PhonePe को भारत के दूसरे सबसे बड़े फिनटेक IPO के लिए SEBI से मिली मंजूरी, 15 अरब डॉलर हो सकती है वैल्यूएशन
PhonePe अगले कुछ दिनों में अपडेटेड DRHP, जो एक पब्लिक डॉक्यूमेंट है, फाइल कर सकती है. इससे पहले साल 2021 के आखिर में PhonePe की प्रतिद्वंद्वी Paytm के IPO आया था. नोएडा की Paytm का IPO वैल्यूएशन लगभग 20 अरब डॉलर था और IPO का साइज लगभग 18,000 करोड़ रुपये था.
UPI पेमेंट्स मार्केट लीडर PhonePe को 20 जनवरी को मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) से अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए मंजूरी मिल गई है. उम्मीद है कि इस ऑफर से PhonePe की वैल्यू करीब 15 अरब डॉलर हो जाएगी और कंपनी प्योर OFS या ऑफर फॉर सेल के जरिए करीब 12,000 करोड़ रुपये (1.35 अरब डॉलर) जुटाने की सोच रही है.
जल्द फाइल कर सकती है DRHP
मनीकंट्रोल के अनुसार, PhonePe अगले कुछ दिनों में अपडेटेड DRHP, जो एक पब्लिक डॉक्यूमेंट है, फाइल कर सकती है. ग्लोबल रिटेल दिग्गज वॉलमार्ट के मालिकाना हक वाली डिजिटल पेमेंट्स फर्म ने सितंबर के आखिर में कॉन्फिडेंशियल प्री-फाइलिंग रूट के जरिए IPO के लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर फाइल किए थे.
दूसरी सबसे बड़ी न्यू इकोनॉमी IPO
बेंगलुरु की पेमेंट कंपनी के लिए पब्लिक होने का रास्ता साफ हो गया है. इससे पहले साल 2021 के आखिर में PhonePe की प्रतिद्वंद्वी Paytm के IPO आया था. नोएडा की Paytm का IPO वैल्यूएशन लगभग 20 अरब डॉलर था और IPO का साइज लगभग 18,000 करोड़ रुपये था. फूड और ग्रोसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी का IPO साइज लगभग 1.35 अरब डॉलर था और कंपनी ने नवंबर 2024 में 11,300 करोड़ रुपये जुटाए.
UPI में सबसे आगे
PhonePe का मोबाइल पेमेंट प्लेटफॉर्म का UPI में लगभग 45 फीसदी मार्केट शेयर है, जबकि इसका सबसे करीबी कॉम्पिटिटर Google Pay, लगभग 35 फीसदी मार्केट शेयर रखता है. देश के 85 फीसदी से अधिक डिजिटल पेमेंट UPI प्लेटफॉर्म से प्रोसेस होते हैं.
UPI स्पेस में लगातार दबदबा, जबकि पेमेंट प्लेटफॉर्म पर नए-नए बड़े खिलाड़ी आ रहे हैं. यही बात PhonePe के IPO बिड को मजबूत बनाती है. प्लेटफॉर्म की लगातार ग्रोथ, नए यूज केस और मजबूत इनोवेशन के साथ, UPI को देश में डिजिटल पेमेंट के लिए एक बेजोड़ प्लेटफॉर्म बनाता है.
10 अरब ट्रांजैक्शन
PhonePe हर महीने लगभग 10 अरब ट्रांजैक्शन प्रोसेस करती है, जिनकी कीमत 12 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है. कंपनी के पास शेयर मार्केट ट्रेडिंग ऐप share.market, लेंडिंग प्लेटफॉर्म और इंश्योरेंस पॉलिसी की बिक्री जैसे कई दूसरे वर्टिकल भी हैं. डाइवर्सिफिकेशन के बावजूद, पेमेंट PhonePe की ग्रोथ का मुख्य आधार बना हुआ है, जो इसकी कुल रेवेन्यू का 90 प्रतिशत से ज्यादा है.
Latest Stories
Jio IPO पर बड़ा अपडेट, 16 लाख करोड़ हो सकती है वैल्यूएशन; दुनिया के टॉप मर्चेंट बैंक मैनेज करेंगे इश्यू
Shadowfax IPO: सुस्त हुई शुरूआत, अभी तक महज 0.16 गुना सब्सक्राइब, GMP ने पकड़ी तेजी, 5.24% लिस्टिंग गेन का हिंट
NSE IPO: SEBI से रास्ता साफ, पर सुप्रीम कोर्ट में अटका मामला, क्या सेटलमेंट से बनेगी बात
