बड़े-बड़े IPO ने किया निराश! Hyundai से लेकर Swiggy तक ने तोड़ा दिल; अब अलर्ट मोड में निवेशक

निवेशकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पांस और उम्मीदों के बावजूद 2024 में आए कुछ IPO अभी तक उड़ान नहीं भर पाए. इसके पीछे प्रमुख वजहें हैं. बेहद हाई वैल्यूएशन, एवरेज परफॉर्मेंस और लॉक-इन खत्म होने के बाद शेयरों की बड़े पैमाने पर बिक्री.

IPO. Image Credit: Canva

FLOP IPOs: साल 2025 में कई नए IPO बाजार में आने की तैयारी में हैं, लेकिन पिछले साल की तेजी के बाद अब निवेशक अलर्ट हो गए हैं. 2024 के साल की टॉप 10 लिस्टिंग्स में से चार बड़ी कंपनियां Hyundai Motor India, Swiggy, NTPC Green Energy, और Ola Electric. अब अपने इश्यू प्राइस से नीचे ट्रेड कर रही हैं. निवेशकों की तरफ से जबरदस्त रिस्पांस और उम्मीदों के बावजूद ये शेयर अभी तक उड़ान नहीं भर पाए. इसके पीछे प्रमुख वजहें हैं. बेहद हाई वैल्यूएशन, एवरेज परफॉर्मेंस और लॉक-इन खत्म होने के बाद शेयरों की बड़े पैमाने पर बिक्री.

Hyundai Motor India

Hyundai Motor India का निवेशकों में अलग ही क्रेज था. इसने 1,960 रुपये पर लिस्टिंग की थी, लेकिन इसके बाद इसमें लगभग 3.87 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. कंपनी की ब्रांड वैल्यू और मिड-साइज कार सेगमेंट में मजबूत पकड़ के बावजूद शेयर स्थिर नहीं रह पाया. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह मानी जा रही है ऊंची कीमत, जिसे बाजार की शुरुआत में मिली जरूरत से ज़्यादा हवा ने और बढ़ा दिया. इसके अलावा, यह IPO पूरी तरह Offer-for-Sale (OFS) था, यानी कंपनी को इससे कोई नया फंड नहीं मिला.

Swiggy

Swiggy भी एक मोस्ट अवेटेड IPO था, लेकिन इसकी लिस्टिंग के बाद से यह अपने इश्यू प्राइस से 20 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. अप्रैल में जैसे ही लॉक-इन पीरियड खत्म हुआ, शेयरों की बाढ़ आ गई. केवल उसी दिन शेयर 6.4 फीसदी गिर गया. करीब 83 फीसदी हिस्सेदारी ट्रेडिंग के लिए खुल गई थी, और कई बड़े निवेशकों ने इससे बाहर निकलने का मौका लिया. जब लिस्टिंग हुई थी, तब कंपनी के ग्रोथ के दावे बहुत मजबूत थे, लेकिन असल में मुनाफे की तस्वीर उतनी अच्छी नहीं निकली.

Ola Electric

Ola Electric ने 76 रुपये प्रति शेयर पर लिस्टिंग की थी, लेकिन जैसे ही लॉक-इन समाप्त हुआ, शेयर 7 फीसदी से ज्यादा गिर गया. कंपनी के खिलाफ नेगेटिव खबरें और ईवी सेक्टर में स्लोडाउन ने निवेशकों का भरोसा कमजोर कर दिया. हालांकि इसे एक समय EV सेगमेंट में लीडर माना जा रहा था, लेकिन उम्मीद और वास्तविकता के बीच की खाई इसमें दिखने लगी है.

NTPC Green Energy

NTPC Green Energy एक PSU कंपनी है, अभी भी अपने इश्यू प्राइस से थोड़ा नीचे ट्रेड कर रहा है. इसे बाकी IPOs की तरह लॉक-इन की मार नहीं झेलनी पड़ी, लेकिन फिर भी यह शेयर कोई खास तेजी नहीं दिखा पाया. इसका कारण यह है कि जब यह लिस्ट हुआ था, तब रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर काफी फोकस में था.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.