सब्सक्रिप्शन से पहले ही ग्रे मार्केट में धमाल! पटेल रिटेल, विक्रम सोलर, श्रीजी शिपिंग और जेम अरोमैटिक्स किसके GMP में ज्यादा दम?

Patel Retail, Vikram Solar, Shreeji Shipping और Gem Aromatics के IPO 19–21 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे. इनका इश्यू साइज 242 करोड़ से 2,079 करोड़ तक है. जानिए चारों कंपनियों का बिजनेस, प्राइस बैंड, लिस्टिंग डेट और प्रमुख फाइनेंशियल रेश्यो की तुलना. इसके साथ कौन GMP की रेस में सबसे आगे है.

चारों आईपीओ के लिए 19 अगस्त से खुलेगा सब्सक्रिप्शन Image Credit: money9live/CanvaAI

Top Upcoming IPO`s: निवेशकों के लिए अगस्त का तीसरा सप्ताह IPO बाजार में जोरदार हलचल वाला रहने वाला है. क्योंकि 19 से 21 अगस्त के बीच चार कंपनियों Patel Retail, Vikram Solar, Shreeji Shipping Global और Gem Aromatics के पब्लिक इश्यू के लिए सब्सक्रिप्शन होना है. चारों कंपनियां अलग-अलग सेक्टर से हैं और अपने-अपने बिजनेस मॉडल और फाइनेंशियल्स के आधार पर निवेशकों को आकर्षित कर रही हैं.

Patel Retail IPO

टियर-III व उपनगरीय इलाकों में Patel’s R Mart ब्रांड से सुपरमार्केट चलाने वाली यह कंपनी 242.76 करोड़ का IPO ला रही है. इसमें 217.21 करोड़ का फ्रेश इश्यू और 25.55 करोड़ का OFS शामिल है. प्राइस बैंड 237–255 रुपये का है.

Vikram Solar IPO

यह कंपनी सोलर PV मॉड्यूल और EPC का काम कर रही है. 2,079.37 करोड़ का IPO ला रही है. इसमें 1,500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा और 579.37 करोड़ OFS होगा. प्राइस बैंड 315 से 332 रुपये रखा गया है.

Shreeji Shipping Global IPO

ड्राई-बल्क कार्गो में काम करने वाली यह शिपिंग और लॉजिस्टिक्स कंपनी 410.71 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू ला रही है. इसका प्राइस बैंड 240 से 252 रुपये है.

Gem Aromatics IPO

एसेंशियल ऑयल्स और स्पेशलिटी इंग्रीडिएंट्स बनाने वाली यह कंपनी 451 करोड़ का IPO ला रही है, जिसमें 175 करोड़ का फ्रेश इश्यू और 276.25 करोड़ का OFS शामिल है. इसका प्राइस बैंड 309 से 325 रुपये रखा गया है.

किसके GMP में ज्यादा दम?

GMP के लिहाज से देखा जाए तो विक्रम सोलर फिलहाल सबसे आगे है. इस कंपनी का इश्यू सबसे बड़ा है. इसके अलावा इसमें बड़ा हिस्सा OFS का है. इसके बाद भी ग्रे मार्केट में सब्क्रिप्शन खुलने से पहले सबसे ज्यादा मांग इसके शेयर की नजर आ रही है. हालांकि, चारों के GMP में इतना ज्यादा फर्क नहीं है कि किसी एक को निर्णायक रूप से आगे कहा जा सके.

कंपनी का नामIPO साइजप्राइस बैंडGMP (%)
Patel Retail₹242.76 Cr₹237 – ₹25534 (13.33%)
Vikram Solar₹2,079.37 Cr₹315 – ₹33257 (17.17%)
Shreeji Shipping₹410.71 Cr₹240 – ₹25229 (11.51%)
Gem Aromatics₹451 Cr₹309 – ₹32535 (10.77%)

वित्तीय मोर्चे पर क्या है चारों का हाल?

IPO की लाइन-अप में फाइनेंशियल के लिहाज से Vikram Solar सबसे दमदार दिख रहा है. FY25 में कंपनी ने 3,400 करोड़ से ज्यादा की आय 24% ROCE और मात्र 0.19 डेट टू इक्विटी रेश्यो के बढ़िया वित्तीय प्रदर्शन किया है. वहीं, Shreeji Shipping भी करीब 23% PAT मार्जिन और 28% ROCE के दम पर औसत से बेहतर है. हालांकि इसका 0.75 डेट टू इक्विटी रेश्यो थोड़ा ज्यादा है. वहीं, Gem Aromatics 10.6% PAT मार्जिन, 16% ROCE और 0.78 डेट टू इक्विटी के साथ औसत से ऊपर है. वहीं, Patel Retail ने 549 करोड़ की FY25 आय के साथ ग्रोथ के संकेत दिए हैं, लेकिन, प्रॉफिट मार्जिन और रिटर्न रेश्यो औसत हैं और डेट टू इक्विटी रेश्य चिंताजनक है.

कंपनीFY25 रेवेन्यूPAT मार्जिन (%)ROCE (%)Debt to Equity Ratio
Vikram Solar₹3,423.54.08%24.49%0.19
Shreeji Shipping₹607.623.24%28.09%0.75
Gem Aromatics₹505–50610.6%16.02%0.78
Patel Retail₹549.44.3%14.4%1.34 

यह भी पढ़ें: Vikram Solar IPO: 19 Aug से खुलेगा 2,079 करोड़ का इश्यू, जानें कितने प्रॉफिट में कंपनी, क्यों जुटा रही पैसे?

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.


Latest Stories