₹1500 करोड़ का IPO! Edelweiss ग्रुप से जुड़ी इस कंपनी ने दाखिल किए पेपर्स, विदेश तक फैला कारोबार
Edelweiss Financial Services से जुड़ी EAAA India Alternatives ने 1,500 करोड़ रुपये के IPO के लिए SEBI के पास DRHP दाखिल किया है. यह इश्यू पूरी तरह OFS होगा, जिसमें कंपनी को कोई नया फंड नहीं मिलेगा, जबकि Edelweiss Group अपनी हिस्सेदारी ऑफलोड करेगा.
EAAA India Alternatives IPO SEBI DRHP: Edelweiss Financial Services से जुड़ी कंपनी EAAA India Alternatives ने कैपिटल मार्केट में उतरने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने करीब 1,500 करोड़ रुपये का IPO लाने के लिए बाजार नियामक SEBI के पास अपने शुरुआती दस्तावेज दाखिल कर दिए हैं. यह जानकारी ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के जरिए सामने आई है, जिसे सोमवार को सबमिट किया गया.
पूरी तरह OFS होगा IPO, कंपनी को नहीं मिलेगा पैसा
EAAA India Alternatives का यह प्रस्तावित IPO पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा. यानी इस इश्यू में जो भी शेयर बेचे जाएंगे, वे Edelweiss Group की ओर से ऑफलोड किए जाएंगे. इसका सीधा मतलब यह है कि IPO से जुटाई जाने वाली पूरी राशि प्रमोटर यानी बेचने वाले शेयरधारक को जाएगी और कंपनी के खाते में कोई नया फंड नहीं आएगा.
कंपनी के बारे में
साल 2008 में स्थापित EAAA India Alternatives आज भारत के प्रमुख अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म्स में गिनी जाती है. कंपनी को इस क्षेत्र में 15 साल से ज्यादा का अनुभव है और यह लंबे समय के लिए निवेश किए जाने वाले ‘पेशेंट कैपिटल’ के मैनेजमेंट पर फोकस करती है. इससे इतर, 30 सितंबर 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक, EAAA India Alternatives के पास करीब 65,504 करोड़ रुपये की एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) थी. वहीं, फीस देने वाले निवेशकों से जुड़ा AUM 38,521 करोड़ रुपये रहा, जो कंपनी के मजबूत बिजनेस मॉडल को दर्शाता है.
कई एसेट क्लास में फैला कारोबार
कंपनी एक डाइवर्सिफाइड और मल्टी-स्ट्रैटेजी प्लेटफॉर्म के तहत काम करती है. इसका निवेश फोकस कई तेजी से बढ़ते और अभी कम विकसित अल्टरनेटिव एसेट क्लास पर है. इनमें शामिल हैं:
- इंफ्रास्ट्रक्चर एसेट्स (जैसे एनर्जी और ट्रांसपोर्टेशन)
- कमर्शियल रियल एस्टेट, जहां काउंटरपार्टी रिस्क कम और लीज अवधि लंबी होती है
- प्राइवेट क्रेडिट, जो अलग-अलग जोखिम स्तरों पर फ्लेक्सिबल फाइनेंसिंग सॉल्यूशंस देता है
कंपनी का मकसद अपने ग्राहकों को स्थिर इनकम और बेहतर यील्ड उपलब्ध कराना है.
ये भी पढ़ें- 20 जनवरी को शेयर बाजार का ‘काला’ दिन बनाने वाले ये हैं 5 ‘गुनहगार’ स्टॉक्स, एक झटके में डुबो दिए ₹80500 करोड़
भारत और विदेश में मौजूदगी
EAAA India Alternatives की मौजूदगी सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है. कंपनी के ऑफिस मुंबई, नई दिल्ली, GIFT सिटी और सिंगापुर में स्थित हैं, जिससे इसका ग्लोबल फुटप्रिंट भी मजबूत होता है. कंपनी के पास 80 इन्वेस्टमेंट प्रोफेशनल्स और 57 सदस्यों की एसेट मैनेजमेंट टीम है. इसके सीनियर मैनेजमेंट को औसतन 18 साल से ज्यादा का अनुभव है, जो निवेशकों के लिए भरोसे का बड़ा संकेत माना जाता है.
EAAA India Alternatives जिन फंड्स का प्रबंधन करती है, उनके जरिए कंपनी के पास भारत और विदेशों में मिलाकर 5,398 से ज्यादा क्लाइंट रिलेशनशिप्स हैं. इस IPO के लिए Axis Capital, Jefferies India, Motilal Oswal Investment Advisors और Nuvama Wealth Management को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ें- PhonePe को भारत के दूसरे सबसे बड़े फिनटेक IPO के लिए SEBI से मिली मंजूरी, 15 अरब डॉलर हो सकती है वैल्यूएशन
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.