JSW Cement IPO की आ गई तारीख! इस दिन खुलेगा ₹4,000 करोड़ का इश्यू; रिटेल निवेशकों को मिलेगा 35% हिस्सा

JSW Cement 7 अगस्त से अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही है, जिसमें कंपनी 4,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इससे कंपनी नागौर में नया सीमेंट प्लांट बनाएगी, कर्ज चुकाएगी और कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करेगी. IPO का 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित है.

JSW Cement आईपीओ की तारीख Image Credit: @canva/money9live

JSW Cement IPO Date and Issue Size: प्राइमरी मार्केट के बाजार की हरियाली थमने का नाम नहीं ले रही है. किसी न किसी कंपनी का इश्यू या तो खुलने वाला होता है या बंद होने वाला होता है. उसी कड़ी में ग्रीन सीमेंट बनाने वाली कंपनी JSW Cement 7 अगस्त, 2025 को अपना IPO खोल सकती है. Fortune India की रिपोर्ट के मुताबिक, यह IPO 11 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. कंपनी का उद्देश्य इस इश्यू के माध्यम से 4,000 करोड़ रुपये जुटाने का है.

कैसे डिस्ट्रिब्यूट होगी IPO की राशि?

IPO की राशि दो हिस्सों में बांटी जाएगी जिसमें 2,000 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 2,000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा जिसमें मौजूदा निवेशक शेयर बेचेंगे. इस पब्लिक इश्यू में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए, 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) के लिए और 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित रखा गया है. कंपनी को इस आईपीओ के लिए जनवरी 2025 में सेबी से मंजूरी मिल चुकी है.

कहां होगा फंड का इस्तेमाल?

IPO से प्राप्त राशि का इस्तेमाल राजस्थान के नागौर जिले में प्रस्तावित नए सीमेंट प्लांट की स्थापना, पुराने कर्ज को चुकाने और दूसरे सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों के लिए किया जाएगा. यह कदम JSW Cement की लंबे समय तक चलने वाले डेवलपमेंट रणनीति का हिस्सा है, जो भारत के बढ़ते औद्योगिक ढांचे और सीमेंट की मांग का फायदा उठाना चाहती है. JSW Cement, JSW Group का हिस्सा है और यह ग्रीन सीमेंट प्रोडक्शन के निर्माण में विशेष ध्यान देती है. इसमें ब्लेंडेड सीमेंट, पोर्टलैंड कंपोजिट सीमेंट, GGBS (ग्राउंड ग्रेन्यूलेटेड ब्लास्ट फर्नेस स्लैग) जैसे पर्यावरण-अनुकूल प्रोडक्ट शामिल हैं. कंपनी ऑर्डिनरी पोर्टलैंड सीमेंट (OPC), क्लिंकर, रेडी-मिक्स कंक्रीट (RMC), निर्माण रसायन, वॉटरप्रूफिंग कंपाउंड जैसे प्रोडक्ट्स भी बनाती है.

कैसी है वित्तीय स्थिति?

भारत में FY25 से FY29 के बीच सीमेंट की मांग 6.5 फीसदी से 7.5 फीसदी की CAGR से बढ़ने का अनुमान है. वहीं RMC बिजनेस 10 फीसदी से 12 फीसदी की CAGR से बढ़ रहा है, जिससे JSW Cement के प्रोडक्ट्स की मांग और बढ़ेगी. FY24 में कंपनी की ऑपरेशनल आय 6,028 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 5,837 करोड़ रुपये थी. हालांकि, इस दौरान नेट प्रॉफिट 104 करोड़ रुपये से घटकर 62 करोड़ रुपये हो गया. इस आईपीओ के लिए JM Financial, Axis Capital, Citigroup और Kotak Investment Banking को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है.

ये भी पढ़ें- SEBI से 1 और IPO को ग्रीन सिग्नल, 17 देशों में फैला हैं कारोबार, 700 करोड़ है साइज