कंस्ट्रक्शन कंपनी का खुला IPO, दोपहर तक 2 गुना सब्सक्राइब, GMP 20% प्रीमियम पर, जानें डिटेल

गोयल कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (GCCL) का आईपीओ आज, 2 सितंबर 2025 को खुला, जो 4 सितंबर तक चलेगा. इस इश्यू को पहले दिन 1.95 गुना सब्स्क्राइब किया गया, और जीएमपी 53 रुपये पर है, जो 20 फीसदी से अधिक प्रीमियम दर्शाता है. कंपनी 100.15 करोड़ रुपये जुटाएगी, जिसमें फ्रेश इश्यू और ओएफएस शामिल हैं, और 38.08 लाख शेयर बेचे जाएंगे.

Goel Construction IPO details Image Credit: Canva/ Money9

Goel Construction IPO details: कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी Goel Construction का आईपीओ आज यानी 2 सितंबर को खुल चुका है. पहले दिन इस इश्यू को निवेशकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर मिनट तक यह 1.95 गुना सब्स्क्राइब हुआ है. इसके जीएमपी में भी तेजी देखी गई है. इस इश्यू के जरिए कंपनी बाजार से 100.15 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसमें फ्रेश इश्यू और ओएफएस दोनों शामिल है. यह आईपीओ 4 सितंबर तक खुला रहेगा. इन तीन दिनों में कंपनी कुल 38,08,000 शेयर बेचेगी. इसमें 28,94,000 फ्रेश शेयर और 7,23,600 ओएफएस हैं.

Goel Construction IPO डिटेल्स

इस कंपनी के आईपीओ का इश्यू प्राइस बैंड 250 रुपये से 263 रुपये हैं. 2 सितंबर से 4 सितंबर तक इस इश्यू में निवेशक के पास निवेशक करने का मौका है. 400 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है और हर रिटेल निवेशक को कम से कम 2 लॉट खरीदने होंगे. इसलिए 800 शेयर खरीदने के लिए रिटेल निवेशक को 2,10,400 रुपये निवेश करने होंगे.

डिटेल्सजानकारी
आईपीओ की तारीख 2 सितम्बर 2025 से 4 सितम्बर 2025
फेस वैल्यू₹10 प्रति शेयर
इश्यू प्राइस बैंड₹250 से ₹263 प्रति शेयर
लॉट साइज400 शेयर
कुल इश्यू साइज38,08,000 शेयर (₹100.15 करोड़)
फ्रेश इश्यू 28,94,000 शेयर (₹76.11 करोड़)
ऑफर फॉर सेल7,23,600 शेयर (₹19.03 करोड़)
कहां होगी लिस्टिंगBSE SME

GMP का क्या है हाल?

2 अगस्त की दोपहर 1 बजकर 37 मिनट पर इसका जीएमपी 53 रुपये है. यानी जीएमपी 20 फीसदी से अधिक प्रीमियम की ओर इशारा कर रहा है. हालांकि कल की तुलना में इसमें कमी आई है. बीत दिन इसका जीएमपी 58 रुपये था. मौजूदा जीएमपी के आधार पर इसके शेयर 316 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं. लेकिन यह एक अनुमानित राशि है. इसमें बदलाव संभव है.

इन पैसों का क्या करेगी कंपनी?

कहां खर्च होगी रकमराशि करोड़ में
कैपिटल एक्सपेंडिचर41.74
कर्ज के भुगतान के लिए23.05
सामान्य कॉर्पोरेट प्रयोजन35.36

क्या करती है कंपनी?

गोयल कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (GCCL) एक कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है, जिसकी स्थापना 1997 में हुई थी. यह कंपनी सीमेंट प्लांट, पावर प्लांट, डेयरी प्लांट और अन्य औद्योगिक परियोजनाओं का निर्माण करती है. कंपनी ने अब तक 19 प्रोजेक्ट पूरे किए हैं और इस समय 8 राज्यों में 14 प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. जून 2025 तक कंपनी में 1,191 स्थायी कर्मचारी काम कर रहे हैं, जिनमें इंजीनियर और एक्सपर्ट शामिल हैं. कंपनी का काम भारत के कई राज्यों में जैसे राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, पंजाब, महाराष्ट्र, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में फैला हुआ है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

यह भी पढ़ें: Amanta Healthcare IPO: पहले ही दिन बंपर 4.6x सब्सक्रिप्शन, GMP मजबूत, निवेशकों में उत्साह