Exato Technologies IPO: शेयर खरीदने की मची लूट, ताबड़तोड़ सब्सक्रिप्शन, GMP भी ₹75 से ₹116 पहुंचा
Exato Technologies IPO 28 नवंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. इसे निवेशकों से बंपर रिस्पांस मिल रहा है. यही वजह है कि दोपहर तक ये 21 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है. वहीं इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम भी तहलका मचा रहा है. इसमें 2 दिसंबर तक बोली लगाई जा सकती है.
Exato Technologies IPO: AI-ड्रिवन ऑटोमेशन, एनालिटिक्स, और यूनिफाइड कम्युनिकेशन सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी Exato Technologies का IPO 28 नवंबर से खुल चुका है. ₹37.45 करोड़ के इस SME IPO ने बाजार में उतरते ही तहलका मचा दिया है. इसके शेयर खरीदने के लिए निवेशक टूट पड़े हैं. यही वजह है कि शुक्रवार दोपहर तक ये 21.83 सब्सक्राइब हो चुका है. इसके अलावा इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP भी फर्राटे भर रहा है, जो तगड़े मुनाफे की ओर इशारा कर रहा है.
कितना हुआ सब्सक्राइब?
Exato Technologies IPO को पहले ही दिन निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. इश्यू 28 नवंबर 2025, दोपहर 12:39:35 बजे (Day 1) तक 21.83 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. इसमें रिटेल निवेशकों ने सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखाई है और यह श्रेणी 31.54 गुना भर चुकी है. वहीं QIB श्रेणी में अभी तक किसी तरह की बोली नहीं लगी है. वहीं NII (हाई नेटवर्थ निवेशक) कैटेगरी में भी मजबूत रुचि देखने को मिली और यह हिस्सा 28.25 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
GMP ने लगाई छलांग
इंवेस्टरगेन के मुताबिक Exato Technologies IPO का GMP 28 नवंबर 2025 को सुबह 11:31 बजे तक ₹116 दर्ज किया गया. मौजूदा GMP के हिसाब से IPO की अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹256 प्रति शेयर बनती है. इसका मतलब इसमें 82.86% के लिस्टिंग गेन का अनुमान है. जबकि इसका प्राइस बैंड 140 रुपये है. इसके जीएमपी में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है. इससे पहले 25 नवंबर को इसका जीएमपी 75 रुपये था.
प्राइस बैंड और लॉट साइज
IPO 2 दिसंबर तक खुला रहेगा, ऐसे में निवेशकों के पास इसमें दांव लगाने का आगे भी मौका रहेगा. कंपनी ने इस बुक-बिल्ट इश्यू के लिए ₹133–140 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. अपर बैंड पर रिटेल निवेशकों को कम से कम 2,000 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा जिसकी कीमत लगभग ₹2.8 लाख है. वहीं HNI निवेशकों के लिए कम से कम 3 लॉट यानी ₹4.2 लाख का निवेश जरूरी है.
IPO डिटेल्स
IPO में ₹31.85 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹5.60 करोड़ का OFS शामिल है. इस इश्यू के बाद कंपनी की कुल शेयर कैपिटल 77.9 लाख से बढ़कर 1.006 करोड़ शेयर हो जाएगी. GYR Capital Advisors इस इश्यू का मैनेजमेंट कर रही है और रजिस्ट्रार की जिम्मेदारी KFin Technologies संभाल रही है. IPO अलॉटमेंट 3 दिसंबर को फाइनल होगा और कंपनी के शेयर 5 दिसंबर को BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे.
कंपनी का कामकाज
Exato Technologies की स्थापना 2016 में हुई थी. कंपनी कस्टमर एक्सपीरियंस (CX) ट्रांसफॉर्मेशन, AI-ड्रिवन ऑटोमेशन, एनालिटिक्स, और यूनिफाइड कम्युनिकेशन सॉल्यूशंस प्रदान करती है. कंपनी BFSI, हेल्थकेयर, रिटेल, टेलीकॉम, IT/ITeS और मैन्युफैक्चरिंग जैसे सेक्टर्स के साथ काम करती है.
कंपनी NICE, UiPath, Mitel और Autonom8 जैसी ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप में काम करती है. इनके क्लाइंट्स की लिस्ट में MakeMyTrip, RBL Bank, IGT Solutions, WNS और IKS जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.