राजस्थानी कंपनी ला रही IPO, बनाती है ट्रांसफार्मर, जानें कहा पहुंचा GMP; 20 अगस्त से निवेश का मौका

ट्रांसफार्मर बनाने वाली कंपनी मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज का आईपीओ की प्रक्रिया 20 अगस्त 2025 से शुरू होगी. यह सब्सक्रिप्शन 22 अगस्त तक चलेगा. कंपनी ने अपने शेयर का प्राइस बैंड 533 से 561 रुपए प्रति शेयर तय किया है. IPO में एक लॉट में 26 शेयर होंगे और निवेशक 26 के गुणक में ही आवेदन कर पाएंगे.

IPO Image Credit: Canva/ Money9

Upcoming IPO: ट्रांसफार्मर बनाने वाली कंपनी मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज का आईपीओ की प्रक्रिया 20 अगस्त 2025 से शुरू होगी. यह सब्सक्रिप्शन 22 अगस्त तक चलेगा. कंपनी ने अपने शेयर का प्राइस बैंड 533 से 561 रुपए प्रति शेयर तय किया है. कंपनी इस IPO से 400 करोड़ जुटाएगी. ये सारे पैसे नए शेयर जारी करने से आएंगे. इसमें OFS (Offer For Sale) नहीं होगा, यानी पुराने शेयरधारक अपने शेयर नहीं बेचेंगे.

IPO से आने वाले पैसों का कहां होगा इस्तेमाल?

IPO में एक लॉट में 26 शेयर होंगे और निवेशक 26 के गुणक में ही आवेदन कर पाएंगे. इस इश्यू में 50 फीसदी हिस्सा बड़े संस्थागत निवेशकों के लिए, 35 फीसदी आम निवेशकों के लिए और 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित रहेगा. IPO से जुड़ी जरूरी तारीखों की बात करें तो 25 अगस्त को अलॉटमेंट होगा, 26 अगस्त को रिफंड और शेयर डीमैट खाते में आएंगे, और 28 अगस्त को शेयर मार्केट में लिस्टिंग होगी. इस इश्यू का लीड मैनेजर Systematix Corporate Services है, जबकि रजिस्ट्रार Bigshare Services Pvt Ltd है.

ये प्रोडक्ट्स है शामिल

मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज ट्रांसफार्मर और उसके पुर्जो के निर्माण में एक्सपर्ट है. इसके प्रोडक्ट्स में ट्रांसफार्मर लेमिनेशन, अमॉर्फस कोर, CRGO स्लिट कॉइल, कॉइल और कोर असेंबली, ऑयल-इमर्स्ड सर्किट ब्रेकर और वाउंड व टोरोइडल कोर शामिल हैं. कंपनी सिंगल-फेज 5 KVA से लेकर थ्री-फेज 10 MVA तक के ट्रांसफार्मर बनाती है और साथ ही EPC सेवाएं भी देती है, जिसमें इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन की डिजाइनिंग, उपकरण उपलब्ध कराना और निर्माण शामिल है.

इतना हुआ मुनाफा

वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का मुनाफा 125.88 फीसदी बढ़कर 47.3 करोड़ रुपए हो गया, जबकि पिछले साल यह 20.94 करोड़ रुपए था. राजस्व भी 22.23 फीसदी बढ़कर 549.42 करोड़ रुपए पहुंच गया. कंपनी के अच्छे वित्तीय प्रदर्शन और पावर इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में काम करने के कारण, यह IPO निवेशकों के लिए आकर्षक हो सकता है.

डेटा सोर्स: BSEChittorgarh, Investor Gain

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

ये भी पढ़े: NSDL ने सबकी भरी झोली, अब अनलिस्टेड मार्केट के निवेशक भी मुनाफे में, जानें कितना हुआ फायदा

Latest Stories

सब्सक्रिप्शन से पहले ही ग्रे मार्केट में धमाल! पटेल रिटेल, विक्रम सोलर, श्रीजी शिपिंग और जेम अरोमैटिक्स किसके GMP में ज्यादा दम?

NSDL और HBD फाइनेंशियल के बाद अनलिस्टेड बाजार में अब इस इश्यू का धमाल, ₹2150 करोड़ का IPO करेगा कमाल?

साउथ की पॉपुलर रिटेल चेन लाएगी IPO, जुटाएगी 1500 करोड़ रुपये; मुनाफे में खेलती है कंपनी

159.88 गुना सब्सक्राइब होने के बाद लुढ़कने लगा इस IPO का GMP, थमने लगी हैं निवेशकों की धड़कनें; क्या आपका भी लगा है दांव?

ऑस्ट्रेलिया से अमेरिका तक फैला कारोबार, 19 को खुल रहा 451 करोड़ का IPO, SBI Securities ने किया रिव्यू

ट्रांसफॉर्मर पार्ट्स बनाने वाली कंपनी ला रही 400 करोड़ का IPO, प्राइस बैंड तय, जानें कितने शेयरों के लिए लगा सकेंगे बोली