Groww IPO Allotment Status | कैसे करें चेक | GMP, Listing Date और Refund Update
Groww IPO Allotment Update — आज होगा बड़ा फैसला! अगर आपने Groww IPO में निवेश किया है, तो आपके लिए यह जानकारी बेहद अहम है. Groww IPO का अलॉटमेंट स्टेटस आज यानी 10 नवंबर 2025 को फाइनल होने जा रहा है. इस बीच निवेशकों के मन में सिर्फ एक सवाल है — “मिला या नहीं मिला शेयर?”. Groww IPO को मार्केट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और यह 17.6 गुना सब्सक्राइब हुआ था. अब सबकी नज़र अलॉटमेंट रिजल्ट, GMP (Grey Market Premium), लिस्टिंग डेट और रिफंड अपडेट पर है. निवेशक Groww IPO Allotment Status को BSE, NSE या MUFG Intime India की आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. अगर आपको शेयर नहीं मिले हैं, तो रिफंड प्रक्रिया कुछ दिनों में अपने बैंक खाते में शुरू हो जाएगी. मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, Groww का IPO सिर्फ लिस्टिंग गेन नहीं बल्कि लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए भी एक संभावित ऑप्शन साबित हो सकता है.
More Videos
IPO से आई दौलत से लग्जरी घरों की ओर रुख! Tech Crorepatis अब खरीद रहे हैं Premium Homes
Lenskart IPO GMP : तुहिन कांत पांडेय ने High Valuation पर तोड़ी चुप्पी!
SBI Funds Management IPO 2026: SBI बेच रहा है 6.3% हिस्सेदारी, निवेशकों के लिए बड़ा मौका




