जानते हैं कि GMP कितने मुनाफे का संकेत दे रहा है.

ग्रे मार्केट में जोरदार डिमांड

ग्रे मार्केट से मिल रहे संकेत भी निवेशकों का उत्साह बढ़ा रहे हैं. Investorgain के मुताबिक, 31 दिसंबर को शाम 7:29 बजे E to E Transportation Infra के शेयर ₹145 GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड कर रहे थे. इससे संकेत मिलता है कि लिस्टिंग के दिन शेयर ₹319 पर लिस्ट हो सकता है. यानी निवेशकों को 83.33% लिस्टिंग गेन मिल सकता है. चूंकि, दांव लगाने के लिए निवेशकों को कम से कम 2 लॉट की खरीदारी करनी होती है, इस हिसाब से लिस्टिंग के साथ निवेशकों को 2,32,000 रुपये का मुनाफा संभावित है. मालूम हो कि GMP के आंकड़े अनुमानित होते हैं. इश्यू की लिस्टिंग तय भाव से ज्यादा, कम या फ्लैट भी हो सकती है.

सोर्स: Investorgain

IPO अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें

निवेशक E to E Transportation Infrastructure IPO का अलॉटमेंट स्टेटस इश्यू के रजिस्ट्रार MUFG Intime India (पहले Link Intime India) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके लिए निवेशकों को अपना PAN, IPO एप्लिकेशन नंबर या DP क्लाइंट ID दर्ज करनी होगी.

रजिस्ट्रार वेबसाइट पर स्टेटस चेक करने के स्टेप्स:

इसके अलावा, निवेशक National Stock Exchange (NSE) की वेबसाइट पर भी IPO अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

कंपनी का बिजनेस और वित्तीय स्थिति

E to E Transportation Infrastructure Ltd. की स्थापना साल 2010 में हुई थी. यह कंपनी रेलवे सेक्टर के लिए इंजीनियरिंग और सिस्टम इंटीग्रेशन सॉल्यूशन देती है. कंपनी सिग्नलिंग, टेलीकम्युनिकेशन, ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन और ट्रैक प्रोजेक्ट्स में काम करती है. डिजाइन से लेकर इंस्टॉलेशन और टेस्टिंग तक पूरी सेवा देती है. वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी की कुल आय बढ़कर 253.82 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल 172.5 करोड़ रुपये थी. मुनाफा भी बढ़कर करीब 14 करोड़ रुपये पहुंच गया.

इसे भी पढ़ें: वीगालैंड डेवलपर्स लाएगी 250 करोड़ रुपये का IPO, सेबी के पास दाखिल किए ड्राफ्ट पेपर्स; यहां होगा पैसों का इस्तेमाल

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Latest Stories

वीगालैंड डेवलपर्स लाएगी 250 करोड़ रुपये का IPO, सेबी के पास दाखिल किए ड्राफ्ट पेपर्स; यहां होगा पैसों का इस्तेमाल

₹84 करोड़ के IPO पर ₹29 हजार करोड़ का लगा दांव, लिस्टिंग पर हो सकता है ₹2.32 लाख का मुनाफा; इस दिन होगा खुलासा

झुमके, कंगन बनाने वाली ये कंपनी लाएगी IPO, फ्रेश इश्‍यू से 250 करोड़ जुटाने का प्‍लान, दाखिल किए ड्राफ्ट पेपर

3 दिन से GMP फ्लैट, फिर भी करा सकता है ₹116000 तक का मुनाफा; 113 गुना पहुंचा इस SME IPO का सब्सक्रिप्शन

निवेशकों के लिए सुनहरा साल, 2026 बनेगा IPO का सुपर ईयर; जियो-फ्लिपकार्ट-फोनपे-जेप्टो जैसे ब्रांड्स की एंट्री से नई रौनक

₹1400 करोड़ तक का इश्यू! SEBI ने 4 कंपनियों को IPO के लिए दिखाई हरी झंडी, जानें डिटेल्स