एक के बाद एक ग्रीन एनर्जी कंपनी में निवेश का मिलेगा मौका, 3000 करोड़ के इस IPO से होगी शुरुआत
Juniper Green Energy अपने 3,000 करोड़ रुपये के आईपीओ से विस्तार करने और अपने सोलर, विंड और हाइब्रिड प्रोजेक्ट्स को बढ़ाने की तैयारी में है. कंपनी के पास पहले से ही 3.8 गीगावॉट के प्रोजेक्ट्स हैं और आगे की ग्रोथ के लिए आईपीओ को एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देख रही है.

Juniper Green Energy IPO: गुरुग्राम की क्लीन एनर्जी कंपनी जूनिपर ग्रीन एनर्जी 2025 के मध्य तक 3,000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की योजना बना रही है. कंपनी इन पैसों का इस्तेमाल अपनी सोलर, विंड और हाइब्रिड प्रोजेक्ट्स में निवेश कर 6 गीगावॉट क्षमता हासिल करने के लिए करेगी.
IPO की तैयारी
जूनिपर ग्रीन एनर्जी को सिंगापुर स्थित निवेश फर्म एटी कैपिटल (AT Capital) और डच एनर्जी और कमोडिटी ट्रेडिंग कंपनी Vitol की बैकिंग है. कंपनी ने ICICI सिक्योरिटीज, जेएम फाइनेंशियल और एचएसबीसी को अपने 3,000 करोड़ रुपये के आईपीओ को लाने के लिए नियुक्त किया है.
क्या करती है कंपनी
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के पास 1 गीगावॉट की ऑपरेशनल क्षमता है. 3 गीगावॉट के प्रोजेक्ट्स हैं और 6 गीगावॉट के प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं. जूनिपर ग्रीन एनर्जी का प्रमोटर जूनिपर रिन्यूएबल होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड (JRHPL) है, जो भारत में रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट पर काम करता है. JRHPL की 75% ओनरशिप AT होल्डिंग्स (सिंगापुर के एनआरआई बिजनेसमैन अरविंद टिकू के फैमिली ऑफिस) के पास है और 25% हिस्सेदारी विटोल एनर्जी के पास है.
जूनिपर ग्रीन एनर्जी की नई डील
ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर 2024 में, जूनिपर ग्रीन एनर्जी ने 1 गीगावॉट के सोलर मॉड्यूल की खरीद के लिए फर्स्ट सोलर के साथ एक समझौता किया है. कंपनी इन सोलर मॉड्यूल्स का उपयोग राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में अपने प्रोजेक्ट्स के लिए करेगी.
2025 में और भी आएंगे ग्रीन एनर्जी IPO
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में, जूनिपर ग्रीन एनर्जी के अलावा, कम से कम आधा दर्जन अन्य रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियां भी अपने आईपीओ लाने की योजना बना रही हैं.
कंटिनम ग्रीन एनर्जी (Continuum Green Energy): 3.5 गीगावॉट क्षमता वाली इस कंपनी ने SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है. मार्च 2025 तक 3,650 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा गया है.
अपोलो ग्रीन एनर्जी (Apollo Green Energy): अपोलो इंटरनेशनल ग्रुप की रिन्यूएबल एनर्जी ब्रांच जो 2025 की अंतिम तिमाही में अपना आईपीओ लाने की योजना बना रही है.
NHPC रिन्यूएबल एनर्जी (NHPC Renewable Energy): भारत की सबसे बड़ी हाइड्रोपावर कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड की सहायक कंपनी. 2025 में यह आईपीओ लाने की योजना बना रही है.
एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी (SJVN Green Energy): सरकारी मिनी रत्न कंपनी SJVN की सहायक कंपनी है. इसके 2025 में आईपीओ लाने की संभावना है.
एनएलसी इंडिया ग्रीन एनर्जी (NLC India Green Energy): कोयला मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली नवरत्न पीएसयू NLC इंडिया की सहायक कंपनी. यह 2025 में आईपीओ लाने की योजना बना रही है.
Latest Stories

Virtual Galaxy IPO: 231 गुना तूफानी सब्सक्रिप्शन, GMP भी ताबड़तोड़, मिल सकता है तगड़ा लिस्टिंग गेन

आज से खुल रहा इस फार्मा कंपनी का IPO, 29.46 लाख इक्विटी शेयरों का है फ्रेश इश्यू, जानें GMP में कितना दम

IPO Alert: ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के आईपीओ को सेबी की मंजूरी, ओएफएस के साथ जारी होंगे फ्रेश शेयर
