ICICI Pru AMC IPO का धमाका! Jhunjhunwala Family, Madhu Kela, बड़ी हस्तियां बनीं Pre-IPO Buyers
ICICI Prudential Asset Management Company (AMC) का मेगा IPO 12 से 16 दिसंबर 2025 तक निवेश के लिए खुलने जा रहा है और शुरुआत से पहले ही बाजार में जबरदस्त चर्चा में है. देश की सबसे बड़ी एक्टिव एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में शुमार होने के कारण इस इश्यू पर निवेशकों की नज़रें पहले से ही टिकी थीं, लेकिन प्री-लॉन्च फेज में झुनझुनवाला फैमिली, मधु केला और मनीष चोकसी जैसे दिग्गज निवेशकों का शामिल होना इसके भरोसे और चर्चा को कई गुना बढ़ा देता है. यह IPO पूरी तरह से Offer-for-Sale है, जिसमें Prudential अपनी 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रही है. इश्यू का अनुमानित आकार ₹10,603 करोड़ रखा गया है, जबकि प्राइस बैंड ₹2,061–₹2,165 प्रति शेयर तय हुआ है. इस वैल्यूएशन पर कंपनी का मार्केट कैप लगभग ₹1.07 लाख करोड़ बैठता है. मार्केट विशेषज्ञों के मुताबिक यह 2025 का सबसे बड़ा और सबसे हाई-प्रोफाइल AMC IPO साबित हो सकता है, क्योंकि ब्रांड स्ट्रेंथ, मजबूत AUM और प्री-IPO में आए बड़े नाम निवेशकों की उत्सुकता बढ़ा रहे हैं. इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार की जिम्मेदारी KFin Technologies संभालेगा.
More Videos
एलन मस्क की कंपनी लाएगी दुनिया का सबसे बड़ा IPO, 1.5 ट्रिलियन डॉलर वैल्यूएशन का है टारगेट
Meesho, Vidya Wires, Aequs, NephroPlus, Park Medi World, Corona Remedies, Wakefit Innovations IPO में क्या करें?
अगले हफ्ते आएंगे 9 मेगा IPO Wakefit से Corona Remedies तक बड़ा धमाका तैयार




