SEBI से 1 और IPO को ग्रीन सिग्नल, 17 देशों में फैला हैं कारोबार, 700 करोड़ है साइज
Excelsoft Technologies को SEBI से 700 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मंजूरी मिल गई है. एक्सेलसॉफ्ट इस पैसे का इस्तेमाल कई कामों के लिए करेगी. सबसे पहले, यह मैसूर में नई जमीन खरीदकर इमारत बनाएगी. साथ ही, अपनी मौजूदा इमारत में बिजली और अन्य सिस्टम को बेहतर करेगी. कंपनी अपनी आईटी तकनीक को भी अपग्रेड करेगी और बाकी पैसे का इस्तेमाल सामान्य कामकाज के लिए होगा.

Excelsoft Technologies को SEBI से 700 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मंजूरी मिल गई है. यह कंपनी एक सॉफ्टवेयर सर्विस (SaaS) कंपनी है. इसका मुख्यालय कर्नाटक में है. इस IPO में 210 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे और 490 करोड़ रुपये के शेयर कंपनी के मालिक बेचेंगे. कंपनी ने फरवरी में अपने IPO के लिए आवेदन किया था और 21 जुलाई को सेबी से मंजूरी मिली. सेबी की मंजूरी का मतलब है कि कंपनी अब अपने शेयर बाजार में बेच सकती है.
इन कामों में करेगी पैसों का इस्तेमाल
एक्सेलसॉफ्ट इस पैसे का इस्तेमाल कई कामों के लिए करेगी. सबसे पहले, यह मैसूर में नई जमीन खरीदकर इमारत बनाएगी. साथ ही, अपनी मौजूदा इमारत में बिजली और अन्य सिस्टम को बेहतर करेगी. कंपनी अपनी आईटी तकनीक को भी अपग्रेड करेगी और बाकी पैसे का इस्तेमाल सामान्य कामकाज के लिए होगा.
एक्सेलसॉफ्ट को इस क्षेत्र में 20 साल से ज्यादा का अनुभव है. यह दुनिया भर के बड़े क्लाइंट्स के लिए तकनीकी समाधान देती है. 31 दिसंबर 2024 तक, इसके 71 क्लाइंट 17 देशों में हैं, जैसे अमेरिका, ब्रिटेन, भारत, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, जापान, मलेशिया, सऊदी अरब, यूएई और कनाडा. इसके कुछ बड़े क्लाइंट हैं- पियर्सन एजुकेशन, AQA एजुकेशन, कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, और ब्रिघम यंग यूनिवर्सिटी.
तेजी से बढ़ रहा है बाजार
वित्तीय स्थिति की बात करें तो 2024 में कंपनी ने 198.3 करोड़ रुपये की कमाई की और 12.75 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. एक रिपोर्ट के अनुसार, सॉफ्टवेयर सर्विस (SaaS) का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. इसमें वर्टिकल SaaS, यानी खास उद्योगों के लिए बनाए गए सॉफ्टवेयर और भी तेजी से बढ़ रहा है. अनुमान है कि 2030 तक वर्टिकल SaaS, बाजार का लगभग 50 फीसदी हिस्सा होगा.
आनंद राठी एडवाइजर्स कर रहे मैनेजमेंट
इस IPO का मैनेजमेंट आनंद राठी एडवाइजर्स कर रहे हैं. कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे. एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज शिक्षा और मूल्यांकन के लिए सॉफ्टवेयर बनाती है. अब यह शेयर बाजार में 700 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. इस पैसे से कंपनी अपनी सुविधाओं को बेहतर करेगी और कारोबार को बढ़ाएगी. इसका अनुभव, बड़े क्लाइंट्स और मजबूत वित्तीय स्थिति इसे बाजार में मजबूत बनाती है.
ये भी पढ़े: इन 5 स्टॉक्स के PEG रेशियो दमदार, कीमत 200 से कम; 5 साल में दिया 3000% तक का रिटर्न
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

NSE IPO की राह हुई आसान, SEBI के साथ 40.35 करोड़ में सेटल किया इंस्पेक्शन केस, जानें आगे क्या?

M&B Engineering IPO आखिरी दिन 36.22 गुना सब्सक्राइब, जानें आपको मिलने का कितना चांस; ये है नफा-नुकसान का पूरा गणित

Sri Lotus Developers IPO: 74 गुना सब्सक्राइब, GMP भी धुआंधार, रिटेल कैटेगरी में 100 में से सिर्फ इतने लोगों को मिलेगा शेयर
