₹1400 करोड़ तक का इश्यू! SEBI ने 4 कंपनियों को IPO के लिए दिखाई हरी झंडी, जानें डिटेल्स

प्राइमरी मार्केट में हलचल तेज होने वाली है. सेबी ने पैकेजिंग, कंस्ट्रक्शन, टाइल्स और इंजीनियरिंग सेक्टर की चार कंपनियों को आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी है. ये कंपनियां मिलकर शेयर बाजार से 1,400 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाने की योजना बना रही हैं.

IPO 2025 Image Credit: FreePik

SEBI Approved 4 Companies IPO: प्राइमरी मार्केट के लिए यह एक अहम अपडेट है. कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी ने चार कंपनियों को आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी है. इनमें पैकेजिंग सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी, कंस्ट्रक्शन सेक्टर की फर्म और टाइल्स-बाथवेयर से जुड़ी कंपनियां शामिल हैं. इन चारों कंपनियों की योजना शेयर बाजार के जरिए कुल मिलाकर 1,400 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जुटाने की है. सेबी के रिकॉर्ड के मुताबिक, इन कंपनियों ने अगस्त से सितंबर के बीच अपने ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए थे और 15 से 26 दिसंबर के बीच उन्हें रेगुलेटरी मंजूरी (ऑब्जर्वेशन) मिल गई है. सेबी की भाषा में ऑब्जर्वेशन मिलना आईपीओ लाने की हरी झंडी माना जाता है.

नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर फोकस

पैकेजिंग सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी Knack Packaging का आईपीओ 475 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और प्रमोटर्स व एक मौजूदा शेयरहोल्डर की ओर से 70 लाख शेयरों के ऑफर फॉर सेल (OFS) का कॉम्बिनेशन होगा. कंपनी फ्रेश इश्यू से जुटाई गई रकम में से करीब 435 करोड़ रुपये गुजरात के मेहसाणा जिले के बोरिसाणा (कड़ी) में नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने में खर्च करेगी. बाकी रकम जनरल कॉरपोरेट जरूरतों के लिए इस्तेमाल होगी.

कर्ज चुकाने की योजना

कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी Shivalaya Construction का आईपीओ 450 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और प्रमोटर्स की ओर से 2.48 करोड़ शेयरों के OFS के जरिए आएगा. कंपनी फ्रेश इश्यू से मिलने वाले पैसों में से करीब 340 करोड़ रुपये अपने कर्ज को चुकाने में लगाएगी, जबकि शेष रकम सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए रखी जाएगी.

टाइल्स और बाथवेयर कारोबार को मजबूती

राजकोट की Varmora Granito भी आईपीओ के जरिए 400 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर्स व निवेशक Kastura Investments की ओर से 5.24 करोड़ शेयरों का OFS लाएगी. कंपनी इस रकम का बड़ा हिस्सा अपनी सब्सिडियरी कंपनियों- Covertek Ceramica, Varmora Sanitarywares और Simola Tiles के कर्ज चुकाने में इस्तेमाल करेगी. इसके अलावा कुछ रकम जनरल कॉरपोरेट जरूरतों में लगेगी.

इंजीनियरिंग कंपनी का विस्तार प्लान

Behari Lal Engineering का आईपीओ 110 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और प्रमोटर्स व निवेशक SG Tech Engineering की ओर से 78.54 लाख शेयरों के OFS का मिश्रण होगा. फ्रेश इश्यू से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कैपेक्स, कर्ज के भुगतान और सामान्य कॉरपोरेट कार्यों में किया जाएगा. यह कंपनी 1995 में पंजाब में शुरू हुई थी और 2024 में पब्लिक लिमिटेड कंपनी बनी.

IPO मार्केट में लगातार तेजी

बीते कुछ सालों में आईपीओ बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. साल 2025 में कंपनियों ने रिकॉर्ड करीब 1.76 लाख करोड़ रुपये जुटाए, जो 2024 और 2023 के आंकड़ों से कहीं ज्यादा है. घरेलू निवेशकों की मजबूत भागीदारी और अनुकूल आर्थिक माहौल ने इस तेजी को सहारा दिया है. इशसे इतर, कई कंपनियों ने हाल के दिनों में भी अपने आईपीओ के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किए हैं.

ये भी पढ़ें- गिरावट के बावजूद ₹2.28 लाख मुनाफे का संकेत दे रहा GMP, सब्सक्रिप्शन में भी जोश; जानें कब-तक लगा सकते हैं IPO में दांव

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.