IPO Calendar: अगले हफ्ते आईपीओ की बाढ़! 16 नए इश्यू और 3 लिस्टिंग, पैसा रखें तैयार

अगले हफ्ते सात नए IPO खुलेंगे और तीन कंपनियों के शेयर स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होंगे. मेनबोर्ड सेगमेंट में दो IPO, इंडीक्यूब स्पेसेस और जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स 23 जुलाई को खुलेंगे. इसके अलावा, छोटे और SME सेगमेंट में पांच नए IPO लॉन्च होंगे.

IPO Image Credit: Canva

IPO Calendar: अगले हफ्ते शेयर बाजार में काफी हलचल रहेगी. सात नए IPO खुलेंगे और तीन कंपनियों के शेयर स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होंगे. मेनबोर्ड सेगमेंट में दो IPO, इंडीक्यूब स्पेसेस और जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स 23 जुलाई को खुलेंगे. इसके अलावा, छोटे और SME सेगमेंट में पांच नए IPO लॉन्च होंगे. साथ ही, एंथम बायोसाइंसेज (मेनबोर्ड) और दो SME कंपनियों के शेयर अगले हफ्ते बाजार में लिस्ट होंगे.

मेनबोर्ड IPO

इंडीक्यूब स्पेसेस IPO (IndiQube Spaces IPO)

यह कंपनी 700 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें 650 करोड़ रुपये नए शेयरों से और 50 करोड़ रुपये पुराने शेयरों की बिक्री (OFS) से आएंगे. यह IPO 23 जुलाई को खुलेगा और 25 जुलाई को बंद होगा. शेयर की कीमत 225 से 237 रुपये के बीच होगी. एक लॉट में कम से कम 63 शेयर होंगे. शेयरों का आवंटन 28 जुलाई को हो सकता है और लिस्टिंग 30 जुलाई को होगी. MUFG इंटाइम इंडिया इसका रजिस्ट्रार है और ICICI सिक्योरिटीज व JM फाइनेंशियल इसके मैनेजर हैं.
GNG इलेक्ट्रॉनिक्स IPO (GNG Electronics IPO)

यह कंपनी 460.43 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसमें नए शेयरों से और पुराने शेयरों की बिक्री से पैसा आएगा. यह IPO भी 23 से 25 जुलाई तक खुलेगा. शेयर की कीमत 225 से 237 रुपये होगी और एक लॉट में 63 शेयर होंगे. शेयरों का आवंटन 28 जुलाई को होगा, और लिस्टिंग 30 जुलाई को NSE और BSE पर होगी. बिगशेयर सर्विसेज इसका रजिस्ट्रार है और मोटिलाल ओसवाल, IIFL कैपिटल, और JM फाइनेंशियल इसके मैनेजर हैं.
प्रॉपशेयर टिटानिया REIT (PropShares Titania REIT)

प्रॉपशेयर टिटानिया रियल एस्टेट निवेश के क्षेत्र में नया आईपीओ ला रही है. यह 473 करोड़ रुपये का आईपीओ है, जिसमें सभी नए शेयर होंगे. इसे एक्सिस ट्रस्टी सर्विसेज का समर्थन है. यह 21 जुलाई को खुलेगा और 25 जुलाई को बंद होगा. इसके शेयर 4 अगस्त को BSE पर लिस्ट होंगे.

SME सेगमेंट में IPO

पांच SME कंपनियां मार्केट में दस्तक देंगी. इनमें सावी इंफ्रा एंड लॉजिस्टिक्स, स्वास्तिका कास्टल, मोनार्क सर्वेयर्स एंड इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स, TCS इंडिया और पटेल केम स्पेशलिटीज शामिल है.

स्वास्तिका कास्टल (Swastika Castle)

यह कंपनी इंजीनियरिंग पार्ट्स बनाती है और 14 करोड़ रुपये का IPO ला रही है. शेयर की कीमत 65 रुपये है. यह 21 से 23 जुलाई तक खुलेगा और 28 जुलाई को BSE SME पर लिस्ट होगा. इसमें 21 लाख नए शेयर जारी होंगे.
सावी इंफ्रा (Savi Infra)

यह कंपनी रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर में काम करती है. यह 69.98 करोड़ रुपये का आईपीओ ला रही है. शेयर की कीमत 114 से 120 रुपये के बीच है. यह 21 से 23 जुलाई तक खुलेगा और 28 जुलाई को NSE SME पर लिस्ट होगा.
मोनार्क सर्वेयर्स (Monarch Surveyors)

यह कंपनी 93.75 करोड़ रुपये का आईपीओ ला रही है, जिसमें सभी नए शेयर होंगे. शेयर की कीमत 237 से 250 रुपये है. यह 22 जुलाई को खुलेगा और 29 जुलाई को BSE SME पर लिस्ट होगा.
TSC इंडिया (TSC India)

यह कंपनी टेक्निकल और सर्टिफिकेशन सर्विसेज देती है. यह 25.89 करोड़ रुपये का आईपीओ ला रही है. शेयर की कीमत 68 से 70 रुपये है. यह 23 से 25 जुलाई तक खुलेगा और 30 जुलाई को NSE SME पर लिस्ट होगा.
पटेल केम स्पेशलिटीज (Patel Chem Specialities)

यह कंपनी 58.80 करोड़ रुपये का आईपीओ ला रही है. शेयर की कीमत 82 से 84 रुपये है. यह 25 से 29 जुलाई तक खुलेगा और 1 अगस्त को लिस्ट होगा.

इन IPO की होगी लिस्टिंग

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

ये भी पढ़े: ट्रंप ने Wall Street Journal पर ठोका मुकादमा, निशाने पर रूपर्ट मर्डोक, मांगा 10 अरब डॉलर का हर्जाना